ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 11 March 2018

अंधेरे में बिना मुंडेर के कुएं में ट्रैक्टर सहित गिरा ड्राइवर, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 




सड़क निर्माण में लगा एक ट्रैक्टर शनिवार रात अंधेरे में बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया। घटना में ड्राइवर की मौत हो गई। रात में कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने कुएं में झांककर भी देखा, लेकिन कुछ दिखाई नहीं दिया। ड्राइवर का शव रातभर कुएं में पड़ा रहा। रविवार सुबह पुलिस ने कंपनी की जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और शव कुएं से निकाला। 
दामजीपुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मरम्मत का कार्य आरएसके कंपनी करती है। इस कंपनी में लगे ट्रैक्टर को पंडाझिरी निवासी वीरेंद्र पिता ओझा उइके (25) ड्राइवर था। शनिवार रात करीब 9 बजे वह कंपनी के कैंप से डीजल लेकर निकला था। सुबह कंपनी के ठेकेदार और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया। पुलिस ने कंपनी के दूसरे कर्मचारियों के बयान लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

www.graminmedia.com

मुलताई में फिर हुई चोरी, बैतूल रोड का मामला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


सुबह लोगों ने दुकान का शटर खुला देखा तो चोरी का पता चला 

नगर में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर सूने मकानों के साथ दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। शनिवार रात को चोरों ने बैतूल रोड क्षेत्र में मेनरोड के किनारे स्थित पतंजलि स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान संचालक प्रियेश धोटे ने बताया रात को दुकान की शटर में दो ताले लगाकर अपने गांव दतोरा चला गया था। सुबह मार्ग से घूमने वालों ने मोबाइल पर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला हुआ है। सूचना पर वह दुकान पर पहुंचे। दुकान के शटर में लगे दो ताले टूटे पड़े थे और शटर पूरा खुला हुआ था। काउंटर का ड्राज शोकेस पर रखा हुआ था। ड्राज में रखे 6 हजार रुपए नदारद थे। प्रियेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रियेश ने बताया दुकान का किराया देने और सामग्री खरीदने के लिए रुपए रखे हुए थे। लगातार हो रही चोरी की घटना से नगरवासियों में रोष है। लोगों का कहना है पुलिस गश्त करने की बात कहती है लेकिन चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। चोरों का पता लगाकर कार्रवाई की जाना चाहिए। 




www.graminmedia.com

फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले साइकिल स्टोर संचालक की अलमारी में मिला सुसाइड नोट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

फव्वारा चौक पर साइकिल स्टोर संचालित करने वाले विवेकानंद वार्ड निवासी जितेश साहू ने 27 फरवरी की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रविवार को मृतक जितेश की पत्नी दीपिका उर्फ जयश्री कमरे में रखी अलमारी की सफाई करने गई थी। सफाई के दौरान दीपिका को पति के लिखे तीन पत्र मिले। तीनों पत्रों में रुपयों के लेनदेन और तीन लोगों के नाम लिखे हैं। मृतक जितेश साहू के परिजनों ने इस संबंध में एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला को जानकारी दी। पुलिस ने तीनों पत्र जब्त कर लिए हैं। एसडीओपी ने बताया प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई करणसिंह को पत्र जब्त कर विधिसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

1बुरे समय में आपकी मदद की, भविष्य में कोई किसी की मदद नहीं करेगा..... 





फारूख के नाम से मिले पत्र में उल्लेख किया है मैंने बुरे समय में आपकी मदद की थी। निवेदन है मेरे नाम से जो पैसे आप को दिलाए हैं कम से कम वह तो दे दो। ब्याज का पैसा तो मैं दे चुका हूं। भविष्य में कोई भी किसी की मदद नहीं करेगा। आपने मेरे पैर पड़े थे न। आप मुझे फंसाकर खुद अपने कर्ज से मुक्त हो गए। रुपए लेना है 27 हजार। 



दूसरा पत्र 


आप मतलबी निकले, मैने गहने गिरवी रखकर तुमको रुपए दिए थे 
प्रेम के नाम से मिले पत्र में लिखा है भाई आपने हमारे भरोसे की कीमत नहीं की। मेरे 1.25 लाख नहीं दे रहे। आज हम जो करने जा रहे हैं इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार हो। मैंने गहने गिरवी रख आपको पैसे दिए। आपके आंसू देखकर दया आ गई थी। 3 साल बाद भी आप पैसे नहीं दे रहे हो, इसलिए यह कदम उठाना पड़ रहा है। मेरे मरने के बाद यह पैसा मेरे घर वालों को दे देना। पुलिस प्रशासन से निवेदन है इस बात पर थोड़ा समय निकालकर मेरे बच्चों के लिए ऐसा कुछ करें कि आप पर सारी दुनिया गर्व करे। 


तीसरा पत्र


अल्लाह को मानता होगा तो मेरे मरने के बाद ही सही रुपए मेरे घर पर दे देना.... 

वाजिद चौहान के नाम से मिले पत्र में उल्लेख किया है, भाई आपके ऊपर भरोसा करना भूल हो गई। मैं आपके जैसा .... नहीं बन सकता। आपने दोस्ती करके दगा किया है। आपको रुपए दिलाए, आज तक उसका ब्याज भरते आ रहा हूं। कम से कम अल्लाह को मानता होगा तो मेरे बाद ही सही कम से कम 3, 80, 000 रुपए तू मेरे घर पर दे देना। इससे ज्यादा का ब्याज मैं भर चुका हूं। इसको तो जेल में डाल देना, जमानत भी नहीं होने देना, इस बात का ध्यान रखना पुलिस से निवेदन करता हूं। 


www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें