ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 20 January 2018

धमकी देकर नाबालिक से करता रहा दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

बालिका को चार माह का गर्भ ठहर गया तो पिता और भाई को घटना की जानकारी दी





बोरदेही थाना के ग्राम की निवासी नाबालिग को छिंदवाड़ा जिले के ग्राम बोमल्या निवासी युवक जान पहचान होने के बाद बालिका को धमका कर उसके साथ दुष्कर्म करते रहा। जिसके चलते बालिका को गर्भ ठहर गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
17 वर्षीय पीडि़ता के दो भाई और दो बहन है और मां नहीं है। पिता अपंग है। पीडि़ता की बड़ी बहन की शादी ग्राम बोमल्या निवासी युवक के साथ हुई है। जिसके चलते ग्राम बोमल्या का निवासी सतीष पिता किशोरी आदिवासी बालिका के निवास ग्राम आता जाता रहता था। जिसके चलते पीडि़ता की उससे पहचान हो गई थी। 15 सितंबर 2017 को बालिका घर पर अकेली थी। भाई और पिता बाहर गए थे। रात 10 बजे के दरमियान सतीष बालिका के घर पर आया और घर के पीछे की बाड़ी में ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद धमका कर सतीष बार-बार बालिका के साथ दुष्कर्म करते रहा। जिसके चलते बालिका को चार माह का गर्भ ठहर गया तो उसने 19 जनवरी को पिता और भाई को घटना की जानकारी दी। साथ ही बोरदेही थाना पहुंचकर आरोपी सतीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी सतीश आदिवासी निवासी बोमल्या थाना नवेगांव छिंदवाड़ा के खिलाफ दुष्कर्म करने के साथ पास्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है। बोरदेही थाना प्रभारी एसके सूर्यवंशी ने बताया आरोपी की तलाश जारी है।

 www.graminmedia.com

मुलताई के पास सड़क हादसे में 1 की मौत 5 घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई



मुलताई 


नगर से होकर प्रभात पट्टन की ओर जाने वाले मार्ग पर चौथिया बस स्टाप के पास शनिवार शाम 5:30 बजे भीषण सड़क हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो मोटर सायकलों पर सवार 5 युवक घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बूलेंस की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार हेतु लाया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार भीम पिता कुंवरलाल, पुनेश पिता सुंदरलाल निवासी घाट अमरावती, मनोज पिता बसतीराम 28 वर्ष निवासी चिचोली मोटर सायकल से घाट अमरावती जा रहे थे। वहीं सिरखेड़ (अमरावती) निवासी निखिल पिता मनसूख 19 वर्ष, मनीष पिता कुंजीलाल 24 वर्ष व रामदास पिता बुद्धू धुर्वे 22 वर्ष अमरावती की ओर से आ रहे थे। इस दौरान दोनों की मोटर सायकिले चौथियां बस स्टाप के पास टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे रामदास धुर्वे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना राहगिरों द्वारा 108 को दी गई। सूचना मिलते ही 108 पर तैनात ईएमटी महेश झलिये पायलेट सुधाकर फाटे को साथ लेकर घटना स्थल की ओर रवाना हुए। जहा से पांचो घायलों को उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। ईएमटी महेश झलिये ने बताया कि पांचों घायलों को सिर में गंभीर चोंटे आई है। 


।। गमी में शामिल होने जा रहे थे सिरखेड़ के तीन युवक ।।

शनिवार शाम 5:30 बजे चौथिया बस स्टाप के पास घटित हुए सड़क हादसे में घटना स्थल पर एक युवक की मौत हो गई। युवक के साथ मोटर सायकल पर सवार निखिल ने बताया कि मनीष तथा रामदास तीनों कालकोट में एक गमी में शामिल होने जा रहे थे। मनीष ने बताया कि रामदास के रिश्तेदार की मौत होने पर तीनों मोटर सायकल से जा रहे थे। रामदास काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था। जिसे बार-बार धिरे चलने का कह रहे थे, किंतु वह सुनने को तैयार नहीं था। जिसके परिणाम स्वरूप अज्ञात पिकअप से साईड लेने के दौरान सामने से आ रही मोटर सायकल से टकरा गई। जिससे रामदास की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
 www.graminmedia.com

गौ तस्करी में मुलताई के दो युवाओ की तलाश जारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

आज गौ वंश से भरा वाहन पकडने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय पत्रकार मुलताई थाने पहुंचे और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस SDOP के सामने जानकारी में बताया की   इस पुरे घटना क्रम में मुलताई के दो युवक शामिल है।  उन्होंने अपनी सिल्वर  रंग की बोलोरो जीप से पकडे वाहन के अन्य आरोपियों को अपने साथ  भगा कर ले गए। इस बात की पुष्टि करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी और पत्रकारों के सामने पकडे गए वाहन चालक ने सही बताया की, एक सिल्वर  रंग की जीप से अन्य आरोपी भागे है। कुल मिलाकर मुलताई के बजरंग दल के कार्यकर्ताओ  का आरोप था की मुलताई के ये युवक सीधे सीधे इस गोवंश की तस्करी से जुड़े है। इनके तार उनके साथ है जो मुलताई से वाहन पास होते है।  मुलताई पुलिस ने आश्वाशन दिया है की हम इस प्रकरण की पूरी जांच करेंगे। अगर आरोप सही पाए जाते है तो इनको भी आरोपी बनाया जाएगा।  जानकार सूत्रों ने बताया की ये लोगो मुलताई के टोल से गाड़ी सुरक्षित बहार करने के प्रति वाहन 10 हजार की वसूली लेते है।  ये लोग लम्बे समय से इस कार्य में लिप्त है। इनको सब मालूम है।  
              ये था आज सुबह का घटना क्रम  
मुलताई के सक्रिय बजरंग दल ने खंभरा टोल के पास 6 ट्रक नंबर MP37 GA 0850 पकड़ा जिसमे गौवंश ठूँस ठूँस कर भरा था। बजरंगियो ने  पुलिस को जानकारी देते हुए पूरा घटनाक्रम बताया साथ ही गौवंश को मुलताई गौशाला में भिजवाया एवम वाहन चालक पकड़ा गया परन्तु 3 लोग गाड़ी छोड़कर होने में सफल हो गये।  मौके पर जिला सहसंयोजक गगन साहू , महेंद्र साहू , संदीप चौधरी गजनी साहू आदि उपष्ठित थे।

निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिये आधार पंजीयन आवश्यक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रदेश के प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिये वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जायेगी। इस संबंध में केन्द्र सरकार ने आगामी सत्र में नि:शुल्क प्रवेश के लिये अन्य दस्तावेजों के साथ आधार पंजीयन को भी अनिवार्य कर दिया है।
मध्यप्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रायवेट स्कूल की प्रथम कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया अपनायी जाती है। इसके लिये आवेदक की सुविधा के लिये आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/RtePortal पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र का प्रारूप उपलब्ध करवाया जाता है। इसके साथ ही प्रदेश के संबंधित जन-शिक्षा केन्द्र, बीआरसी, बीईओ कार्यालय, जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय और जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय से भी आवेदन-पत्र नि:शुल्क उपलब्ध करवाये जाते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदक स्वयं पोर्टल पर जाकर निर्धारित फार्म में ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं।
प्रदेश में शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालयों की प्रथम प्रवेशित कक्षा की न्यूनतम 25 प्रतिशत सीट पर वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश का प्रावधान किया गया है। वंचित समूह में अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति, विमुक्त जाति, वन ग्राम पट्टाधारी परिवार और 40 प्रतिशत से अधिक नि:शक्तता वाले बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही कमजोर वर्ग में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों के बच्चे निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश के लिये आवेदन कर सकेंगे।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने सभी आवेदकों से आग्रह किया है कि वे प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व बच्चों के आधार पंजीयन की कार्यवाही निश्चित समय में पूरी कर लें।

बजरंगियो ने फिर पकडा गौवंश से भरा ट्रक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई  





मुलताई के सक्रिय बजरंग दल ने खंभरा टोल के पास 6 ट्रक नंबर MP37 GA 0850 पकड़ा जिसमे गौवंश ठूँस ठूँस कर भरा था। बजरंगियो ने  पुलिस को जानकारी देते हुए पूरा घटनाक्रम बताया साथ ही गौवंश को मुलताई गौशाला में भिजवाया एवम वाहन चालक पकड़ा गया परन्तु 3 लोग गाड़ी छोड़कर होने में सफल हो गये।  मौके पर जिला सहसंयोजक गगन साहू , महेंद्र साहू , संदीप चौधरी गजनी साहू आदि उपष्ठित थे।
www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें