ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 3 February 2019

आज के प्रमुख समाचार दिनाँक ३ फरवरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| बैतूल






प्रशासनिक अधिकारी सतत् कर रहे हैं जिला अस्पताल का निरीक्षण
बैतूल, 03 फरवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े के निर्देश पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिला अस्पताल का सतत् निरीक्षण कर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त बनाई जा रही है।
सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज सिंहल, अपर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री सीएल चनाप एवं डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवडिय़ा विगत दो दिनों से जिला अस्पताल का सतत् निरीक्षण कर रहे हैं। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान यहां पाई गई कमियों में तत्काल सुधार लाने के भी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर अचानक पहुंचे जिला अस्पताल 
ड्यूटी डॉक्टर एवं नर्स मुस्तैदी से करें मरीजों की परवाह
बैतूल, 03 फरवरी 2019
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने रविवार की शाम अचानक जिला अस्पताल पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड के खराब एक्जास्ट फेन तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि प्रत्येक वार्ड में दो-दो नर्स की ड्यूटी रहे। ड्यूटी चिकित्सक भी वार्ड में मौजूद रहकर हर आधा घंटा में राउंड लें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मरीज के पलंग पर बेड चार्ट लगाया जाए, जिस पर नर्स एवं डॉक्टर्स के राउंड लेने के दौरान रिपोर्ट लिखे। उक्त चार्ट का वे स्वयं या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान बच्चा वार्ड के सामने साफ-सफाई के भी कलेक्टर ने निर्देश दिये।



 www.graminmedia.com

मुलताई में किसानों ने एक अरब 55 लाख के वर्धा डेम का काम रोका, मुआवजा दो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता देखे वीडियो 
खुलने में देर लगेगी।

मुलताई विधान सभा मे बिना मुआवजे के वर्धा डेम का काम गुस्साए किसानों ने रोका। पहले उचित दर से मुआवजा दो फिर डेम का काम करो। राजेन्द भार्गव के मार्ग दर्शन में काम रुकवाया। मशीन हुई वापस। ग्राम सभा मे तय होगी मुआवजा दर अनिविभागिय राजस्व को दिया विरोध ज्ञापन।
एक अरब 50 लाख का सिचाई का डेम है। चुनाव आचार संहिता के अंतिम दौर में उद्धाटन हुआ था। बहुत बड़ी सिचाई परियोजना है। किसान डेम निर्माण विरोधी नही है। उचित मुआवजा दर।सिंचित औऱ सिंचित खाता दुरुस्तीकरण। जमीन के बदले सरकारी नोकरी।
 www.graminmedia.com

हादसा या हत्या, आदिवासी युवक सूरज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।  बैतूल चोपना



चोपना के डुलहारा इलाके में काल एक आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। पुलिस इसे सड़क दुर्घटना का मामला बता रही  है।
मृतक की पत्नी के मुताबिक सूरज पिता इंदर अपनी बाइक से बाजार गया था। जिसके एक्सीडेंट में मरने की जानकारी मिली। जबकि थाना प्रभारी हिमेन्द्र पटेल ने बताया कि मृतक की लाश दुलहरा से दो किलोमीटर दूर पुलिया के पास मिली है। इधर  इस मौत को संदिग्ध मानकर मृतक का शव परीक्षण डाक्टरो के पैनल से कराने की बात की जा रही है। हालांकि पुलिस आशंका को  सिरे से नकार रही है। जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि युवक की मौत की असली वजह क्या है।

बन्द नही हुई अवैध खदाने
प्रशासन की  लाख कोशिशों के बावजूद इस इलाके में चल रही कोयले की अवैध खदाने बंद नही हुई है। आशंका है कि इस मौत के पीछे भी यही अवैध कोयला खदान हो सकती है।

कोल माफिया की है खदान
बताया जा रहा है कि इस इलाके में सक्रिय कोल माफिया  यह खदाने चला रहा है। जो आस पास के गरीब आदिवासियों से इन सुरंगनुमा खदानों से कोयला निकलवाकर बाद में उस कोयले को इंदौर भोपाल तक पहुचाता है।
इनका कहना है
एएसपी साहब की सूचना पर मौके पर आया हु। सूरज की मौत एक्सीडेंट लग रही है।एसडीओपी साहब भी साथ मे है। आपको किसी ने गलत जानकारी दी होगी।सुबह तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
हेमेंद्र पटेल थाना प्रभारी चोपना

                    www.graminmedia.com

प्रेमिका के आत्महत्या मामले में प्रेमी पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जिला अस्पताल में 30 जनवरी को इलाज के दौरान हुई थी मौत 
  

आठनेर थाने के बोरपेंड गांव में ब्लैकमेलिंग से परेशान प्रेमिका के केरोसिन डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमी पर केस दर्ज कर लिया है। बोरपेंड निवासी यशवंती उइके (28) ने 25 जनवरी रात 11 बजे खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। जिला अस्पताल में 30 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 
यशवंती ने अपने बयान में बताया था उसका गांव के युवक पिंटू सोलंकी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से दोनों की बात-चीत बंद हो गई थी। इसके बाद पिंटू उसके फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आठनेर थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया युवती मरने के पूर्व दिए बयान और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की। जांच में युवती एवं उसके परिजनों की बयान सही पाए। जांच के बाद प्रेमी पिंटू सोलंकी पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। 



 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें