ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Friday, 13 July 2018

आठनेर लूट में 40, पथराव पर 16 व सिपाही से मारपीट के आरोप में 19 पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता आठनेर 

 चार दिनों से लापता कॉलेज छात्र सुमित लहरपुरे का ताप्ती घाट में शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने गुरुवार को शराब दुकान में आग लगाकर तोड़फोड़ कर पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने शराब दुकान में लूट करने पर 40, एसडीओपी पर पथराव में 16 तथा सिपाही के साथ मारपीट करने वाले 19 लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं आठ लोगों को गिरफ्तार कर भैंसदेही न्यायालय में पेश किया। मृतक सुमित के शरीर पर गहरे घाव होने पर पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार को नगर में शांति रही, लेकिन धारा 144 को नहीं हटाया। 
एसडीओपी पीएस ठाकुर ने बताया पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार शहर में तोड़फोड़, लूटपाट के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। अभी और भी कार्रवाई होगी। सुमित की हत्या के मामले में पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह को पकड़ा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात को ही पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन इसका खुलासा नहीं किया है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी। 
आठनेर में शराब दुकान में तोड़फोड़, लूट, एसडीओपी पर पथराव तथा सिपाही से मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। लूट पर 40, एसडीओपी पर पथराव पर 16 तथा सिपाही से मारपीट करने वाले 19 पर केस दर्ज किया है। हत्या के मामले की जांच की जा रही है। डीआर तेनीवार, एसपी, बैतूल 
आठनेर में शराब दुकान में तोड़फोड़, लूट, एसडीओपी पर पथराव तथा सिपाही से मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। लूट पर 40, एसडीओपी पर पथराव पर 16 तथा सिपाही से मारपीट करने वाले 19 पर केस दर्ज किया है। हत्या के मामले की जांच की जा रही है। डीआर तेनीवार, एसपी, बैतूल 

 www.graminmedia.com

सेवानिवृत्त व्याख्याता आरके वर्मा की हत्या का मामला: बड़े बेटे के खिलाफ केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पिता ने बड़े बेटे को दवा खाने कहा, तो नाराज बेटे ने चाकू घोंपकर की थी हत्या 



मुलताई  तिलक वार्ड निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता आरके वर्मा का कातिल उनका बड़ा बेटा आनंद ही निकला। बार-बार दवा खाने का कहने से नाराज बेटे आनंद ने पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर शव को कमरे में रखे दीवान में छिपा दिया था। आरके वर्मा के बड़े बेटे आनंद का कुछ महीनों से भोपाल के मनोचिकित्सक के पास उपचार चल रहा था। आनंद डॉक्टर द्वारा दी दवा का समय पर सेवन नहीं करता था। इस बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच अक्सर कहा-सुनी होती थी। 
7 जुलाई की सुबह भी आरके वर्मा और आनंद के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान आनंद ने गुस्से में पिता आरके वर्मा के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद आनंद ने पेट से निकलते खून को रोकने के लिए कपड़ा बांधा और और शव को दीवान के अंदर डाल दिया। कमरे को व्यवस्थित कर दोपहर 2 बजे घर से स्कूटी लेकर चला गया। तीन दिनों तक आनंद लापता रहा। इस दौरान आरके वर्मा का भी कोई पता नहीं चला। 


घर  से निकलते समय छोटे भाई ने देखे थे खून की छींटे 
आनंद ने पिता की हत्या सुबह करीब 11 बजे की थी। इसके बाद कमरे के फर्श पर बिखरे खून और कपड़ों को साफ किया। डेढ़ से दो बजे के दरमियान आनंद कमरे से बाहर निकलकर जाने लगा। इस दौरान छोटे भाई अतुल ने उसे देखा। आनंद के मुंह और पैर पर खून लगा हुअा था। अतुल ने भाई से खून के संबंध में पूछा तो आनंद ने चोट लगने की बात कही। इसके बाद उसने खून पोंछ लिया और अतुल को ऊपर के कमरे में जाने से मना कर दिया। 
विदेश में नौकरी छोड़कर आया था आनंद 
पिता का हत्यारा आनंद पढ़ाई में अव्वल था। मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अमेरिका, कनाडा सहित अन्य देशों में कंपनियों में नौकरी कर चुका है। नौकरी के दौरान नशे की लत पड़ गई। जिसके चलते उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा। दो साल से वह पिता के पास मुलताई में रह रहा था। 


 www.graminmedia.com

नाबालिग को घर से भगा ले गया युवक, परिजन ने एसपी से की शिकायत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

शाहपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को युवक घर से भगाकर ले गया। परिजनों ने थाने में युवक की नामजद शिकायत की, लेकिन शाहपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया। इसकी शिकायत नाबालिग के परिजनों ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर की। परिजनों ने बताया 3 जुलाई रात 9.30 बजे मेरी 17 वर्षीय पुत्री घर से बाहर शौच जाने का कहकर निकली थी। लेकिन वापस नहीं आई। पूरे गांव में उसकी तलाश करने पर वह नहीं मिली। ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया गांव के राहुल बेलवंशी ने नाबालिग को गाड़ी पर बैठाकर ले गया है। 4 जुलाई को थाने में आरोपी की नामजद शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात युवक पर मामला दर्ज किया है। 


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें