ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Monday, 20 August 2018

खबर का असर , मुलताई में एक मंदिर की दशा और दिशा बदली समाचार प्रकाशन के बाद VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


वीडियो देखें

वीडियो 2

मुलताई - पवित्र नगर मुलताई में एक मंदिर ऐसा था , जहाँ  पर दिनभर ताश पत्ती, अष्टी चंगा पे का खेल होता था। शंकर भगवान के (मासोद रोड) इस मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भी इस प्रकार का माहौल होने से   मोहल्ले के किसी भक्त ने  वहा पूजा अर्चना नहीं की। ग्रामीण मीडिया ने इस प्रकार की गतिविधिओं पर अंकुश लगाने के लिए  समाचार एक विडिओ बना करके समाचार दिया था.   उपस्थित नगारिकों से निवेदन किया कि,  ये क्या हाल बना  मंदिर का बना दिया है कोई पूजा करने भी नहीं आता है। उदाहरण में बताया कि , एक ओर हमने मंदिर के ये हाल कर दिए है। वही दूसरी और अगर आप लोग  अमरावती रोड पर जा करके मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान देखे और वहा का वातावरण, सफाई, अनुशासन, शुद्धता, वृक्षारोपण तो समझ बनेगी की हमने क्या खो रहे है और आने वाले अपने बच्चो को क्या सीख दे रहे है। 
उक्त उदाहरण कई युवाओं के मन पर गहराई से बैठा।  जिसका परिणाम देखे की अवैध गतिविधिओं पर पूर्णरूप से अंकुश स्वप्रेरणा से  मंदिर के चारों ओर सफाई,मदिर में डिस्टेंपर से पुताई ,लाईट फिटिंग, सुरक्षा की दृष्टि से  मंदिर गेट पर ताला दोनों समय दिया बत्ती,पूजा पाठ और सौ किलोग्राम का एक बड़ा सा त्रिशूल उसके बाद २० अगस्त को भव्य भंडारा। ग्रामीण मीडिया का प्रयास यही था कि, बिना किसी शिकायत दंड के इनके मन के भाव बदल दो और हम माँ ताप्ती के आशीर्वाद से सफल हुए। सब के चहरे पर मुस्कान थी। इस प्रकार से एक छोटे से प्रयास से मंदिर की दशा और दिशा बदली। 
 www.graminmedia.com

बिहार के व्यक्ति का आमला मे अंतिम संस्कार मानवता आज भी ज़िंदा है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता आमला


*बिहार के व्यक्ति की आमला में अंतेष्टि*
बीते शनिवार बिहार के तेतारपुर निवासी रामजीवन राम उम्र 42 वर्ष जो संघमित्रा ट्रेन से बिहार जा रहा था लेकिन नागपुर के पास ही उनकी मौत हो जाने की वजह से उसे आमला में ही उतार दिया गया था जिसकी सुचना जनसेवा कल्याण समिति को मिली और समिति के सदस्य तत्काल मदद को पहुँचे एवम् हर सम्भव मदद का भरोसा दिया एवम् कल शव् का पोस्टमार्टम हुआ साथ ही आज सुबह उनके परिवार के 5 सदस्य बिहार से आमला पहुँचकर आमला में ही अंतेष्टि करने की इच्छा जाहिर की क्योकि मौत को दो दिन से ज्यादा बीत चुका था और वापस बिहार ले जाने में भी और 2 दिन लगते और काफी खर्चा आ रहा था।
तब जनसेवा कल्याण समिति को मदद की गुहार लगाई गयी एवम् समिति के सदस्यों द्वारा सुचना मिलने पर समिति के सदस्यों द्वारा उनके परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर रीतिरिवाज के साथ अंतेष्टि आमला में ही की गयी।

 www.graminmedia.com

थाना मुलताई में ईद,गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव,भुजलिया और रेल रोको आंदोलन विषय पर चर्चा हुई, शांति समिति की बैठक

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



मुलताई में 20 अगस्त को शांति समिति की बैठक हुई 
थाना मुलताई में ईद, गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, भुजलिया और रेल रोको आंदोलन विषय पर चर्चा हुई.
इस अवसर पर अनुविभगीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह, SDOP अनिल शुक्ला,थाना प्रभारी, सीएमओ पूर्व विधायक पीआर बोडखे, पार्षद,मुस्लिम समुदाय से हाजी शमीम खान,अनिल सोनी, रजनीश गिरे, राजरानी परिहार,गणेश साहू बड़ी संख्या में सभी पार्टी और समुदाय के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नगर की शान्ति व्यवस्था, भाई चारा बना रहे इसके लिये सुझाव मांगे और लोगो ने दिया।

 www.graminmedia.com

मुलताई, सांसद का पुतला फूंका, बालबाल बचे अनील सोनी, वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

ट्रेनों को रुकवाने में निष्क्रिय सांसद, जनांदोलन मंच ने फूंका पुतला

आंग लगाते समय आग भभकी, अनील सोनी बालबाल बचे




वीडियो

आज सर्वदलीय जनमंच आंदोलन ने बस स्टेण्ड मुलताई में  बैतुल सांसद ज्योति धुर्वे का पुतला दहन किया। जनमंच आंदोलन के अनिल सोनी ने कहाँ कि, सांसद की निष्क्रियता से मुलताई में ट्रेनों का स्टापेज नही हो रहा है। इस बात का विरोध है। पुतला दहन के अवसर पर अनिल सोनी भी आग की लपट से बाल-बाल बचे । ऑटो में सम्मान के साथ आया था, सासंद का पुतला। 

 मूलताई स्टेशन पर ट्रैनों के स्टापेज नही दिलाने वाली सांसद का समाजवादी पार्टी बसपा,कांग्रेस और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर पुतला जलाया।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल सोनी,बसपा के कुलदीप पहाड़,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार,राजेश साहु, अखिलेश फुलवार शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख रजनीश गिरे ने बताया लम्बे समय से ट्रैनों के स्टापेज की मांग की जा रही है। सांसद ज्योति धुर्वे,विधायक हेमंत खण्डेलवाल,चन्द्रशेखर देशमुख के साथ दो बार रेल मंत्री से मिलने के बाद केवल आश्वासन ही मिला है। विरोध स्वरुप सांसद ज्योति धुर्वे का पुतला जलाया।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया मुलताई मे जन आशीर्वाद यात्रा मे आ रहे सीएम को काले झंडे दिखाए जाएंगे।


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें