ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 9 January 2019

9 दिन में तीन युवतियां लापता, गुमशुदगी दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


शाहपुर| बीते 9 दिनों में क्षेत्र से तीन युवतियां लापता हो गई है। पुलिस युवतियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मालीसिलपटी की एक युवती 8 जनवरी की रात 8 बजे अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। पुलिस ने 9 जनवरी को गुम इंसान कायम किया। कोयलाझिर की एक युवती 8 जनवरी को कहीं चली गई। वापस नहीं लौटने पर मां ने 9 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके अलावा 1 जनवरी से पावरझंडा से लापता युवती की गुमशुदगी पुलिस ने बुधवार काे दर्ज की। 



 www.graminmedia.com

विधान सभा चुनाव जीतने का फंडा बन गई थी संबल योजना का पोर्टल बंद है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
मध्य्प्रदेश की भाजपा सरकार  आनफानन में पागलो का भी कार्ड जारी किए थे आधी से अधिक आबादी मजदूर बना दी थी। 




जनकल्याणकारी योजना जो कि भाजापा सरकार ने चुनाव के अंतिम दिनों में चुनाव जितने के लिए आनन फांनन में लाई थी। ग्रामीण मीडिया ने अध्ययन में पाया था कि वास्तविक श्रमिकों और पात्र हीत ग्राहीओ के लिए बहुत अच्छी थी, पर सरकार ने जानते हुए बड़ी संख्या में खुद मुख्य मंत्री की फोटो लगा करके स्वयं और चुनाव जितने को जरिया बनाया। मुलताई में पागल और करोड़ पातियो के भी कार्ड जारी हुए। किसी को कोई लाभ नहीं मिला। कार्ड छपाई,वितरण, प्रचार-प्रचार में ही खजाना खाली हो गया। सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस की सरकार ने आगामी आदेश तक पोर्टल संबल का आगामी आदेश तक बंद कर दिया है। योजना बहुत अच्छी है लेकिन सही श्रमिकों के लिए। फर्जी के नाम हटाए स्व घोषणा पत्र की जांच करे। अपात्रो कोप रद्द और सजा दे , सही हीतग्राह्यो को लाभ।
 www.graminmedia.com

भोपाल में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को

ग्रामीण मीडिया संवाददाता    

 बैतूल 21 दिसंबर 2018
उप संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी वासेवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी व मध्यप्रदेश रोज सोसायटी भोपाल द्वारा 12 एवं 13 जनवरी 2019 को शासकीय गुलाब उद्यान लिंक रोड नंबर-1 भोपाल में 38वीं अखिल भारतीय वार्षिक गुलाब प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। 
उपसंचालक ने बताया कि प्रतियोगिता संपूर्ण भारत के समस्त गुलाब पुष्प प्रदर्शकों के लिए खुली है। प्रतियोगिता में गुलाब के वर्गों जैसे मिनीएचर, बड़े गुलाब, कटे गुलाब तथा कली की विभिन्न किस्में प्रदर्शित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में व्यक्तिगत, शासकीय/अद्र्धशासकीय संस्थाएं, फैक्ट्री व व्यावसायिक उत्पादक प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। प्रदर्शनी में गमले में रोपित गुलाब तथा कटे पुष्प-गुलाब, सेवंती, ग्लोडियोली, रजनीगंधा, गेंदा/गेंदी, संकर गेंदा, डहेलिया, जरबेरा एवं अन्य उत्कृष्ट पुष्पों को प्रदर्शित कर सकेंगे। 
उन्होंने बताया कि बागवानी का शौक रखने वाले समस्त पुष्प उत्पादक गुलाब प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु उत्कृष्ट पुष्प प्रादर्शों का रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी 2019 को दोपहर 2 बजे से लेकर 12 जनवरी 2019 को दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं तथा जो किसान स्वयं भोपाल न जाकर विभाग के माध्यम से पुष्प का प्रादर्श प्रदर्शनी में प्रस्तुत करवाना चाहते हैं, वे 11 जनवरी को सायं 5 बजे के पूर्व कंपनी गार्डन बैतूल स्थित उद्यानिकी विभाग के जिला कार्यालय में आकर पुष्प के प्रादर्श जमा कर सकते हैं, जिससे संबंधित के प्रादर्श समय पर आयोजन स्थल पर भेजे जा सके।
प्रदर्शनी में भाग लेने वाले उत्कृष्ट पुष्प विजेताओं को किंग, क्वीन, प्रिंस तथा प्रिंसेस चैम्पियन ट्रॉफी से पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी वर्गों के लिए उक्त गुलाब पुष्प प्रदर्शनी में 46 पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। 
 www.graminmedia.com

बाल श्रवण योजना के प्रकरण संभाग नहीं जिलों में होंगे स्वीकृत एवं मीजल्स और रूबेला का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

बैतूल, 09 जनवरी2019
बाल श्रवण योजना के प्रकरण अब जिला स्तर पर ही स्वीकृत होंगे। योजनान्तर्गत एक माह के स्थान पर 15 दिन में इलाज शुरू होगा। श्रवण बाधित बच्चों का 6 लाख 50 हजार रूपये के खर्चे पर कॉकलियर इम्प्लान्ट करवाया जाता है। योजना का सरलीकरण कर त्वरित लाभ देने ओर अनावश्यक औपचारिकताओं को दूर करने के लियें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने योजना के सरलीकरण के आदेश तत्काल जारी करने के निर्देश दिये हैं।
मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान श्रवण-बाधित बच्चों को कॉकलियर इम्प्लान्ट के लिये चिन्हित किया जाता है। इन बच्चों का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रीवा, इंदौर, जबलपुर एवं शासकीय जिला चिकित्सालय जबलपुर तथा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थानों में इम्प्लांट करवाया जाता है। कॉकलियर इम्प्लांट की पैकेज राशि 6 लाख 50 हजार रुपये है, जिसमें राशि 5 लाख 20 हजार रुपये राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्रदाय की जाती है। शेष 2 हजार रुपये प्रकरण स्वीकृति के समय मरीज को चिकित्सालय आने-जाने के लिये दी जाती है। एक लाख 28 हजार रुपये इम्प्लांट के बाद स्पीच-थेरेपी के लिये राज्य शासन द्वारा बाल श्रवण योजना में दिये जाते हैं।
योजना में अभी प्रकरण को जिला स्तर से स्वीकृति के लिये संभाग स्तर पर तकनीकी समिति को भेजा जाता है। तकनीकी समिति में ई.एन.टी. विशेषज्ञ/विभागाध्यक्ष चिकित्सा महाविद्यालय ई.एन.टी. विभाग क्षेत्रीय संचालक, उप संचालक संभागीय कार्यालय द्वारा प्रकरण की स्वीकृति प्रदान की जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित चिकित्सालय को कॉकलियर इम्प्लांट के लिये स्वीकृति जारी की जाती है। इसमें समय अधिक लगता है। मंत्री श्री सिलावट ने अनावश्यक समय को कम करने के लिये निर्णय लिया गया है कि बाल श्रवण उपचार योजना के प्रकरणों को अब जिला स्तर पर ही तकनीकी समिति नाक, कान, गला विशेषज्ञ के अभिमत के बाद प्रकरण की स्वीकृति जारी करेगी। इससे बाल श्रवण योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से होगा तथा श्रवण बाधित बच्चों को त्वरित उपचार मिलेगा 
मीजल्स और रूबेला का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के बच्चों को खसरा और रूबेला रोग से मुक्त करने के लिए मीजल्स और रूबैला का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान 15 जनवरी 2019 से सम्पूर्ण जिले में आयोजित किया जायेगा।
यह एक विशाल अभियान है जिसमें हमें शत् प्रतिशत लक्ष्य उपलब्ध कर हर बच्चे को इसका लाभ पहुंचाना है। यह राष्ट्र हित का कार्य है, डॉ. शर्मा ने सभी अभिभावकों से अपील है कि वे इस अभियान में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करें।  
एवंइस अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा, भले ही पहले उन्हें एम.आर./एम.एम.आर. का टीका पूर्व में दिया जा चुका हो। इसे सभी स्कूलों, सामुदायिक सत्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया जाएगा। किसी बच्चे को एम.आर./एम.एम.आर. का टीका पहले से लगाया जा चुका हो तो उसे भी यह टीका जरूर लगवाएं। खसरा-रूबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते। बच्चों को यह टीका एक प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगाया जाएगा।  इसका मूल कारण है कि खसरा रोग का सफाया करना तथा रूबैला को नियंत्रित करना। खसरा एक जानलेवा रोग है जो कि वायरस द्वारा फैलता है। बच्चों में खसरे के कारण विकलांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है। रूबैला एक संक्रामक रोग है जो वायरस द्वारा फैलता है। इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते हैं। यह लडक़े या लडक़ी- दोनों को संक्रमित कर सकता है। यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरूआती चरण में इससे संक्रमित हो जाए तो कंजेनिटल रूबैला सिंड्रोम (सी.आर.एस.) हो सकता है जो कि उसके भ्रूण तथा नवजात शिशु के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
 www.graminmedia.com
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें