ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
बैतूल।
पिछले दिनों आमला ब्लाक में राजस्व कर्मियों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों ने एक दिवसीय अवकाश लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष शंकरसिंह रघुवंशी ने बताया कि जमीन का सीमांकन करने गए आरआई और पटवारी पर कुछ लोगों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने मामूली धारा लगाकर मामला दर्ज किया लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के विरोध में पटवारियों द्वारा एक दिवसीय अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। राजस्वकर्मियों का कहना है कि आरआई और पटवारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके। जहां भी पटवारी जमीन का सीमांकन करने पहुंचते हैं उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाए। धरना स्थल पर बैठे पटवारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
मुलताई। अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने कुल्हाड़ी से हमला करने वाले एक आरोपी को तीन साल की सजा एवं तीन हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। सरकारी अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रावा निवासी फरियादी वासुदेव ने शिकायत की थी कि आरोपी दौलत पिता दशरथ देशमुख द्वारा 4 अपै्रल 2015 को कुल्हाड़ी से हमला किया एवं बाए हाथ पर चोट पहुंचाई। वासुदेव अपने खेत में चने की फसल देखने गया था, दौलत द्वारा चने की फसल बैलों को चराई जा रही थी। जिसका विरोध वासुदेव ने किया तो दौलत ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया था। पुलिस ने दौलत के खिलाफ धारा 294,324 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया था। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी दौलत को धारा 326 भादवि के तहत दोषी पाते हुए 3 साल की सजा एवं 3 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मासोद
मुलताई। देश की एकता, अखंडता की मिसाल के तौर पर मासोद क्षेत्र का सम्मान इंदौर में क्षत्रिय लोनारी कुन्बी समाज द्वारा किया गया है। मासोद में भारत माता के मंदिर का निर्माण किया गया है जिससे मासोद के युवाओं सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया। जिससे जिले में पहला भारत माता का मंदिर मासोद में निर्मित हुआ। उक्त सम्मान संघ में विभिन्ना दायित्वों का निर्वहन करने वाले युवा समाजसेवी लोकेश झरबडे द्वारा ग्रहण किया गया। इस अवसर पर लोकेश झरबडे ने कहा कि समाज को संगठित करने तथा आपसी एकता के लिए मासोद में सार्थक प्रयास किया गया है जिसमें सरपंच भास्कर मगरदे सहित ग्रामीण युवाओं द्वारा पूरा सहयोग किया गया। आयोजन में बैतूल जिले के प्रतिनिधि के रूप में सुनील अडलक, विशाल डोंगरे, दिनेश कोसे, अंकुर धोटे, यमन झोड एवं सूर्यभान देशमुख सहित बडी संख्या में युवा शामिल हुए। www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल
बैतूल।
नगर के सदर स्थित रेलवे ओवरबि्रज के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और पाया गया कि मृतक ट्रेन से गिरा है। मृतक की शिनाख्त शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीकुंड निवासी केदारनाथ कुमरे (21) के रूप मे की गई। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने जीआरपी को बताया कि केदारनाथ बस में क्लीनर का काम करता था। सोमवार को उसने बहन को फोन किया था और गांव आने की जानकारी दी थी। संभवतः रात में पैंचवली पैंसेजर से वह घोड़ाडोंगरी जा रहा होगा और इसी दौरान ट्रेन से गिर गया।
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
गृह एवं परिवहन मंत्री श्री सिंह ने दिये निर्देश
पन्द्रह साल से पुराने स्कूल वाहनों को परमिट देने पर संबंधित आरटीओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। आरटीओ सप्ताह में चार दिन फील्ड में विजिट कर वाहनों की चेकिंग करें। तीस जनवरी तक विशेष चेकिंग अभियान चलायें। गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात परिवहन एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में कही।
परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चेकिंग अभियान के लिये पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्पीड गवर्नर और जीपीएस गुणवत्तापूर्ण होने चाहिये। वाहन में बैठने वाले बच्चों की संख्या निर्धारित हो। स्कूल वाहनों की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होना चाहिये। वाहन चालकों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलवाया जाये।
श्री सिंह ने बताया कि जिला-स्तर पर कलेक्टर, एसपी और आरटीओ तथा अनुभाग-स्तर पर एसडीएम और एसडीओपी की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी पालकों से चर्चा कर बच्चों की सुरक्षा के संबंध में समुचित कदम उठायेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों के लिये निर्धारित मापदण्डों का शत्-प्रतिशत् पालन करवाया जाये।
यात्री बसों की टाइमिंग औचित्यपूर्ण हो
परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्री बसों की टाइमिंग औचित्यपूर्ण हो, जिससे उनके बीच रेस नहीं हो। उन्होंने कहा कि दो बसों के रवानगी के समय में 5 मिनट से कम का गैप नहीं होना चाहिये। इन वाहनों की भी नियमित चेकिंग की जाये।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने नगर के समस्त शासकीय कार्यलयो को पत्र जारी करके अपील की थी की स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कार्यालय एवं परिसर की स्वच्छता करे और मुलताई को नम्बर 1 बनाने में सहयोग दे। इसी कड़ी में आज जनपद पचायत कार्यलय के भी कर्मचारीओ ने मिलजुलकर मात्र 3 घंटे के अथक परिश्रम से श्रमदान करके विधायक जी की मंशा अनुसार काम करके परिसर को अंदर और बहार से साफ सुथरा कर दिया साथ ही राजेंद्र भार्गव की उपस्थिति में संकल्प लिया की इस स्वच्छता को हमेशा कायम रखेंगे। भार्गव ने इस अवसर पर कर्मचारीओ को धन्यवाद दिया। तत्काल विधायक जी को सूचना दी। इसी कड़ी में आज दूसरे दिन उद्यानिकी कार्यलय में सफाई हुई। प्राप्त जानकारी से कल से मुलताई थाना और पशुपालन विभाग इस अभियान में शामिल होगा।