ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Thursday, 13 September 2018

सीएम से पांढुर्ना को शामिल कर मुलताई को जिला बनाने की मांग , न. प. अध्यक्ष हेमंत शर्मा मुलताई VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई   को जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। जन आशीर्वाद यात्रा में नगर पहुंचे मुख्यमंत्री को मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने ज्ञापन दिया। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने भी इस संबंध में हेलीपैड पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया पांढुर्ना तहसील की मुलताई से दूरी मात्र 35 किमी है। वर्तमान में पांढुर्ना तहसील का जिला छिंदवाड़ा है। पांढुर्ना से जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा की दूरी लगभग 100 किमी है। मुलताई से पांढुर्ना की दूरी कम होने के साथ रेलवे लाइन और हाईवे से जुड़ा हुआ है। इन परिस्थितियों को देखते हुए पांढुर्ना को शामिल कर मुलताई को जिला बनाया जाना चाहिए। 
 www.graminmedia.com

प्रदेश सरकार को ताप्ती में बहाने का समय आ गया: बसपा प्रदेशाध्यक्ष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई प्रदेश में दलित, आदिवासी, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ते जा रहा है। इसका अंत करना जरूरी हो गया है। अब बहुजन एकता को मजबूत कर विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार को ताप्ती नदी में बहाने का समय आ गया है। यह बात गुरुवार को आंबेडकर चौक में बसपा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने कही। उन्होंने कहा दलित, आदिवासियों पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अत्याचार कर रहे हैं। प्रदेश में बसपा की सरकार बनने पर दलितों को प्रताड़ित करने वालों को जेल भेजने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री के गृहग्राम जैत में दलित की बेटी मंदिर पर चढ़ जाती है तो उसे बाहर निकालने का काम किया जाता है। यह मामला गरमाता है तो मुख्यमंत्री दबाने में लग जाते हैं। प्रदेश में हर 6 घंटे में किसी न किसी बेटी को रौंदने का कृत्य हो रहा है। लोकसभा प्रभारी राहुल वाघ और जगदीश साहू ने कहा मुख्यमंत्री झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। पूरन उबनारे, जिलाध्यक्ष जीआर पटेल, जिला उपाध्यक्ष हेमंत वाइकर, महासचिव गोलू बुलाने, शिवपाल गुजरे, कुलदीप पहाड़े, प्रभु मस्तकर, संजय भारती, अविनाश पाटिल, धनराज झरबड़े, दयाराम पाटिल ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की समझाइश दी। 
 www.graminmedia.com

सत्ता उसके हाथ में दें, जो क्षमतावान हो और सबका निर्वाह कर सके: आचार्यश्री विद्यासागर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


सकल दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व आज से 
संक्षिप्त परिचय आठ भाषाओं के ज्ञाता 

जन्म- 10 अक्टूबर 1946 
स्थान-सदलगा (कर्नाटक) आचार्यश्री विद्यासागर महाराज का जन्म कर्नाटक के जिला बेलगांव के ग्राम सदलगा में 10 अक्टूबर 1946 को हुआ था। दीक्षा के पूर्व इनका नाम विद्याधर अष्टगे था। उन्होंने 30 जून 1968 को अजमेर राजस्थान में आचार्य ज्ञानसागर महाराज से दीक्षा ली थी। 22 नवंबर 1972 को नसीराबाद अजमेर में उन्हें आचार्य पद से विभूषित किया गया। आचार्यश्री कन्नड़, मराठी, हिंदी, प्राकृत, अपभ्रंस, संस्कृत, अंग्रेजी, बंगला सहित 8 भाषाओं का ज्ञान रखते हैं। उन्होंने कई भाषाओं में मूक माटी महाकाव्य के अलावा कई किताबें लिखी हैं। कई प्राचीन जैन आचार्यों के प्राकृत संस्कृत ग्रंथों का पद्यानुवाद भी किया है। 
(जैसा की खजुराहो में चातुर्मास कर रहे आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ने कहा) 
आज हर व्यक्ति नेता बनना चाहता है, स्वयं सेवक नहीं। उद्यम करें, ऊधम नहीं। 

यह भी कहा 

 भारत ने किसी देश पर अतिक्रमण नहीं किया, बल्कि प्रतिक्रमण किया है। 

आप नेता नहीं स्वयं सेवक बनें। 
व्यक्ति को समझना आसान, समझाना बहुत कठिन है। 
जीवन रूपी गुब्बारे में ऐसी हवा भरिए कि वह सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचे। 
मनुष्य अंडर में रहना नहीं बल्कि अंडर में रखना चाहता है

 www.graminmedia.com

मुलताई विधानसभा चुनाव बड़ा उलटफेर, दो की टिकिट लगभग तय

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई

मुलताई पारदी काण्ड हाईकोर्ट के 12.9.2018 ( बुधवार} के फैसले का मुलताई विधान सभा पर सीधा असर हो सकता है।

मुलताई में विधान सभा चुनाव की गर्मी सर पर थी।  अचानक पारधी काण्ड में आरोप तय होने से एक भूकंप सा आ गया।  कई नेताओ के दिल के अरमान आँसूओ में बह गए। नेता पार्टीओं की शर्ते और उच्च न्यायलय के दिशानिर्देश और निर्वाचन की गाइडलाईन से परेशान हो रहे है. जिसके कारण इनकी टिकिट की दावेदारी ही संकट में आ गई।
सबसे पहले पारधी काण्ड के बारे में संक्षिप्त में जाने- दिनाँक 11 सितम्बर 2007 करीब आज से 11 साल एक दिन पहले की घटना है। इस के लिए पीड़ित पक्ष ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका 15189 /2007 दाखिल की उच्च न्यायालय ने समस्त घटना की सीबीआई को जांच करने के आदेश जारी किये। रिट याचिका क्रमांक 443 /2010   इस प्रकरण में  दिनाँक 12 सितम्बर 2018 ( बुधवार) शाम को हाईकोर्ट न्यायालय के माननीय न्यायधीश माया विश्वलाल ने अपना निर्णय में राजा पवार और सुखदेव पांसे सहित अन्य को हत्या के मामले में आरोपी बनाने के आदेश दिए। जो तत्काल ही पुरे जिले में आग सा फेल गया।
अगर इसका मुतलाई विधान सभा के संदर्भ में देखें तो चुनाव के टिकिट के दावेदारों पर तलवार लटकी दिखाई दे रही है। 
भाजपा में पहले तीन दावेदार थे।  वर्तमान विधायक, राजा पवार और विजय देशमुख जिसमे से विजय राव देशमुख कुछ दिनों से मार्केट से गायब है और राजा पवार पर हत्या का आरोप है और 12 तारीख की सुनवाई के बाद इसका और सही खुलासा हो पायेगा। वर्तमान स्तिथि के अनुरूप साथ ही पार्टी की गाइड लाइन के हिसाब से ये भी गायब ही समझे अब एक मात्र बच गए है वर्तमान विधायक चंद्रशेखर देशमुख।  गुरु अब गायब हो चुके है।

अब कांग्रेस में पहले से ही कमलनाथ जी के राईट हेंड सुखदेव के ही दावेदार माना जा रहा था। पांच पांडव एकता का परिचय देते हुए एक दूसरे का नाम प्रस्तावित कर रहे थे।  पार्टी की गाइड के अनुसार अब प्रमुख दावेदार भी लगभग जाते नज़र आरहे हैं तो अब प्रमुख रूप से पीआर बोडखे और वरिष्ठ कांग्रसी मोहन परिहार का नाम गुरूवार से मार्केट में आ रहा है। ये राजनीति है।  यहां अंतिम समय तक भी कुछ भी हो सकता है।  भाजपा के और कांग्रेस के राजा और सुखदेव को फ़ैसला पक्ष में नही आने से जोर का झटका लग सकता है वर्तमान में स्तिथि खराब ही है।  इस फैसले के एक दिन पहले ही प्रदेश के मुख्या शिव राज सिंह को उनके होटल में मिठाई से तौला गया था जिसे देखकर इनकी स्तिथि मजबूत लग रही थी पर अब ये सुचना आ गई। इस बार तो उनकी टिकिट भजापा से तय थी। ग्रामीण मीडिया ने पारधी काण्ड के चालन की प्रमाणित प्रतिलिपि का बारीकी से अध्ययन किया है। मामला अभी भी माननीय न्यायलय में विचारा धीन है।
अभी तक का आकलन तो यही बोलता बी जे पी ओर कांग्रेस से अब साफ सीटे दिख रही।
 www.graminmedia.com

सेना के अधिकारियो, केरल के पत्रकारो और जनता ने की जनसेवा कल्याण समिति के की तारीफ़

ग्रामीण मीडिया संवाददाता आमला

पिछले कुछ दिन पहले केरल के निवासी एवम् सेना में पदस्थ अनीश जो जम्मू से अपने घर केरल के लिए ट्रेन से जा रहे थे एवम् आमला- जौलखेड़ा के बीच ट्रेन से गिर जाने की वजह से उनकी मौत हो गयी थी तब जनसेवा कल्याण समिति द्वारा शव को उनके परिवार के आने तक फ्रीज़र में सुरक्षित रखा गया एवम् परिवार के सदस्य के आने के बाद पोस्ट मार्टम से लेकर सम्पूर्ण पुलिस कार्यवाही से लेकर हर सम्भव मदद की गयी एवम् स्वागत एवम् सम्मान के साथ वीर अनीस जी के शव को केरल के लिए रवाना किया गया था।

जैसे ही अनीश जी का शव केरल पहुँचा तब सेना, पत्रकार समेत बड़ी संख्या में लोग अनीश जी के शव को रिसीव करने पहुँचे एवं अनीश जी के परिवार के सदस्यों ने जब सभी को समिति के द्वारा की गयी मदद एवं समिति के कार्यो के बारे में बताया तब सेना के अधिकारियो ने खुलकर समिति के कार्यो की सराहना की एवम् पत्रकारो ने अपने पेपर में भी समिति के नाम को छापा साथ ही समिति के सराहनीय कार्यो को लेकर तारीफ़ की गयी एवम् धन्यवाद दिया गया।



 www.graminmedia.com

ईमानदार जानवर ने सिखाई बडी सीख, वफादारी इसे कहते है, क्लिक करके पढ़े खबर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
कहते है इस धरती पर फवादरी की बात आते ही जानवरों में सबसे पहले कुत्ते को याद किया जाता है। मुलताई में एक ऐसा ही दृश्य देखने को मिला आईये पढ़ते है ये रिपोर्ट-



एक तरफ तो इंसान दारू के नशे में अपनी इंसानियत खोकर जानवर से भी बदतर हालत में दूसरी तरफ एक जानवर अपनी वफादारी निभाते हुए  मालिक की रक्षा करते हुए..आज एक व्यक्ति दारू के फूल नशे में एक खेत में बेहाल पड़ा था वही उसका कुत्ता उसकी वफ़ादारी निभागते हुए उसके चारों तरफ घूम रहा था और लोगों से अपील कर रहा था कि उसकी मदद.करे .अजीबोगरीब मंजर था जो लोग देख रहे थे
 वह लोग सब हैरान हो रहे थे कि एक कुत्ता कितना समझदार है और यह इंसान कितना नासमझ है  कुत्ता मालिक की हालत देखकर लोगों  के पास जाकर लोगों से कुछ कहना चाह रहा था बेजुबान कुत्ता कभी मुंह लगाता कभी पैर मारता उसे बड़ी उम्मीद थी लोगों से कि उसके मालिक कीमदत करें।यह नजारा डॉ अशोक भार्गव के खेत के पास का है।

ग्रामीण मीडिया के लिए पाशा खान की ये रिपोर्ट


www.graminmedia.com

किसानो की मांग दूध को भी भावंतर योजना से जोड़े और समर्थन घोषित करे VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई ग्रामीण मीडया की नई पहल चले गांव की ओर आज ग्राम डहुआ में किसानो ने कहा कि , शासन जैसे  मक्का ,रामतिल ,गेहू,चना को समर्थन मूल्य घोषित करके पंजीकृत किसानो के लिए भावंतर योजना है, ठीक ऐसे ही दुध को भी जोड़े खेती को लाभ का रोजगार बनाना है।

 www.graminmedia.com

चले ग्राम की ओर , ग्राम डहुआ के ग्रामवासी को शासन की जकल्याणकारी योजनाओ के बारे में VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्रामीण मीडिया की  जनहित में एक  नई पहल, चले ग्राम की ओर के पहले पड़ाव में दो पूर्व विधायक मनीराम बारंगे और अशोक कड़वे के गृह ग्राम डहुआ में ग्राम पंचायत भवन के सामने ग्रामीण मीडिया के माध्यम से ग्रामवासिओ से सीधे सीधे कैमरे पर ग्रामीणों से चर्चा। जिसमे शासन  की जनकल्याण योजना पर ग्रामीणों की समीक्षा रिपोर्ट।   जो इस  विडिओ में देखे और कुछ जोड़ना है तो कमेंट्स बॉक्स में अनुशासित भाषा में लिखे और सुझाव दे। जय भारत 
 www.graminmedia.com

7 सूत्रीय मांगों को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटरों ने लिया सामूहिक अवकाश. और ज्ञापन सौपा VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


बैतूल में जिले भर के कम्प्यूटर आपरेटरों ने जिलाधीश बैतूल के माध्य से शासन को ज्ञापन सपा जिसमे   नपा, जनपद पंचायत सहित अन्य विभागों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक रूप से दो दिवसीय अवकाश पर चले गए। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपने-अपने विभाग प्रमुखों को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। नगर पालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमोद गोहिते, अभय सिंह सिसोदिया, नरेंद्र सिंह ठाकुर, राजू साहू, संजय गुर्जर, राहुल पंवार, दीपक परिहार ने बताया समस्त विभागों के ऑपरेटर का नियमित पद सृजित करते हुए पहले से कार्यरत ऑपरेटरों को उसी विभाग में नियमित करने, प्रोग्राम मैनेजर, सहायक प्रोग्राम मैनेजर का पद स्वीकृत करने, समान कार्य समान वेतन देने सहित आदि मांगों को लेकर 12 और 13 तक अवकाश लिया है।   7 सूत्रीय मांगों को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटरों ने लिया सामूहिक अवकाश कल बैतूल पहुंच ज्ञापन दिया।
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें