ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Monday, 26 March 2018

भाई को बल्लम मारने वाले 2 भाइयों को एक साल की जेल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

भाई का सेप्टिक टैंक तोड़कर उसके साथ मारपीट करने वाले दो सगे भाइयों को न्यायालय ने दोषी पाते हुए 1 साल के कारावास की सजा सुनाई। मीडिया सेल प्रभारी अमित राय ने बताया 8 नवंबर 2016 को श्यामसुंदर और पप्पू ने अपने सगे भाई संतू पिता बंधुआ का इंदिरा कॉलोनी घोड़ाडोंगरी में स्थित सेप्टिक टैंक को तोड़ दिया था। पीड़ित संतू ने विरोध जताया तो आरोपी श्यामसुंदर और पप्पू ने संतू के साथ मारपीट कर दी। जिससे उसे कोहनी में चोटें आ गई थी। पुलिस ने आरोपी श्यामसुंदर और पप्पू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मामला न्यायालय में चल रहा था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पंकज कुमार ने इस मामले में दोनों आरोपी श्यामसुंदर और पप्पू को 1 साल कारावास और 500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। प्रकरण में अभियोजन का संचालन वरिष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमित कुमार राय ने किया। 
खेत में मिट्टी जाने पर, मारपीट करने वाले आरोपी को 1 साल कारावास 
बैतूल|मारपीट के एक आरोपी को न्यायालय ने दोषी पाते हुए 1 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। मीडिया सेल प्रभारी अमित राय ने बताया 10 जून 2011 में सोनतलाई में मारपीट की वारदात हुई थी। सोनतलाई निवासी धर्मराज के खेत में ग्राम पंचायत की ओर से मेढ़ पर काम करवाया जा रहा थ। जिसकी मिट्टी आरोपी अजाबराव के खेत में चली गई। इसी बात पर अजाबराव ने पीड़ित धर्मराज के साथ मारपीट कर दी। इससे धर्मराज को हाथ फ्रैक्चर हो गया। शिकायत पर आमला पुलिस ने आरोपी अजाबराव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मामला न्यायालय में चल रहा था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मीना शाह ने इस मामले में आरोपी अजाबराव को सजा सुनाई। आरोपी को धारा 325 के तहत 1 वर्ष कारावास और 500 रुपए अर्थदंड से दंडित किया। प्रकरण में अभियोजन का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जगदीश परते ने किया। 

 www.graminmedia.com

मुलताई के नए टीआई होंगे, रामस्नेही चौहान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

जिले के आधा दर्जन थानों में पुलिस अधीक्षक ने फेरबदल करते हुए तीन टीआई की पदस्थापना समेत प्रभारियों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। सबसे चौंकाने वाला बदलाव गंज थाने में किया गया है। यहां पदस्थ टीआई संतोष पंद्रे को हटाकर शाहपुर की कमान सौंपी गई लेकिन गंज थाने में किसी टीआई की पदस्थापना न करते हुए कोतवाली टीआई को प्रभार दे दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को जिले में स्थानांतरित होकर आए निरीक्षक रामस्नेही चौहान को मुलताई टीआई और निरीक्षक सिद्घार्थ प्रियदर्शन को आठनेर टीआई बनाया गया है। इसके अलावा झल्लार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जीएस राजपूत को पाथाखे$डा चौकी प्रभारी, चोपना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नेपालसिंह को झल्लार थाना प्रभारी, पाथाखे$डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन पाल को रानीपुर थाने की कमान सौंपने के साथ ही उपनिरीक्षक हिमलेन्द्र पटेल को चोपना थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है। एसपी ने रक्षित केन्द्र में पदस्थ आरक्षक मनोज पाल को मोहदा थाने में पदस्थ करने का आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि शाहपुर, आठनेर और मुलताई टीआई के स्थानांतरण पूर्व में ही हो चुके थे लेकिन उन्हें रिलीव नहीं किया गया 

 www.graminmedia.com  

व्यापारी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी, लोगों ने तहसील में दिया धरना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

2 अप्रैल को नगर बंद की दी चेतावनी बबलू साहू, हेमंत माथनकर, गणेश साहू, राम साहू, सुमित दियावार, दिनेश कालभोर सहित अन्य नगरवासियों ने कहा फारूख, प्रेम और वाजिद चौहान की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो 2 अप्रैल को नगर बंद किया जाएगा। 
विवेकानंद वार्ड निवासी साइकिल स्टोर संचालक जितेश साहू के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया है। लेकिन 8 दिन बाद भी अभी तक पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार नहीं किया है। सोमवार को नगरवासियों ने तीनों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए फव्वारा चौक से पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे। जहां टीआई एसके अंधवान से आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले फारूख, प्रेम और वाजिद चौहान को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां नायब तहसीलदार आशिक अली को आवेदन दिया। एसडीएम राजेश शाह से चर्चा करने उनके कक्ष के पास पहुंचे। एसडीएम कक्ष से बाहर नहीं आए तो नगरवासी उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील के गेट पर धरना देकर बैठ गए। आधे घंटे बाद एसडीएम नगरवासियों के पास पहुंचे। उन्होंने बताया वह इस मामले को लेकर सरकारी वकील और एसडीओपी से चर्चा कर रहे थे। इस कारण वह कक्ष में बैठे थे। 
जितेश साहू ने 27 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। जितेश की अलमारी में से तीन पत्र मिले। जिसमें फारूख, प्रेम और वाजिद चौहान द्वारा रुपए वापस नहीं करने से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। इस आधार पर पुलिस ने 19 मार्च को तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद भी पुलिस तीनों को गिरफ्तार नहीं कर रही। 
मुलताई। तहसील कार्यालय के सामने धरना देकर की नारेबाजी करते लोग। 
2 अप्रैल को नगर बंद की दी चेतावनी बबलू साहू, हेमंत माथनकर, गणेश साहू, राम साहू, सुमित दियावार, दिनेश कालभोर सहित अन्य नगरवासियों ने कहा फारूख, प्रेम और वाजिद चौहान की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो 2 अप्रैल को नगर बंद किया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

प्रदेश में असंगठित श्रमिकों का पंजीयन अभियान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|भोपाल, जनसंपर्क बैतूल

*1.असंगठित श्रमिकों का पंजीयन अभियान *
 दिनांक 01 से 10 अप्रैल तक समस्त ज़िलों में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का विशेष अभियान चलाकर पंजीयन किया जाएगा ।

 *2. *असंगठित श्रमिक कौन* :-* 
      कृषि मजदूर, घरों में काम करने वाले, फेरी लगाने वाले दुग्ध श्रमिक, मछली पालन श्रमिक, पत्थर तोड़ने वाले, पक्की ईंट बनाने वाले, बाज़ारों में दुकान पर काम करने वाले, गोदामों में काम करने वाले, परिवहन, हथकरघा, पावरलूम, रंगाई-छपाई, सिलाई, अगरबत्ती बनाने वाले, चमड़े में वस्तुयें और जूते बनाने वाले, ऑटो रिक्शा चालक, आटा, तेल, दाल तथा चावल मिलों में काम करने वाले, लकड़ी का काम करने वाले, बर्तन बनाने वाले, कारीगर, लुहार, बढ़ई तथा माचिस एवं आतिशबाज़ी उद्योग में लगे श्रमिक ।

 *3. *हितलाभ* :-* 
      गर्भवती श्रमिक को महिलाओं पोषण आहार 4 हज़ार रुपये, प्रसव पर 12 हज़ार 500, मुखिया श्रमिक की मृत्यु पर 2 लाख से 4 लाख सहायता, अंतिम संस्कार के लिए 5 हज़ार सहायता, गंभीर बीमारी पर ईलाज, हर श्रमिक को मकान हेतु सहायता, श्रमिकों के बच्चों को पहली कक्षा से उच्च शिक्षा हेतु सहायता, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग, स्वयं का रोजगार हेतु प्रशिक्षण और बैंक ऋण, श्रमिकों हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण ।
         साइकिल-रिक्शा चलाने वाले को ई-रिक्शा और हाथ ठेला चलाने वाले को ई-लोडर का मालिक बनाने की पहल । 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ 30 हज़ार की सब्सिडी दी जाएगी, शहरों में छोटे-मोटे काम करने वालों को साईकिल के लिए 4 हज़ार रुपये की सहायता, असंगठित श्रमिक परिवारों को बिजली कनेक्शन उनसे 200 रुपये मासिक फ्लैट रेट पर बिजली, तेंदुपत्ता तोड़ने, महुआ के फूल एवं चिरोंजी बीनने वाली श्रमिक बहनों को चरण पादुका योजना के तहत जूते-चप्पल और प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी की कुप्पी आदि ।

 *4. *पंजीयन हेतु पात्रता*:-* 
      1.  18 से 60 वर्ष तक कि आयु हो । 
     2. असंगठित श्रमिक श्रेणी में कार्यरत हो ।
    3. आयकर दाता ना हो ।
    4. 2 हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि न हो ।

 *5. पंजीयन हेतु दस्तावेज़*:-
       1.निर्धारित प्रारूप में आवेदन सह घोषणा पत्र ।
       2. समग्र आई. डी. क्रमांक ।
       3. पासपोर्ट साइज फ़ोटो ।
       4. राशन कार्ड 
       5.बैंक पासबुक की           फोटोकॉपी 
      6.आधार कार्ड की फोटोकॉपी 
      7.पंजीयन दिनांक से 5 वर्ष तक वैध ।
       8. पंजीयन निशुल्क ।

 *6. पंजीयन शिविर :-*
        1.ग्रामीण क्षेत्र:- ग्राम पंचायत स्तर पर ।
        2. शहरी क्षेत्र:- झोन/वार्ड स्तर पर ।

 *7. पंजीयन/हितलाभ हेतु नोडल       विभाग :-*
      1.ग्रामीण क्षेत्र:-पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ।
     2.शहरी क्षेत्र:- नगरीय प्रशाशन एवं विकास विभाग ।

*असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी श्रमिक बंधुओं से अनुरोध है कि वे अपना पंजीयन अवश्य करायें और सरकार की योजनाओं  का भरपूर लाभ उठायें*
                      www.graminmedia.com

जिला स्तरीय किसान समृद्धि मेले का आयोजन आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल

27 एवं 28 मार्च को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिला स्तरीय किसान समृद्धि मेले का आयोजन
        

# उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त आयोजन में कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूलबाजार में 2 दिवसीय किसान समृद्धि मेला का आयोजन।

# नींबू वर्गीय पौधों हेतु राष्ट्रीय स्तर के विषेषज्ञों द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन सत्र।

# नींबू वर्गीय फलों हेतु क्रेता-विक्रेता सम्मेलन।

# फल-फूल सब्जी मसालें एवं नवीनतम तकनीकों की प्रदर्शनी।

# किसान समृद्धि बाजार - कृषक अपने उत्पादों को पंजीयन कराकर अपने स्टाल की बुकिंग कर सीधे उपभोक्ता को अपना उत्पाद विक्रय कर सकते है।
                          *************************

उप संचालक उद्यान जिला बैतूल द्वारा बताया गया कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दिनांक 27 एवं 28 मार्च 2018 को कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूलबाजार के समन्वय से कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूलबाजार परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान समृद्धि मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेले में उद्यानिकी एवं कृषि संबंधी उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जावेगा, जिससे जिले भर के किसान लाभान्वित होंगे। 

वर्तमान में कलेक्टर बैतूल के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा किसानों को मौसम्बी का ज्यूस बनाने वाली कंपनी से मूल्य अनुबंध कराकर मौसम्बी की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके लिये जिला स्तरीय किसान समृद्धि मेले में नींबूवर्गीय फसलों की खेती करने वाले किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है। विशेषज्ञों के माध्यम से किसानों को नींबूवर्गीय फसलों की खेती संबंधी समस्त तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा। नींबू वर्गीय फलों हेतु क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन भी किया जावेगा जिसके माध्यम से कृषक एवं विक्रेता आपस में चर्चा कर भविष्य हेतु क्रय-विक्रय की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। 

किसान समृद्धि मेले में किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने हेतु किसान समृद्धि बाजार के रूप में सीधे उपभोक्ता को अपना उत्पाद विक्रय करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जावेगी। जिस हेतु इच्छुक कृषक अपना पंजीयन कराकर अपने उत्पाद की सीधी बिक्री हेतु अपना स्‍टॉल भी आरक्षित करा सकते हैं। उपभोक्ता भी सीधे कृषकों से उचित मूल्य पर उत्पाद खरीद कर कृषक की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में योगदान दे सकते हैं। 

2 दिवसीय मेले में जिले में उत्पादित उद्यानिकी की विभिन्न फसलों-फल-फूल, सब्जी, मसाले एवं उद्यानिकी की नवीनतम तकनीकों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जावेगी, जिसका लाभ जिले के किसान एवं आम जनता उठा सकते हैं। प्रदर्शनी हेतु कृषक 26 मार्च 2018 को सायं 4.00 बजे तक अपने-अपने प्रादर्श लाकर पंजीयन कराना सुनिश्‍चित करें। प्रदर्शनी में आये उत्कृष्ठ प्रादर्शो को पुरस्कृत भी किया जावेगा। 

किसान समृद्धि मेले में सहभागिता एवं स्टाल बुकिंग हेतु अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक उद्यान, कंपनी गार्डन परिसर, बस स्टैण्ड के पीछे, टिकारी, जिला बैतूल, कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूलबाजार एवं अपने-अपने विकासखण्ड के कार्यालय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।


नोट
*क्या आप सीधे किसानों से उत्पाद खरीद कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करेंगे?*

क्या आप जानते हैं आप साप्ताहिक बाजार/गुजरी से जो सब्जी 40 रुपए किलो में खरीदते हैं उसकी कीमत किसान  को अधिकतर आधी भी नहीं मिल पाती है? किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला बैतूल द्वारा 27 एवं 28 मार्च 2018 को कृषि विज्ञान केंद्र, बैतूल बाजार में आयोजित 2 दिवसीय किसान समृद्धि मेले में *किसान समृद्धि बाजार* का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके माध्यम से आप हमारे अन्नदाता किसान की मेहनत से उगाई गई फसलें एवं उत्पादित अन्य उत्पाद उनसे (वर्तमान में प्रचलित बाजार मूल्य से कम कीमत पर) सीधे खरीद कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद कर सकते हैं। किसान समृद्धि बाजार में विक्रय हेतु कुछ उत्पाद एवं उनका मूल्य:

पत्तागोभी: 7 ₹/किलो
लहसुन: 35 ₹/किलो
चुकंदर: 20 ₹/किलो
मुनगा: 30 ₹/किलो

मशरूम: 40 ₹/पाव
मशरूम का अचार: 125 ₹/पाव

विभिन्न फसलों पर उत्पादित शहद
25 gm: 20₹
50 gm: 35₹
100 gm: 55₹
250 gm: 80₹
500 gm: 165₹
1000 gm: 300₹


मेले के पश्चात कार्यालय उप संचालक उद्यान, कम्पनी गार्डन, बैतूल परिसर में सप्ताह में 2 दिन *किसान समृद्धि बाजार* संचालित किया जायेगा, जिसके माध्यम से आम जनता कृषकों से सीधे उनके उत्पाद खरीदकर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।
                          *************************

(अगर उपरोक्त जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तथा खेती सम्बन्धी नवीन तकनीकों, योजनाओं एवं अन्य जानकारी व अपनी खेती सम्बन्धी समस्या का समाधान प्राप्त करने के इच्छुक हो तो हमसे जुड़ने के लिए दिये गए लिंक पर जाकर पेज को अवश्य like करें)
https://www.facebook.com/UdyanikiSandesh/?ti=as
                      www.graminmedia.com

सालबर्डी में बनेगा राम मंदिर, भूमिपूजन हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|सालबर्डी, मुलताई


आमतौर पर भगवान भोलेनाथ के मंदिर के लिए सालबर्डी को जाना जाता है परंतु अबसे इस स्थान को राम मंदिर के लिए भी जाना जाएगा । मंदिर का निर्माण करवा रहे अमर   ठाकरे युवा मोर्चा प्रभात पट्टन के द्वारा बताया गया कि सालबर्डी में बननेें वाले राम मंदिर का भूमि का पूजन किया गया। इस मौके पर डॉ नन्दकिशोर भोयरे रमेश अधवार नीलेश लोखंडे एवमं सालबर्डी के समस्त ग्रामीण मौजूद रहे ।

 www.graminmedia.com

मुलताई में भव्य शोभा यात्रा में झूम कर नाचे राम भक्त

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

  रामनवमी के अवसर पर आज मुलताई में बस स्टेण्ड  दुर्गा मंदिर से पूरी साज सज्जा के साथ डोल नगाड़े डीजे के साथ भगवान राम की मूर्ति, हनुमान,राम, लखन,सीता माता पवन सूत हनुमान की झांकी के साथ नगर के जनप्रतिनिधी  की उपस्थित में चौक चौबंद पुलिस व्यवस्था के साथ शांति पूर्वक यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकली।  स्थान स्थान पर नगरवासिओ ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर युवाओ में बहुत अधिक जोश दिखाई दिया 
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें