ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Thursday, 4 January 2018

जेठ जेठानी ने की देवरानी की पिटाई, नाखूनों से नोचकर किया घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आठनेर 


बुधवार, ३ दिसम्बर को पाटदा पाथाखेड़ा में देवरानी कुलवंती पति सुनील उइके ने अपनी रिपोर्ट में बताया की मै ग्राम पाटादा रहती हूँ मेहनत मजदूरी करती हूँ आज दिनाँक 03/01/18 के दिन 10,00 बजे की बात है मै अपने घर पर थी उसी समय मेरे घर के सामने रहने वाली मेरी जेठानी ललीताबाई और जेठ मोगिया मेरे घर के सामने आये और बोले कि हमारी लडकी की शादी पानबेहरा मे करा दिया है वह लडका हमारी लडकी को ठीक ढंग से नही रख रहा है मैने बहार निकलकर कहा की ठीक से तो रख रहा है और कैसे रखेंगा इसी बात को लेकर मुझे दोनो पति पत्नि ने गंदी गंदी गालिया देने लगे मैने गालिया देने से मना किया तो मेरी जेठानी ललीता ने मेरे साथ झुमा झटकी कर मारपीट किया और मेरी गर्दन पकडकर नोच दिया जिससे मेरे गले मे नाखून के निशान आये और मेरा जेठ मोगिया ने भी मुझे हाथ मुक्को से मारपीट किया जिससे मुझे शरीर मे कमर पर गाल पर मुंदी चोट लगी है फिर मोहल्ले की चिटलोबाई, सविता तथा मनोती ने आकर मुझे बचाया दोनो पति पत्नि बोले की अगर रिर्पोट करेंगी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे फिर मैने भाई चैतु को बुलाया और उसके साथ  रिर्पोट करने आयी हूँ| 

                       www.graminmedia.com

बोहरा समाज ने रैली निकलकर स्वच्छता अपील की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर, मुलताई 


वीडियो देखे 


आज मुलताई में बोहरा समाज द्वारा मुलताई को प्रदेश में स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1  पर लाने के लिए रैली निकालकर स्वच्छता की अपील की| मुलताई के बोहरा समाज द्वारा MILAD MUBARAK के अवसर पर रैली निकलकर जनता को स्वच्छता हेतु समाझईश दी गई| समाज का कहना है हम सब भी मुलताई को स्वच्छ रखने में सहभागी है और हम सब मिलकर मुलताई को स्वछता में प्रदेश  में नंबर 1 पर लाएंगे जो की वर्तमान में 10 पर है| 
www.graminmedia.com

मुलताई कोर्ट का बहनो के पक्ष में बड़ा फैसला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| विशाल कोड़ले( अधिवक्ता)




सहमति पत्र के आधार पर बहन का हक़ समाप्त नहीं होता 



www.graminmedia.com


चिखली के किसान से बैंक के सामने दस हजार की ठगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


मुलताई। नगर में चोरी एवं ठगी की घटनाएं नहीं रूक पा रही है। बताया जा रहा है स्टेट बैंक के सामने से चिखली के एक किसान से दस हजार रुपए की ठगी हो गई है, वहीं ताप्ती के समीप एक महिला का पर्स चोरी कर लिया गया है। बाईक पर एक केमिकल डालकर घटना को अंजाम दिया गया है। एसडीओपी अनिल शुक्ल ने बताया कि घटनाओं को देखते हुए पुलिस सर्तक है और लगातार चौकसी कर रही है। नगर में चोरी और लूट की वारदातों के साथ ही ठगी की भी घटनाएॅ लगातार हो रही है। चोर जहॉ रात में चोरी कर रहे हैं, वहीं दिन में लोगों को भ्रमित करके ठगी को भी अंजाम दे रहे हैं। दिन दहाडे लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है, जिससे नगर में जहॉ भय का माहौल है,वहीं नगरवासियों में रोष व्याप्त है। कुछ ही दिनों में नगर में ठगी की कई वारदातें हो चुकी है। ठग अपना निशाना बैंक आए ग्रामीणों को ही बना रहे हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने भी ठगों ने चिखलीकला निवासी किसान श्रीभाउ से 10 हजार रूपए ठग लिए गए। जिसमें ठगों द्वारा बाईक पर कुछ कैमिकल डाल दिया गया था। ग्रामीण जब तक कपडे साफ करने गया तब तक उसके पास से दस हजार रूपए उडा लिए गए। इधर ताप्ती तट पर भी महिला से रूपए ठगी होने का मामला सामने आया है।
 www.graminmedia.com

महिलाएं बोलीं: स्वयं के खर्च से बिछाई पाइप लाइन, पंचायत नहीं कर रही पानी सप्लाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

साहब, हम सभी महिलाएं ग्राम पंचायत कामथ के वार्ड 4, 5 और 6 में रहती हैं। हमारे वार्ड में सालभर पानी की समस्या बनी रहती है। पिछले साल पानी की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया था। इस पर कलेक्टर ने कहा था मुख्य पाइप लाइन ग्राम पंचायत डालेगी और लूप लाइन वार्डवासियों को डालना होगा। हमने स्वयं राशि खर्च कर लूप लाइन डाल ली है, लेकिन अब ग्राम पंचायत जल सप्लाई नहीं कर रही है। यह बात कामथ की महिलाओं ने एसडीएम से कही। महिलाओं ने पानी की समस्या का निदान करने की मांग को लेकर एसडीएम राजेश शाह को आवेदन भी दिया। अनीता पाठेकर, लक्ष्मी पवार, देवकी पवार आदि ने बताया वार्ड में जलप्रदाय के लिए ग्राम पंचायत ने मुख्य पाइप लाइन तो बिछा दी है। मुख्य पाइप लाइन से वार्डवासियों ने लूप लाइन डालकर कनेक्शन भी ले लिए हैं। इसके बाद भी ग्राम पंचायत जलप्रदाय नहीं कर रही है। जिससे पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रत्येक परिवार ने दो से ढाई हजार रुपए खर्च कर लूप लाइन डाली है। लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है। महिलाओं ने ग्राम पंचायत को पेयजल सप्लाई करने के निर्देश देने की मांग की है।  
                              www.graminmedia.com

चलती ट्रेन से कूदा युवक, गए, गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


नगर के रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मलकापुर निवासी जगदीश बारपेठे सुबह स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से बीना से बैतूल आ रहा था। ट्रेन में नींद लग जाने से वह बैतूल स्टेशन पर उतर नहीं पाया। बैतूल से ट्रेन रवाना होने के बाद उसकी नींद खुली। इसके बाद जगदीश मुलताई स्टेशन पर चलती ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर दो पर कूद गया। जिससे उसके हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट आई। स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों की सूचना पर अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल जगदीश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जगदीश को जिला अस्पताल रैफर किया। परिजन उसे उपचार के लिए नागपुर लेकर गए हैं। 
www.graminmedia.com

बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने कुचला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 

सेलगांव में शौच करने बाहर जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी बैतूलबाजार पुलिस तलाश कर रही है। साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के सरंडई गांव निवासी भंगीलाल पिता जोगू कवड़े (55) सेलगांव में किसी परिचित के यहां देवकाम के लिए आया था। बुधवार रात को वह शौच करने बाहर जा रहा था। इस बीच सेलगांव से सूरगांव जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
                               www.graminmedia.com

बघोडा में भागवत भक्ति में लीन हुए ग्रामीण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

 मूलताई तहसील के ग्राम बघोडा मॆ समस्थ धोटे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा मॆ श्री रूपलाल जी ने गौ संवर्धन पर विशेष जोर दिया जिससे समस्थ ग्राम वाशियों ने प्रेरित होकर दिन गुरुवार को आपने ग्राम की ही समस्थ गौ माताओ की पूजा व गौ ग्रास खिलते हुये सामूहिक रुप से सेवा की ,श्री महाराज जी ने गौ माता को भगवान श्री कृष्ण से व हमारे जीवन से जोड़ते हुये,गौ रक्षा पर विशेष प्रेरणा दी गई । कार्यक्रम बड़े धूम धाम से औऱ भगवान की सुंदर झाकियां के द्वारा चल रहा है । एव ग्राम वाशी ज्ञान भागवत का लाभ प्राप्त कर रहे है । औऱ कार्यक्रम का समापन व  पूर्णाहुति ग्राम बघोडा मॆ दिनांक 05/01/2018 दिन शुक्रवार को होगा । धोटे परिवार का निवेदन
 आप सभी श्रीमद भागवत कथा मॆ  सादर आमंत्रित है ।                           www.graminmedia.com

मुलताई में रक्त दान शिविर लायंस क्लब द्वारा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


  मुलताई में दिनाक 5 जनवरी शुक्रवार को सामुदायिक अस्पताल मुलताई में। 

सलैया के पास सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|घोड़ा डोंगरी




गुरूवार का दिन घोडाडोंगरी के दो परिवारों पर कहर बनकर टूटा । घोडाडोंगरी से सूखाढाना के एक निजी स्कूल में क्रिकेट खेलने जा रहे दो नाबालिग डम्फर की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जाता है कि घोडाडोंगरी में रहने वाले 15 वर्षीय अमन अरोरा और 17 वर्षीय यश नामदेव क्रिकेट खेलने के लिए मोटरसाइकल से सूखाढाना जा रहे थे कि पीछे से तेज एवं लापरवाही पूर्वक पीले कलर का डम्फर एमपी 48 एच 0305 ने स्कूली विधार्थियों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जब तक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों नाबालिकों को अस्पताल पहुंचाते तब तक दोनों विधार्थियों की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि राकेश अरोरा का एक ही पुत्र था जिसका नाम अमन था। जिसकी सडक दुर्घटना में मौत हो गई है। परिजनों का घटना की जानकारी लगने के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। मुख्य मार्ग पर आए दिन सडक दुर्घटना हो रही है। जिसकी वजह से लोगों में परिवहन विभाग के प्रति आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

।। इनका कहना ।।
चोरपांढरा के पास चार और पांच बजे के बीच घोडाडोंगरी से दो बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए पीएलएस स्कूल जा रहे थे कि डम्फर ने बच्चो को टक्कर मार दी। जिसमे दोनो नाबालिकों की मौके पर मौत हो गई है। चूकी मामला रानीपुर थाने का है इसलिए रानीपुर पुलिस ने मर्ग कायम करके डम्फर को जब्त करके विवेचना शुरू कर दी है। 

महेन्द्र सिंह चौहान, 
थाना प्रभारी सारनी
                              www.graminmedia.com

दूध रेट बढ़ाने हेतु किसान सड़कों पर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


जहां किसान फसलों पर प्रकृति के प्रकोप से हलाकान है वहीं जो किसान खेती के साथ दुध उत्पादन भी कर रहे हैं उहें दुध खरीदी के दौरान कम मूल्य मिलने से नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस अव्यवस्था से परेशान दुध उत्पादक किसानों ने किसान संघर्ष समिति के संस्थापक पूर्व विधायक डॉ . सुनीलम के नेतृव गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में तहसील कार्यालय मे प्रदर्शन किया है।

किसान संघर्ष समिति के जगदीश दोडक़े ने बताया भाजपा सरकार के शासन में किसानों की हालत बदत्तर हो रही है। मक्के का समर्थन मूल्य 1425 होने के बावजूद व्यापारी द्वारा 800 रुपए प्रति क्विंटल मक्के की खरीदी की जा रही है। सोयाबीन की समर्थन मूल्य 3 हजार 50 प्रति क्विंटल होने के बावजूद 22 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को सोयाबीन बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दुध उत्पादन से जुड़े किसानों की हालत और गंभीर है। पहले दुध खरीदी के दौरान फेट दर 6 रुपए 40 पैसे थी उसे घटा कर 5 रुपए 40 पैसे कर दिया है। इस स्थिति में प्रति लीटर 10 रुपए का नुकसान हो रहा है। निजी दूध डेयरी के रेट इससे भी कम है। जहां दूज्ध संघ द्वारा पैकेट के दूध का मूल्य पूर्ववत्त रखा है वहीं किसानों से कम मूल्य पर दुध खरीदा जा रहा है। किसानों ने दुध के फेट का रेट 7 रुपये प्रति फेट करने सहित अन्य मांगो को लेकर किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौपा।


 www.graminmedia.com

पैसेंजर के लिए डॉ सुनीलम ने किया स्टेशन पर हंगामा, की फिर शुरू करने की मांग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 
www.graminmedia.com


नागपुर इटारसी पैसेंजर को शुरू करने की मांग को लेकर आज पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने मुलताई रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। अपनी मांग को लेकर डॉ सुनीलम प्लेटफार्म पर ही धरने पर भी बैठ गए। लेकिन अधिकारियों की समझाईस के बाद उन्होंने धरना खत्म किया। इस दौरान इस ट्रेन से यात्रा करने वाले छात्र छात्राओं ने उन्हें हो रही दिक्कतों का जिक्र किया। डॉ सुनीलम ने इस दौरान कहा कि ट्रेन को पुनः शुरू नही किया गया तो वे वृहद आंदोलन छेड़ेंगे। गौरतलब है कि मध्य रेल नागपुर के एक तुगलकी फरमान के बाद नागपुर से लेकर इटारसी तक चलने वाली नागपुर इटारसी पैसेंजर की सुविधा फिर एक माह के लिए बंद कर दी गयी है। अब यह ट्रेन 31 जनवरी तक इस रूट पर नही चल सकेगी। रेल प्रबंधन ने पिछले 5 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक दो महीने के लिए इसे बंद कर दिया था। ख़बरम डॉट कॉम ने पहले भी इस विषय पर लोगो को आगाह किया था। अब ताजा फरमान के मुताबिक इस तारीख को 31 जनवरी 18 तक बढ़ा दिया गया है।इससे दोनों स्टेशनो के बीच 34 रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले लाखों रेल यात्री फिर एक महीने के लिए इस ट्रेन से रेल यात्रा से महरूम हो जाएंगे।
रेल प्रशासन ने एक बार फिर सभी स्टेशनों को इस आशय की सूचना प्रेषित की है कि नागपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 51829,और इटारसी से नागपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 51830 को 31 जनवरी 18तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे नागपुर रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन की उपलब्धता न होना बताया जा रहा है। रेल प्रशासन ने नागपुर से इटारसी के बीच स्थित सभी 34 रेलवे स्टेशनों को सूचना भेजकर इस गाड़ी के टिकट और माल बुकिंग न करने के निर्देश दिए है। सूत्रों के मुताबिक नागपुर स्थित रेल प्रशासन के कैरेज एन्ड वैगन विभाग ने मध्य रेल ओरशासन को लाइन उपलब्ध न होने की रिपोर्ट दी थी जिसके बाद यह तुगलकी फरमान जारी किया गया है।
आम लोगो की गाड़ी है ये
नागपुर से इटारसी के बीच आमतौर पर सभी एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेन चलती है। ऐसे में कम दूरी और सस्ती यात्रा करने वालो के लिए यह एकमात्र पैसेंजर है।लेकिन रेल प्रशासन ने इसे दो महीने के लिए स्थगित कर आम लोगो की रेल सेवा को बाधित कर दिया है।
34 स्टेशनों को असुविधा
इस गाड़ी को बंद करने से नागपुर से इटारसी के बीच स्थित 34 रेलवे स्टेशनों से यात्री यात्रा की असुविधा उठाएंगे। इन स्टेशनो में गोधनी,भरतवाडा, कमलेश्वर,कोहली,सोनखंब, मेट पांजरा, काटोल,कलमभा, तीन खेड़ा, नरखेड़, दारी मेट,पांढुर्ना,तिगांव,गुडनखापा, चिचण्डा, हथनपुर, मुलताई,जौलखेड़ा,आमला,बरसाली,मलकापुर,बैतूल मरामझिरी, धाराखोह,घोड़ाडोंगरी, बरबतपुर,मगर्डोह,ढोढरामोहार, पोला पत्थर, काला आखर, सहेली,ताकू,कीरत गढ़ और इटारसी शामिल है।

आमला से इटारसी चलाई जा सकती थी
नागपुर में लाइन की अनुपलब्धता के चलते रेल प्रशासन इसे आमला जंक्शन से इटारसी तक चला सकता था।लेकिन ऐसा नही किया गया। इस मामले में रेल स्टेशन सलाहकार समिति बैतूल ने रेल मंडल को पत्र लिखा है। समिति सदस्य दीपक कपूर ने बताया कि वे इस फैसले का हर स्तर पर विरोध दर्ज कराएंगे। गत दिनों मुलताई में सम्पन्न हुई रेल सलाहकार समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया था।
विधायक खंडेलवाल ने जताई नाराजगी
बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने रेल प्रशासन के इस फैसले पर नाराजगी जताई है।उन्होंने कहा कि  छोटे स्टेशनों के लिए उपलब्ध इस गाड़ी को स्थगित करना गलत निर्णय है। इस पर वे अगले सप्ताह सांसद के साथ दिल्ली पहुचकर रेल प्रशासन से चर्चा करेंगे।

युवक की गोली मारकर हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


बैतूल के करीब भारत भारती में आज शाम एक युवक को गोली मार दी गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी है। युवक विजय गुर्जर मुरैना का निवासी बताया जा रहा है।जो अपने पिता रामबरन के साथ भारत भारती में रहकर भैसों की खरीद बिक्री और दूध डेयरी का काम करता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक को घायल हालात में पड़ोसी कैलास अस्प्ताल लेकर आया था।जहां आपरेशन थियेटर में छोड़ने के बाद वह अस्प्ताल से भाग निकला। पुलिस कैलाश की तलाश कर रही है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ,एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने अस्प्ताल पहुचकर मृतक का शव व उसे लगी गोली का एक्स रे देखा। एसपी श्री तेनीवार ने बताया कि गोली कंधे में लगी है। जो लगभग 12 बोर की देशी पिस्टल हो सकती है। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नही हो सका है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। युवक के कुछ रिश्तदार शराब ठेकेदार रंजीत शिवहरे की दुकान पर कर्मचारी है।
www.graminmedia.com

दुनावा चौकी प्रभारी को जातिसूचक गाली देकर मारपीट

ग्रामीण मीडिया सेंटर। मुलताई

मुलताई। दुनावा चौकी प्रभारी संदीप परतेति को शिवहरे दंपत्ति द्वारा जातिसूचक गाली देकर मारपीट की गई। इस दौरान आरक्षकों ने बीचबचाव भी किया लेकिन इसके बावजूद खुलेआम चौकी जलाने की धमकी भी दी गई। दुनावा निवासी संजू शिवहरे और उनकी पत्नी का बीती रात विवाद हो गया सुचना पर डायल 100 से चौकी प्रभारी दम्पत्ति को समझाइश देने पंहुचे लेकिन इसी दौरान दम्पत्ति द्वारा उनसे अभद्र व्यव्हार करते हुए जातिसूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। सुचना मिलते ही मुलताई थाने से पुलिस पंहुची लेकिन आरोपी तब तक फरार ही चुके थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
 www.graminmedia.com

मदरसा बोर्ड द्वारा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाएं ओपन पद्धति से आयोजित की जाएंगी

ग्रामीण मीडिया 


मदरसा बोर्ड द्वारा कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाएं ओपन पद्धति से आयोजित की जाएगी। यह निर्णय बोर्ड की कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है। प्रथम चरण में इस वर्ष कक्षा 8वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बोर्ड के अध्यक्ष श्री इमादउद्दीन ने बताया है कि सब पढ़ें-सब बढ़ें और सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत अधिक आयु होने, आर्थिक स्थिति सही नहीं होने अथवा परिवार के अन्य दायित्वों के कारण शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ कर स्कूल एवं मदरसों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके वयस्कों और स्कूल छोड़ने वाले सभी बच्चों, युवाओं और प्रौढ़ों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दूरस्थ/ओपन शिक्षा परीक्षाएं जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इससे साक्षरता का प्रतिशत बढ़ेगा एवं अधिक से अधिक लोग साक्षर होकर अपनी रूचि अनुसार आगे की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। अपने दैनिक कार्यों को सुगमता से पूर्ण कर सकेंगे।
मदरसों को अध्ययन केन्द्र के लिए निर्धारित शर्तें पूरा करना जरूरी है। अनुदान प्राप्त मदरसों जिनके पास कम से कम 200 छात्रों के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान, फर्नीचर, पीने के पानी, बालक-बालिका हेतु पृथक-पृथक शौचालय, बिजली, कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट इत्यादि की सुविधा है, वे अध्ययन केन्द्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे मदरसों को बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन और 5 हजार 500 रूपये का ड्राफ्ट/चालन जमा कराना होगा। बोर्ड द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा संबंधित मदरसे का निरीक्षण कर अध्ययन केन्द्र बनाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद परीक्षा आवेदन-पत्र भरवाए जाकर इसी वर्ष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में सभी आयु, जाति, धर्म एवं वर्ग के व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे।
इसके अतिरिक्त, हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा हेतु भी नवीन अध्ययन केन्द्रों एवं पूर्व से पंजीकृत मदरसों के नवीनीकरण हेतु 25 जनवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिये मदरसा बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
 www.graminmedia.com

हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूलों के उन्नयन के लिए 335 करोड़ स्वीकृत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|जनसम्पर्क 

शासकीय माध्यमिक शालाओं में फर्नीचर के लिए रुपए 100 करोड़ स्वीकृत

खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण के लिये 90 करोड़ स्वीकृत
मंत्रि-परिषद के निर्णय
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में शिक्षा के लोकव्यापीकरण के तहत माध्यमिक शिक्षा के विस्तार के लिए हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के उन्नयन के लिए 335 करोड़ 24 लाख रुपये व्यय करने की सहमति प्रदान की गई। इससे 820 हाई स्कूल तथा 540 हायर सेकेण्डरी शालाओं के उन्नयन की योजना का संचालन वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक तीन वर्ष की समयावधि में किया जायेगा। इसी के साथ प्रदेश की 6039 शासकीय माध्यमिक शालाओं में फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, प्रदेश के 1736 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्युत व्यवस्था के लिए तीन वर्षीय कार्य-योजना पर 65 करोड़ 50 लाख रुपए व्यय की सहमति प्रदान की गई। मंत्रि-परिषद ने उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालयों में अपेक्षित भौतिक अधोसंरचना एवं सुविधा विकसित करने तथा संचालित करने के लिए वर्ष 2017-182018-19 तथा वर्ष 2019-20 में 40 करोड़ 31 लाख रुपए की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रि-परिषद ने निर्णय लिया कि 'मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियोंअनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गो के लिए आरक्षण) नियम 1998' के नियम 4-ख में सहरिया आदिम जनजाति को सम्मिलित करने के लिए नियम में आवश्यक संशोधन किया जाएगा।
मंत्रि-परिषद द्वारा गृह विभाग के अंतर्गत बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए मंत्रालय में आपदा प्रबंधन कक्ष के गठन और इस कक्ष के लिए 7 अस्थाई पदों के सृजन की स्वीकृति भी प्रदान की गई।
मंत्रि-परिषद द्वारा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति की कन्याओं की शिक्षा निरंतर जारी रखने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये उपलब्ध कराई जा रही आर्थिक सहायता को वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक निरंतर रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंत्रि-परिषद ने पुलिस थानों में बाउन्ड्रीवाल निर्माण के लिए वर्ष 2017-18 में 9 करोड़ 92 लाख रुपए का प्रावधान किये जाने की अनुमति प्रदान की।
मंत्रि-परिषद ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2017 लार्डस (इंग्लैंड) की उपविजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए का पुरुस्कार प्रदान करने और सम्मान समारोह आयोजित करने की स्वीकृति भी प्रदान की। इसी क्रम में, प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों को एशियन गेम्स 2018 और ओलम्पिक गेम्स 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रशिक्षण एवं खेल अधोसंरचना उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 की अवधि के लिए 21 करोड़ रुपए व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई। खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव अनुसार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और प्रशिक्षण के लिए आगामी तीन वर्षों अर्थात वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 की अवधि में 90 करोड़ रुपए व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के 82 अस्थाई पदों की मार्च 2020 तक निरंतरता की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रि-परिषद ने अमृत योजना का निरंतर क्रियान्वयन करने की स्वीकृति प्रदान की। इससे शहरी क्षेत्रों में स्वीकृत परियोजना के निर्माण कार्यों में पुनरीक्षण के फलस्वरुप बढ़ी हुई लागत की प्रतिपूर्ति एवं योजना में सम्मिलित शहरों की योजना में नवीन कार्यों के लिए उपयोग किया जायेगा।
मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न नगरीय निकायों के घटकों के लिए मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत रुपए 363 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रि-परिषद ने सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा अंध-मूक बधिर शालाओं को अनुदान योजना की निरंतरता को स्वीकृति प्रदान की। अंध-मूक बधिर वृत्तियों के आगामी तीन वर्षों तक संचालन के लिए 26 करोड़ 50 लाख रुपए के वित्तीय प्रावधान की स्वीकृति भी प्रदान की गई।
मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना की निरंतरता को स्वीकृति प्रदान की। इस योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक लगभग 1 लाख 47 हजार 304 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।
मंत्रि-परिषद ने पंचम नगर काम्पलेक्स अंतर्गत निर्मित पगरा बांध के डूब क्षेत्र के बाहर स्थित ग्राम बमाना जिला सागर के 182 परिवारों के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपए विशेष अनुदान के रुप में भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की। नवीन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र भवनों के निर्माण की योजना के लिए वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक रुपए 10 करोड़ के व्यय की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

मंत्रि-परिषद ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं टेक्नालॉजी (सीपेट) को अधोसरंचना अनुदान योजना के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक के लिए 35 करोड़ 13 लाख रुपए के व्यय की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही, मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश मोटर स्प्रिट उपकर अध्यादेश 2018 तथा मध्यप्रदेश हाई स्पीड डीजल उपकर अध्यादेश 2018 का अनुमोदन किया गया।
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें