ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 16 January 2018

फोरलेन पर हादसा, एक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल        

अज्ञात वाहन ने बाइक को  मारी टक्कर, एक की मौत 
 बैतूल| फोरलेन पर झीटापाटी  गांव के पास मंगलवार शाम अज्ञात वाहन ने बाइक को  टक्कर मार दी। हादसे में बाइक  सवार पिता की मौके पर ही मौत  हो गई। पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 के योगेश पवार  ने बताया आमला के सुनील चांसुरे 45 वर्ष अपने बेटे शुभम के साथ बाइक से बैतूल जा रहे  थे। झीटापाटी के पास अज्ञात  वाहन ने बाइक को टक्कर मार  दी। घटना में पिता सुनील की  मौके पर मौत हो गई। पुत्र शुभम को जिला अस्पताल में भर्ती  किया है।                       www.graminmedia.com

पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

मुलताई। बरखेड में एक महिला द्वारा अपने पति पर दहेज के लिए प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। शिकायतकर्ता कंचन पति सुनील बिजोडे ने बताया कि वह ससुराल पक्ष से परेशान होकर वर्तमान में अपनी मां के घर मुलताई में रह रही है। उसे जेठ-जिठानी तथा सास परेशान करते थे, जिसकी शिकायत उसके द्वारा पूर्व में की गई थी। इस बात को लेकर 15 जनवरी की शाम लगभग पांच बजे पति सुनील बिजोडे द्वारा मुलताई आकर उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। कंचन ने बताया कि पति सहित ससुराल पक्ष वाले उसे लगातार सात वर्षों से दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं तथा हर बार मां के घर से पैसे लाने का कहा जाता है। इसके पूर्व उसके द्वारा ससुराल पक्ष को लगभग दो लाख रूपए दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उसे परेशान किया जा रहा है। पीडिता द्वारा ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की गई है।
                              www.graminmedia.com

नवविवाहिता 6 माह के मासूम को लेकर कुवे में कूदी, दोनो की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|शाहपुर

मंगलवार सुबह 11.30 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के चिखली ग्राम मे एक नवविवाहिता ने अपने 6 माह के बेटे के साथ खेत के कुंएं मे कूदकर जान दे दी । उक्त संबंध मे एएसआई अरूण यादव ने बताया की मंगलवार चिखली निवासी सीमा पति कमलेश यादव उम्र 26 वर्ष का शव अपने 6 माह के बेटे दिव्यांश के साथ कुएँ मे मिला । नवविवाहिता महिला एवं उसके बेटे की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं । 


पुलिस ने मृतिका एवं उसके बेटे का शव कुंएं से निकालकर शाहपुर चिकित्सालय लाये जंहा महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण शवों को देर शाम पीएम के लिये बैतूल रवाना किया गया । घटना की सूचना पर शाहपुर एसडीओपी निहित उपाध्याय एवं घोडाडोंगरी नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुचे और परिजनों के बयान दर्ज किये । फिलहाल मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं उक्त घटना से चिखली ग्राम मे शोक की लहर है ।
 www.graminmedia.com

उधारी के पैसे मांगने पर महिला का सर टिफिन मरकर फोड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला 

आमला क्षेत्र की एक घटना सामने आयी है जिसमे महिला के उधारी मांगने पर एक व्यक्ति द्वारा उसका सर फोट दिया गया| ग्राम सालईढाना की एक महिला ने ग्राम के ही गुनाजी सरेयाम के खिलाफ आमला ठाणे में मामला दर्ज करवाया है | महिला ने बताया की 
मै ग्राम सालईढाना रहती हूं, घरेलू कार्य करती हूं। मैने गांव के गुना जी सरेयाम को करीबन 1 साल पहले 5,000 रूपये उधार दी थी तो मैने दो तीन पहले गुना जी से उधारी के पैसे मांगे तो पैसे वापस नही किये आज शाम करीबन 7.30 बजे की बात है मै घर पर खाना बना रही थी तभी गुना जी आया बोला की घर से बहार निकल तो मै अपने घर से बाहर आई तो गुना जी ने मुझसे पैसे लेनदेन की बात को लेकर गंदी गंदी  गालिया देने लगा तो मैने गुना जी को गाली देने मना किया तो गुना जी ने उसके हाथ मे रखे टिफिन से मेरे सिर पर मारा जिससे मेरे सिर से खून निकलने लगा झगडे की बीच बचाव करने मेरी मां सोमती बाई आई तो उसके साथ भी झूमा झटकी किया गुना जी जाते जाते बोला कि अगर दोबारा पैसे मांगी तो तूझे और तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा । 
www.graminmedia.com


शिक्षक के खिलाव मासूम को रूल से मारने का केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घाटपिपरिया, मुलताई 



मुलताई थाना क्षेत्र में आने वाले घाटपिपरिया के प्राथमिक शाला का मामला सामने आया जिसमे शिक्षक निरापुरे सोंडिया के खिलाफ एक पिता ने उसके मासूम बच्चे को रूल से मारने के कारन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है\ पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया की मै ग्राम घाट पिपरिया रहती हूँ खेती बाडी का काम करती हूँ मेरे दो लडके है मेरा छोटा लडका आकाश बचले उम्र 8 वर्ष का है जो प्राथमिक शाला घाटपिपरिया मे कक्षा चौथी मे पढता है कि कल दि 13.01.18 को मेरा लडका 11 बजे स्कूल गया था मै घर पर ही थी कि करीबन शाम 5 बजे मेरी देवरानी सरलाबाई मेरे लडके आकाश को लेकर घर आई और आकाश ने मुझे बताया कि निरापुरे सर ने मुझे गंदी गंदी गालिया दि और मुझे लकडी की रुल से मारा है जिससे मेरे लडके आकाश को दाहिने हाथ की हथेली मे तथा बाये कुल्हे पर चोट आई है जिससे चोट के निशान आये है । 
 www.graminmedia.com

साठ साल के बुजुर्ग ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com



मुलताई। 
साठ साल के बुजुर्ग ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। मासूम बुजुर्ग की पोते पोतियों के साथ खेत पर खेलने गई थी। बुजुर्ग ने पोते पोतियों को घर भेजकर मासूम के साथ घटना को अंजाम दिया।
प्रभात पट्टन ब्लॉक के एक ग्राम की कक्षा दूसरी में पढऩे वाली 8 वर्षीय बालिका 14 जनवरी को दोपहर में कल्ली उर्फ कलीराम उइके (60) के खेत पर गई थी। मासूम वहां कल्ली के पोते-पोती के साथ खेल रही थी। कल्ली में खेत में आए बंदरों को भगाने के लिए घर से कुत्ते को लाने के लिए पोते पोती को अपने घर भेज दिया और सुनेपन का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। बालिका रोने लगी तो कल्ली ने उसे घर भेज दिया। 15 जनवरी सुबह मासूम चूल्हे के पास बैठी थी तो उसी दौरान उसकी चचेरी बहन की नजर कपड़ों पर पड़ी और खून देखा तो उसने इसकी जानकारी बालिका के मां को दी। बालिका ने रोते हुए पूरी घटना अपनी मां को बताई। सोमवार रात में बालिका को लेकर उसकी मां पुलिस थाने आई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बालिका की मां की शिकायत पर आरोपी कल्ली उर्फ कलीराम उइके के खिलाफ दुष्कर्म करने सहित पास्को एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

सट्टे के केस में दो मुर्गों की होगी कोर्ट में पेशी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर 


कोर्ट में होगी दो मार्गो की पेशी जी हां यह बात सोलह आने सच है।  बैतूल जिले में जल्द ही दो मुर्गो की कोर्ट में पेशी होने वाली है। आप सोच रहे होंगे भला इन दो मार्गो ने ऐसा क्या जुर्म कर लिया है की पुलिस इनको कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इन दो मार्गो का जुर्म केवल इतना था की इनके मालिकों के कहने पर बेचारे दोनों मुर्गों हार-जीत की लड़ाई लड़ रहे थे और वहा मौजूद लोग इन दोनों की हार-जीत पर दांव लगाकर मोटी रकम कमा रहे थे। दाव लगाने का कार्यक्रम अपने सबब पर था की इसी दौरान पुलिस ने मौके पर छापामार कार्यवाही कर दी, दाव लगाने वाले तो उलटे पैर भाग खड़े हुए लेकिन बेचारे दोनों मुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गए जो अभी पुलिस थाने में जेल की हवा खा रहे है । 
 
 
मामला है बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी का है जहां अवैध रूप से चलाए जा रहे मुर्गा बाजार के जरिए रुपयों-पैसों का दाव लगाने के अड्डे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और मौके से एक आरोपी सहित दो मुर्गे भी जब्त किए। मौके से पुलिस ने 9 बाइक जब्त भी की है। 


पूरे मामले को लेकर आठनेर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि 14 जनवरी दिन रविवार को आठनेर पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी के मुर्गा बाजार पर छापा मारा, जहाँ मुर्गों की लड़ाई पर लोग हार-जीत के दांव लगा रहे थे। इस स्थान पर पुलिस जैसे ही पहुंची, तमाम लोग तो भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस के हाथ मौके पर खड़ी आरोपियों की 9 बाइक, 2 मुर्गे और एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 


पुलिस ने बाईक, मुर्गे और आरोपी को थाने लाकर आरोपी व्यक्ति और अन्य लोगों पर सट्टा जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर बाइक और मुर्गों की जब्ती दर्शादी। जब जब्ती हो गई तो स्वाभाविक रूप से जब्तशुदा माल न्यायालय के आदेश के बगैर नहीं छूट सकते। ऐसे में मुर्गों की फजीहत होना भी तय था, लेकिन पुलिस ने मुर्गों को अपनी अभिरक्षा में रखकर उनके दाने-पानी का भी इंतजाम किया।
 

फिलहाल बाइक चालकों और मुर्गों के मालिकों की तलाश पुलिस कर रही है। यदि ये सब पुलिस को मिल जाए तो मुर्गों के साथ बाइक मालिकों को भी न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस रोचक मामले में थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि अधिकांश बाइक मालिक तो मिल गए है। जैसे ही मुर्गों के मालिका का पता चलेगा, दोनों मुर्गों को भी न्यायालय में पेश किया जाएगा।
www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें