ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 27 May 2018

नई विधा, जिले की 8 बड़ी ख़बरें एक साथ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

नई विधा, जिले की 8 बड़ी ख़बरें एक साथ 


आज से ग्रामीण मीडिया आप सभी पाठकों के लिए एक और नई विधा प्रारम्भ कर रहा है जिसमे आपको जिले भर की बड़ी खबरें एक साथ एक ही जगह पढ़ने को मिलेंगी| आपको यह विधा कैसी लगी हमे जरुर नीचे कमेंट करके या व्हाट्सप्प पर मेसेज करके बताएं | 


दो महिलाओं ने खाया जहर 
बैतूल| सोहागपुर गांव में शनिवार रात एक महिला ने जहर खा लिया। परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार बिंदु उइके (35) ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। इधर साईंखेड़ा में झिंगोबाई धुर्वे (55) ने भी जहर खा लिया। दोनों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 





जले युवक की इलाज के दौरान मौत
बैतूल| जिला अस्पताल में शनिवार रात आग से जले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी के आरक्षक उमाकांत मिश्र झल्लार थाने के धोड़िदा गांव सुमरलाल काजदे 25 वर्ष 20 मई को आग से जल गया था। 70 फीसदी जलने के कारण जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रैफर कर दिया था। शनिवार देर शाम वह बैतूल बस स्टैंड पर मिला। लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 



शरारती तत्वों ने नपा के बोर में डाला पत्थर, डेढ़ लाख लीटर पानी नहीं मिल पाएगा
बैतूल 
एक तरफ नगरपालिका शहरवासियों को जलसंकट से बचाने के लिए नए-नए जलस्रोत का इंतजाम कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्व नपा को बोर बंद करने में लगे हुए हैं। शनिवार रात कुछ लोगों ने फिल्टर प्लांट के समीप स्थित बोर का पाइप काटकर इसमें पत्थर डाल दिया। इससे सबमर्सिबल पंप बंद हो गया। रविवार सुबह जब पंप चालक ने बोर से पानी निकालने के लिए मोटर चलाई तो पानी नहीं आया। देखने पर पता चला कि पत्थर डालकर पूरा बोर बंद करने का प्रयास किया है। जानकारी मिलते ही नपा उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीएमओ प्रियंका सिंह को इसकी सूचना दी। इसके बाद सीएमओ ने सब इंजीनियर रवींद्र वराठे को मौके पर भेजा। गंज थाना प्रभारी को आवेदन देकर अज्ञात आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञात हो कि नपा ने हाल ही में फिल्टर प्लांट के समीप 500 फीट गहरा बोर किया था। इससे रोज 1 लाख 50 हजार लीटर पानी फिल्टर प्लांट में डाला जा रहा था। यह पानी शहर के 18 वार्डों में सप्लाई होता था। अब अतिरिक्त पानी का इंतजाम करना होगा। 





नशे में चला रहा था ट्रैक्टर, आम खरीदने आए व्यापारी सहित दो लोगों पर चढ़ाया


घोड़ाडोंगरी 

ढूमकाढाना गांव में रविवार को आम खरीदने आए व्यापारी सहित दो लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ गया। ट्रैक्टर चालक लखन सरियाम शराब के नशे में था। घटना में व्यापारी के दोनो हाथ टूट गए और सिर में गंभीर चोट आई हैं। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से बैतूल रैफर कर दिया गया है। चिखली दुनावा निवासी पन्नालाल दमिया और सहयोगी रामकिशन बारस्कर गांव में आम खरीदने आए थे। गांव में वह खटिया पर बैठकर चर्चा कर रहे थे। तभी गांव में पानी का टैंकर लेकर आए लखन सरियाम ने उन पर ट्रैक्टर चला दिया। घटना में घायल व्यापारी पन्नालाल दमिया ने बताया कि उसने 1400 में आम का पेड़ खरीदा था। वह आम लेने आया था। इस घटना में रामकिशन बारस्कर को भी चोट आई है।   


बिरुल बाजार में एक साल के बच्चे ने चाटा कीटनाशक, मौत

मुलताई| ग्राम बिरूल बाजार में फसल पर डालने रखा कीटनाशक चाटने से एक साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। रूबल पिता दीपक दोड़के (01) घर में खेल रहा था। इस दौरान उसके हाथ में कीटनाशक लग गई। रूबल ने उसे चाट लिया। इसके बाद उसे उल्टियां होने लगीं। परिजन उसे लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन रास्ते में ही रूबल की मौत हो गई थी। डॉक्टर ने जांच कर रूबल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 


अनियंत्रित टैंकर झोपड़ी में घुसा, छांव में बैठे दो ग्रामीण घायल


सारनी| छतरपुर पंचायत के ढुमकाढाना गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर टैंकर झोपड़ी में घुस गया। दोपहर में झोपड़ी की छांव में बैठे दो ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार है। छतरपुर के ढुमकाढाना के ग्रामीण पन्नलाल (38) और झीलू आदिवासी (50) खेत से आने के बाद झोपड़ी की छांव में बैठकर आराम कर रहे थे। इस दौरान तेज गति से आए अनियंत्रित ट्रैक्टर टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर में दोनों ग्रामीणों को चोटें आईं हैं। उपसरपंच देवकराम काकोडिया ने बताया ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी। डायल-100 को फाेन कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया। यहां उनकी स्थिति नाजुक है। पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। 

51 घरों में एक साथ हुआ गायत्री यज्ञ बस से झल्लार पहुंचे परिजन


आठनेर| भैंसदेही के झल्लार गांव में रविवार को 51 घरों में एक साथ- एक समय में गायत्री यज्ञ कराया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में करवाए गए यज्ञ में आठनेर से 21 गायत्री पुरोहित बस से झल्लार पहुंचे। कम खर्च में एक साथ 51 कुंडी यज्ञ संपन्न कराने 51 घरों का चयन किया गया। प्रत्येक गायत्री परिजन के घर यज्ञ संपन्न कराने पुरोहित पहुंचे। क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि और भरपूर बारिश के लिए यज्ञ में गायत्री मंत्र के साथ आहुतियां डाली गईं। 


जवान, पत्नी को लेकर बाजार गया, दिन दहाड़े घर में चोरी

मुलताई| भगतसिंह वार्ड में रविवार को दिन दहाड़े चोरों ने सेना के जवान के सूने मकान को निशाना बनाया। इस दौरान सेना का जवान पत्नी और बच्चों को लेकर बाजार में गया था। शाम को बाजार से लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जवान फगनू हजारे ने बताया दोपहर 12 बजे वह ताला लगाकर परिवार को लेकर गायत्री नगर में रिश्तेदार के घर गया था। यहां से सभी बाजार खरीदारी करने चले गए। बाजार कर शाम 5 बजे लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर कमरे में जाकर देखा तो सामग्री अस्त-व्यस्त पड़ी थी। कमरे में रखी अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, सोने झुमकी, सोने की एक चेन, चांदी की तीन चेन, पांच जोड़ी चांदी की पायल, एटीएम कार्ड और 3 हजार रुपए नकद गायब थे। फगनू हजारे ने सूचना पुलिस को दी। 

मुलताई, अवैध शराब का व्यापर जोरों पर,गुटखा पाउच के थैलों में भरकर हो रहा था अवैध शराब का परिवहन, जब्त

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध शराब बेचने वाले नए-नए तरीके से शराब का परिवहन कर रहे हैं। शनिवार रात को ग्राम अमरावतीघाट बस स्टैंड के पास पुलिया पर पुलिस ने पाउच गुटखे के दो थैलों में शराब छिपाकर ले जा रहे युवक को पकड़ा। दोनों थैले में देसी शराब के 250 क्वार्टर थे। मासोद पुलिस चौकी प्रभारी आरके मीणा ने बताया सूचना मिली थी ग्राम अमरावतीघाट की ओर से एक युवक अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस युवक को तलाश कर रही थी। इस दौरान अमरावतीघाट के पास मुलताई के शास्त्री वार्ड में रहने वाला सरफराज खान दो थैलों को ले जाते दिखाई दिया। सरफराज को रूकने के लिए आवाज लगाई तो वह घबरा गया और दोनों थैले छोड़कर भाग गया। पीछा कर उसे पकड़ा। थैले में 45 लीटर देसी शराब कीमत 12,500 की जब्त की। सरफराज के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

मुलताई बना फर्जी डाक्टरों का गढ़,लॉज के कमरे आपरेशन थ्रेटर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


प्रशासन की लापरवाही और खुली छूट के कारण मुलताई नगर में फर्जी डाक्टरों का गढ़ बना हुआ है। बेनाम ये डाक्टर हर स्तर के इलाज करते है।  स्थानीय लॉजों के कमरों में हर स्तर का इलाज लम्बे समय से हो रहा है। एक  लम्बी रकम लेकर जलंदर ,भगन्दर,बबासीर,यौन रोग के इलाज गारंटी के साथ होते है।  गांव गांव से मरीज आते है। इसकी आड़ में अगर और भी गलत काम हो सकते है। पुलिस और स्थानीय स्वास्थ केंद्र को अधिकाँश जानकारी रहती है। अगर कोई इलाज के दौरान मर जाए तो ये बाते बहार आती है. नगर के हर चौहराहे पर इनके विज्ञापन लगे है। 


पाइल्स सहित अन्य बीमारियों का उपचार करने पांच महीने पहले भीलवाड़ा (राजस्थान) से झोलाछाप डॉक्टर अमीन पठान नगर में आया था। वह नगर की एक लॉज में रुका था। लॉज से ही उसने मरीजों का उपचार किया था। 26 अक्टूबर 2017 को नयेगांव (आठनेर) निवासी कला बाई भी अपने पुत्र जितेंद्र के साथ पाइल्स का उपचार कराने अमीन पठान के पास पहुंची थी। अमीन ने उपचार के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे थे। कला बाई के पुत्र जितेंद्र ने तुरंत 15 हजार रुपए दिए और शेष पांच हजार रुपए बीमारी ठीक होने के बाद देने की बात कही थी। अमीन उपचार करते हुए तीन इंजेक्शन लगाए और कुछ दवा दी। इसके बाद से कला बाई हो असहनीय दर्द शुरू हो गया और हालत बिगड़ गई। 


जितेंद्र ने मां की तकलीफ देखते हुए अमीन से संपर्क किया। 13 नवंबर 2017 को अमीन आठनेर पहुंचा। अमीन ने जितेंद्र से शेष पांच हजार रुपए लिए और पाइल्स की बीमारी ठीक होने की बात कहकर चला गया। कला बाई की तकलीफ बढ़ते गई। जितेंद्र ने अपनी मां की जांच मुलताई सरकारी अस्पताल के डॉ. प्रशांत सेन से कराई। डॉ. सेन ने इंजेक्शन से इंफेक्शन होने की बात कही। इस स्थिति में वह मां का उपचार कराने नागपुर ले गया। जितेंद्र ने अमीन पठान पर गलत तरीके से उपचार करने का आरोप लगाते हुए थाने में भी शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया अमीन पठान के पास वैध डिग्री नहीं है। इस स्थिति में पुलिस ने अमीन पठान के खिलाफ केस दर्ज किया। 




 www.graminmedia.com

बैतूल ऋण की समस्या से ग्रस्त किसानों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 
सूचना मिलते ही तत्काल यथोचित समाधान करेगा प्रशासन


जिला प्रशासन ने आर्थिक अथवा ऋण की समस्या से ग्रस्त किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यदि कोई किसान किसी आर्थिक परेशानी में है अथवा ऋण ग्रस्तता से परेशान है, तो वह इस नंबर पर सूचना दे सकता है। सूचना मिलते ही तत्काल जिला प्रशासन सक्रिय होगा एवं ऐसे किसान की समस्या का यथोचित हल निकाला जाएगा। यदि कोई व्यक्ति ऐसे किसान को अनावश्यक रूप से प्रताडित कर रहा है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हेल्प लाइन दूरभाष का नंबर 07141-230371 है। हेल्प लाइन नंबर 24 घंटे कार्य करेगा। इसके अलावा इस तरह का पीडित व्यक्ति पुलिस के डायल 100 नंबर पर भी अपनी समस्या बता सकता है। 

विधायक हेमन्त खण्डेलवाल, कलेक्टर शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार एवं सीईओ जिला पंचायत क्षितिज सिंघल की मौजूदगी में शनिवार शाम को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि हेल्प लाइन नंबर पर मिलने वाली किसानों की समस्याओं की सघन मॉनीटरिंग की जाएगी। 

हेल्पलाइन में मिलने वाली प्रत्येक शिकायत को दर्ज किया जाएगा एवं हेल्प लाइन प्रभारी इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कलेक्टर एवं पुलिस की ध्यान में लाएंगे। ऐसी शिकायतों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी, संबंधित पुलिस अधिकारी, कृषि, सहकारिता, खाद्य, विद्युत, बैंक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की एक समन्वय समिति होगी, जो उनसे संबंधित किसान की समस्या का तत्परता से निराकरण करेंगे, ताकि किसान अथवा उसका परिवार किसी तरह से परेशान न हो। 

।। कौन कर सकेंगे शिकायत...

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि इस हेल्प लाइन नंबर पर मुख्य रूप से बैंक, सोसायटी से ऋण प्राप्त किसान, जो ऋण चुकाने की क्षमता नहीं रखते अथवा जो किसी बिचौलिए द्वारा प्रताडित है, वह अपनी समस्या बता सकेंगे। माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से ऋण प्राप्त किसान, जो ऋण चुकाने के लिए सक्षम नहीं है एवं उन्हें ऐसी कंपनियां ऋण चुकाने हेतु धमका रही है।

 साहूकार से ऋण लेने वाले किसान, जो ऋण चुकाने के लिए सक्षम नहीं है एवं उन्हें ऋण चुकाने के लिए धमकाया जा रहा है। जमीन गिरवी रखकर पैसा लेने वाले किसान अथवा किसी मामले में धोखाधड़ी से पीडित किसान अपनी समस्याएं बेझिझक प्रस्तुत कर सकेंगे। कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त शिकायतों में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि यदि कोई व्यक्ति नियम विरूद्ध तरीके से किसी व्यक्ति को प्रताडित कर रहा है तो उसके विरूद्ध कड़ी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

कलेक्टर ने उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर जिले के सभी प्रमुख स्थानों, सहकारी संस्थाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को सुलभता से हेल्पलाइन नंबर की जानकारी मिल सके एवं वे अपनी बात बिना डर के कर सके।

 www.graminmedia.com

मुलताई न्यायालय परिसर की दिवाल तोडक़र भागा पिकअप चालक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

 नगर के उत्कृष्ट विद्यालय के पास से गुजरने वाले मार्ग पर शनिवार दोपहर 2 बजे लगभग न्यायालय परिसर की उत्तर दिशा में स्थित गेट के पास एक पिकअप चालक ने दिवाल को टक्कर मार दी तथा पिकअप छोडक़र भाग गया। जिसे न्यायालय में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बैतूल रोड यादव ढाबे के पास से पकडक़र लाया गया। www.graminmedia.com

मुलताई, पति करता था शक पत्नि ने पिया किटनाशक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

मुलताई तहसील क्षेत्र के ग्राम धाबला में २७/०५ को सुबह 9 बजे एक 30 वर्षीय विवाहिता ने पति द्वारा शंका किए जाने व लड़ाई झगड़ा किए जाने से परेशान होकर किटनाशक दवा पी ली। जिसे परिजनों द्वारा उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सुनंदा पति नागोराव उम्र 30 वर्ष निवासी धाबला ने पुलिस को दिए गए अपने कथन में बताया कि बीते 8-10 दिनों से पति द्वारा उसके साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट कर फोन पर किसी से बात करने को लेकर शक किया जा रहा था। उसने बताया कि आज सुबह ग्राम के ही साहूकार द्वारा हिसाब करने को लेकर फोन किया था, इस दौरान उसके ससूर भी मौजूद थे किंतु पति द्वारा शंका कर उसके साथ झगड़ा किया गया। जिसके बाद उसने घर में रखी किटनाशक दवा पी ली। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु लाया गया। जहा उसे प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया।


www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें