ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 14 July 2018

पुलिस ने पकड़ा विरोध में नाइट अधिकारी को चांटा मारा फॉलोअप

ग्रामीण मीडिया संवाददाता सारनी


शराब पीते हुए पकड़ाए युवक पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में पाथाखेड़ा चौकी पहुंचे युवाओं और पुलिस के बीच जमकर विवाद हुआ। यहां पुलिस के साथ हुई कथित मारपीट और धक्का-मुक्की के बाद विवाद भड़क गया। रात 12.45 बजे पुलिस ने चौकी का घेराव कर खड़े युवाओं को लाठियों से खदेड़ा। मामले में पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया। रात को तनावपूर्ण स्थिति के बाद सुबह पुलिस ने जिले भर का बल पाथाखेड़ा में तैनात कर दिया। 
बगडोना की हवाई पट्टी पर शराब पीने और उत्पात मचाने संबंधित शिकायतें के बाद पुलिस यहां लगातार सर्चिंग कर रही थी। शुक्रवार रात 10.30 बजे पुलिस यहां पहुंची। पुलिस को कुछ युवा शराब पीते हुए मिले। चौकी प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया पुलिस ने यहां से शराब पीते हुए दीपक पवार को पकड़कर पुलिस चौकी लेकर आई। यहां मेडिकल संबंधित कार्रवाई चल ही रही थी इस दौरान बगडोना और शोभापुर के 30 से 40 लोग बाइक लेकर यहां पहुंच गए। चौकी में प्रभारी से चर्चा शुरू हुई, लेकिन हल नहीं निकला। श्री राजपूत ने बताया इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने नाइट ड्यूटी अधिकारी सुरेश दाते को चांटा मार दिया। वहीं ड्यूटी कर रहे एएसआई आरएस भदौरिया का हाथ खींचकर हटा दिया। युवाओं को रोकने पहुंचे खुद उनके साथ भी बदसलूकी कर धक्का-मुक्की की। स्थिति बिगड़ती देख रात 12.45 बजे टीआई महेंद्र सिंह चौहान दल के साथ पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठियों से खदेड़ा। भगदड़ में प्रदर्शनकारी अपनी बाइकें यहां छोड़ गए। पुलिस ने 10 बाइक जब्त की है। 


स्टाफ के साथ मारपीट, 5 लोगों पर केस दर्ज 
शुक्रवार रात हुए हंगामे में पुलिस ने खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। मामले में फरियादी बने चौकी प्रभारी श्री राजपूत ने बताया आरोपी दीपक पवार, मुकेश कौशिक, अमृतलाल रघुवंशी, पुष्पेंद्र सिंह रघुवंशी, जोगेंद्र सिंह सूर्यवंशी व अन्य 20 के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय अधिकारी के साथ मारपीट, बलवा करने अौर शासकीय सेवकों पर हमला कर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया। रात में सुरक्षा बल, पुलिस लाइन बैतूल, सारनी, चोपना, रानीपुर थाने का बल यहां तैनात कर दिया। एडीशनल एसपी घनश्याम मालवीय, सारनी एसडीओपी पंकज दीक्षित और शाहपुर एसडीओपी निहित उपाध्याय के साथ दल तैनात रहा।

एसडीओपी करेंगे जांच पूरे घटनाक्रम के दोनों पक्षों ने वीडियो उपलब्ध कराए हैं। इनकी जांच की जा रही है। असल घटनाक्रम में शराब पीने वाले पर कार्रवाई की है। चौकी में हंगामा करने वालों पर भी केस दर्ज किए हैं। पुलिस के साथ भी बदसलूकी की है। दूसरे पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। इसके लिए सारनी एसडीओपी को जांच अधिकारी बनाया है। वे 5 दिनों में जांच रिपोर्ट देंगे। दोषियों पर कार्रवाई होगी। डीआर तेनीवार, एसपी, बैतूल 
5 लोगों पर केस बनाए हैं अवैध रूप से शराब की पकड़ने गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और चौकी के घेराव के दौरान विवाद की स्थिति बनी थी। पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की, मारपीट के बाद पांच लोगों पर नामजद केस दर्ज किया है। चौकी प्रभारी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। जांच में अन्य नाम सामने आ रहे हैं। पंकज दीक्षित, एसडीओपी, सारनी

दूसरा पक्ष बोला- जबरन शराब पिलाकर पीटा, चौकी प्रभारी को हटाने की मांग पुलिस से विवाद के बाद दूसरे पक्ष के युवाओं ने बैतूल पहुंचकर एसपी डीआर तेनीवार से मुलाकात की। उन्होंने बताया पुलिस ने जबरन शराब पिलाकर पीटा। पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बर्बरता से लाठी चलाई। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल और घोड़ाडोंगरी मंगल सिंह धुर्वे के साथ पहुंचे दल ने एसपी को बताया पुलिस ने बेरहमी से उन्हें पीटा है। दीपक पवार और मुकेश कौशिक ने शर्ट उतारकर पुलिस की मारपीट का सबूत दिखाया। इसके बाद एसपी ने दोनों का दोबारा मेडिकल के निर्देश दिए। एचएमएस यूनियन के महामंत्री अशोक नामदेव, आरएसएस के जोगेंद्र सूर्यवंशी समेत अन्य लोगों ने बताया युवा शांतिपूर्ण तरीके से बात कर रहे थे। चौकी प्रभारी ने उनकी नहीं सुनी। वरिष्ठ अधिकारियों ने आने में दो घंटे लगा दिए। इसके बाद भी बात करने खड़े युवाओं को ही पीटा गया। उन्होंने आरोप लगाया पुलिस ने दीपक को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। युवाओं ने झूठे प्रकरण नहीं बनाने, जब्त बाइकें लौटाने और चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की। 




 www.graminmedia.co


डायल 100 नाली में घुसी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


मुलताई| छिंदवाड़ा हाईवे पर सोनेगांव के पास शुक्रवार रात को डायल 100 अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे नाली में घुस गई। घटना में ड्राइवर रामदयाल और आरक्षक अनिल धुर्वे को मामूली चोटें आई हैं। रात में डायल 100 चिखलीकला से दुनावा पुलिस चौकी वापस जा रही थी। इस दौरान मार्ग पर अचानक हिरण आ गया उसे बचाने में डायल 100 अनियंत्रित हो गई और नाली में घुस गई। ड्राइवर की सूझबूझ से हिरण की जान बच गई।


 www.graminmedia.com

खबर का असर, शराब की क्वालिटी सुधरी, VIDEO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
खबर का असर, शराब की क्वालिटी सुधरी 

वरिष्ठ और कनिष्ठ शराब संघ की तीसरी कार्य कारणी की बैठक में शराब के एक पाव में प्रिंट रेट से 5 रू अधिक का मामला गर्माया ठेकेदार को मोबाइल पर शिकायत की। अध्यक्ष बीमार होने पर उपाध्यक्ष ने अध्यक्षता की। शराब की क्वॉलिटी सुधार के लिए धन्यवाद दिया।

 www.graminmedia.com

चट्टान से टकराई बस, मां-बेटे सामने के कांच से नीचे फिंकाए, 21 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




प्रभातपट्टन-वरूड़ मार्ग पर सदाप्रसन्न घाट में अमरावती जा रही निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे चट्टान से टकरा गई। घटना में बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए। चट्टान से टकराते ही केबिन में बैठे मां-बेटे बस के सामने का कांच फोड़कर नीचे गिर गए। जिससे दोनों को सिर और पैर में गंभीर चोट आईं हैं। एनए खान बस सर्विस की बस दोपहर में भोपाल से अमरावती जा रही थी। 3 बजे सदाप्रसन्न घाट में अचानक बस मार्ग के किनारे चट्टान से टकरा गई। टकराते ही बस में सवार यात्रियों को जोरदार झटका लगा और सामने की सीट से टकराकर घायल हो गए। वरूड़ निवासी आरिफ बी शेख (37) और अमान शेख (15) बस का कांच फूटने से बाहर फिंका गए और पेड़ से टकराकर घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर 108 मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायलों को निजी वाहन से वरूड़ के अस्पताल पहुंचाया। 

मुलताई। सदाप्रसन्न घाट में चट्टान से टकराई बस। दूसरे चित्र में घायल व्यक्ति। 
7 को सिर में आई गंभीर चोट 
घटना में बस में सवार 21 यात्रियों को चोट आई है। 7 यात्रियों के सिर में चोट लगी है। वरूड़ निवासी आरिफा (37), अमान शेख (15), दमुआ निवासी कार्तिक राजू यादव (20), दतोरा निवासी अरूण हारले (24), बासखापा निवासी प्रवीण बामने (22), मालेगांव निवासी ममता बेले (30), मुंडाढाना निवासी राजमति परते (22) को सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं बस में सवार खेड़ीरामोशी निवासी मंगू इवनाते (55), सावंगी निवासी ममता रामदास (30), दतोरा निवासी प्रवीण हरिराम (24), अजय देवराव (22), गौनापुर निवासी रामकिशन (34), मलकापुर निवासी कलावती शंकर (50), मंगल सिंह (65), खेड़ीरामोशी निवासी समोती बाई (60), मंडला निवासी देवकुमार (28), मोर्शी निवासी अभिराम (25), बोरदेही निवासी माला गौतम (35), गौतम बुद्धू (45), कुंडला निवासी अनिल (27) को हाथ, पैर और मुंह में चोटें आईं हैं। 


 www.graminmedia.com

मुलताई पुलिस ने शराब तस्करी में 318 पाँव शराब ,एक मोटर साइकिल दो आरोपी पकड़े

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


मुलताई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर  आज सनोली सड़क मार्ग पर मोटर साईकिल पर बोरे में भर करके मुलताई ला रहे दो युवको को शराब सहित पकड़ा। मोटर साइकिल क्रमांक MP 48 M 8348 जो की आज की तारीख में दर्ज है।
 
Registration No : MP48M8348
Owner Sr No : 1Registration Date : 24-06-2006
Owner's Name : MR. MAN SINGH MASKOLEIssue Date : 27-06-2006
Father's/Husband's Name : SHRI MR. WATTU MASKOLEYear Of Manufacture : 01-01-2006
Permanent Address : V/P - BAKUD SARNICity : BETUL
Temporary Address : V/P - BAKUD SARNICard Serial No. : F500512642
Registration Type : NEW
   शराब की मात्रा 180 ml के  नग 318 मात्रा 60 प्रति से कीमत 19 हजार 80 रुपए लीटर में 57 लीटर 
मुलताई पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 (2) में प्रकरण दर्ज करके आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा है। जानकार सूत्रों के मुताबिक़ ये शराब मुलताई में बेचने के लिए आती है। नगर में हर गली में खले आम शराब बिक्री का गोरख धंधा चालु है। आज के पकड़े गए आरोपी के नाम भूषण साहू और अंकुश विश्वकर्मा है। नगर में चर्चा का विषय है की जो मोटर साइकिल शराब परिवहन हो रहे थी, उस की नम्बर प्लेट पर बजरंग दल लिखा है ,जो किसी सारणी बाले के नाम से रजिस्टर्ड है। 

 www.graminmedia.com

पुलिस चौकी में आरएसएस कार्यकर्त्ताओ का हंगामा,पुलिस फोर्स भेजा, हालात सामान्य

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


पाथाखेड़ा में आरएसएस कार्यकर्ताओ ने देर रात पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ता यहां पदस्थ एएसआई भदौरिया पर एफआईआर करने और उनका मेडिकल कराने पर अड़े थे। इसके बाद यहां तनाव का माहौल है। जिले भर से पुलिस फोर्स पाथाखेड़ा भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक देर रात पाथाखेड़ा हवाई पट्टी से पुलिस ने 5 युवकों को पकड़ा था। आरोप है कि ये युवक यहां शराब पी रहे थे। पुलिस इन्हें पकड़कर पाथाखेड़ा चौकी ले आयी । आरोप है कि यहां युवकों की पिटाई की गई। इस बीच युवकों के परिजन मौके पर आरएसएस कार्यकर्त्ताओ के साथ पहुच गए। आरएसएस के लक्की महोबे ,सुनील सूर्यवंशी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने इस दौरान एएसआई भदौरिया के नशे में होने की शिकायत करते हुए उनका मेडिकल कराने और उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग की। जिस पर चौकी प्रभारी ने इनकार कर दिया इससे भड़के कार्यकर्ता चौकी परिसर में ही धरने पर बैठ गए। यह धरना रात भर चलता रहा। जिससे उपजे तनाव के बाद यहां एडिशनल एसपी श्री घनश्याम मालवीय के नेतृत्व में पुलिस बल भेजा गया है। फिलहाल प्रदर्शन करने वाले मौके से जा चुके है। हालात सामान्य है।
आरोप है कि पुलिस ने पकड़े गए दीपक पवार और उसके साथियों की पिटाई की थी।जिससे आक्रोश भड़का।
इस दौरान कार्यकर्ता पुलिस कर्मियों से बहस करते हुए वीडियो बनाते रहे। वे फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग का कहते हुए पुलिस पर कार्रवाई का दबाव भी बनाते रहे।
इनका कहना है
जो लोग शराब पीते पकड़े गए थे।उनके विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है। एसडीओपी ने खुद जांच की थी एएसआई शराब नही पिये हुए थे।
डी आर तेनीवार एसपी


 www.graminmedia.com

बैतूल पत्नी पीड़ित पति ने गुस्से में कहा तलाक तलाक,तलाक,तो ससुराल वालों ने खूब पीटा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल 

बैतूल ।पत्नी प्रताड़ित पति को गुस्से में तलाक तलाक तलाक कहना महंगा पड़ गया ।ससुराल पक्ष के लोगो ने घर मे घुस कर युवक की जमकर पिटाई करदी। गम्भीर हालत में युवक को अस्पताल में किया  भर्ती कराया गया है 
।युवक की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है ।मामला सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा चौकी का है ।
पत्नी की प्रताड़ना से तंग पाथाखेड़ा निवासी मोहम्मद शब्बीर के सब्र का बांध टूट गया और कल शाम उसने अपनी पत्नी ज़ैनब आरा को गुस्से में आकर तलाक तलाक तलाक कह दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि ज़ैनब के घर वालो ने शब्बीर की जमकर घुनाई कर दी ।बेहोशो कि हालत में शब्बीर को घोड़ाडोंगरी अस्पातल में भर्ती कराया गया गया है ।डॉक्टरों के मुताबिक शब्बीर को बंदी चोटें आई है ।फिलहाल शब्बीर की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।
 शब्बीर के मुताबिक उसका निकाह 4 साल पहले ज़ैनब से हुआ था ।शादी के कुछ महीने बाद मां और बहन की तबियत खराब होने पर मैन जैनब को पाथाखेड़ा में घर पर छोड़ने की बात कही थी जिसपर ज़ैनब के घरवालों ने पंचायत बुलाई जिसमें मुझे पंचायत ने फैसला दिया था कि जहां शौहर रहेगा बीवी भी उसी के साथ रहेगी ।दरअसल शब्बीर मंडी दीप में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है ।दोनों के परिवार पाथाखेड़ा में निवास करते है ।
मंडीदीप में कुछ दिन पहले शब्बीर ओर ज़ैनब का कुछ बात पर झगड़ा हुआ था ।झगड़े के बाद ज़ैनब ने अपने घर  वालो को फोन पर उकता सीधा बताया और उसी दिन से दोनों में खासी अनबन बढ़ गई ।घटना के दिन भी लगभग 4 बजे दोनों में काफी नोकझो हुई जिसमे गुस्से गुस्से में शब्बीर ने सबके सामने ज़ैनब को तलाक तलाक तलाक कह दिया ।शाम होते तक तो ज़ैनब के घरवालों ने शब्बीर की जमकर धुनाई कर दी ।

 www.graminmedia.com

बैतूल, भालू का जानलेवा हमला, भालू के सिर पर पत्थर मारने से बची जान...

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | बैतूल 


जिले में बारिश का मौसम शुरू होते ही भालुओं का आतंक भी जंगलों के अंदरूनी इलाकों में शुरू हो गया है। अपने पर्यटन के लिए प्रसिद्ध कुकरू खामला भी इन दिनों भालुओं के आतंक के चलते चर्चाओं में है। ताजा घटनाक्रम में एक जंगल चौकीदार की ऊपर बीती शाम भालू ने हमला करके उसे घायल कर दिया। चौकीदार की बहादुरी से उसकी जान बची लेकिन अभी भी वह जिला अस्पताल में जिंदगी की लडाई लड़ रहा है। 

बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू खामला के पास बोथिया गांव है। इसी बोथिया गांव में गोगाल प्लांटेशन बोथिया बीट के अंतर्गत आता है। इस प्लांटेशन के लिए ही वन विभाग में एक चौकीदार की नियुक्ति की है। रमेश कोगे नाम के 54 वर्षीय  चौकीदार दिन भर इस प्लांटेशन की चौकीदारी करते हैं। जिला अस्पताल में भर्ती रमेश कोगे के अनुसार वे कल शुक्रवार की शाम भी इस प्लांटेशन की चौकीदारी कर रहे थे। तभी उन्हें कुछ आवाज आई जब तक वह पलट कर देखते तब तक एक विशालकाय भालू ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। 

पीठ और गले पर हमला बोलने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं आ रही और पास में पड़ा एक बड़ा सा पत्थर उठा कर भालू के सिर पर दे मारा। इसके चलते भालू वहां से भाग गया। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास मवेशी चरा   रहे लोग तुरंत वहां पहुंचे। इसके बाद वे बेहोश हो गए। परिजनों ने बताया कि घायल रमेश को उठाकर गांव लाया गया। तब तक रमेश के भतीजे मनोज मेहरा ने एंबुलेंस बुलाई और उन्हें भैंसदेही अस्पताल ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैतूल रवाना कर दिया गया।

 मनोज मेहरा ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं । 2 दिन पहले ही वह अपने गांव बोथिया आए थे। यहां पर उनके चाचा के साथ यह घटना हो गई। उन्होंने बताया कि कल भैंसदेही अस्पताल में वहां के रेंजर देखने आए थे। जिला अस्पताल में आने के बाद वन विभाग के एक कर्मचारी श्री धुर्वे यहां आज सुबह आए थे । उन्हें यहां पर इलाज तो मिल रहा है लेकिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

।। चौकीदार की देखभाल कर रहे हैं : डीएफओ ।।

इस घटना के संबंध में दक्षिण वनमंडलाधिकारी संजीव झा ने बताया कि उन्हें कल शाम ही जानकारी मिल गई थी। तत्काल व्यवस्था कर चौकीदार को जिला अस्पताल लाया गया। यहां 6 नंबर वार्ड में भर्ती है और वन कर्मचारी इलाज करवा रहे हैं। कल प्रारंभिक चिकित्सा राशि भी दी गई थी।



 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें