ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
सारनी| बैतूल - परासिया स्टेट हाईवे पर शुक्रवार सुबह राख से भरा ट्रक अजीबोगरीब ढंग से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सामने जा रहा बाइक सवार अचानक सड़क के बीच आ गया। इसे बचाने ट्रक ड्राइवर ने स्टेयरिंग घुमाया तो पूरा वाहन लहरा गया। सर्विसेस आॅफिस की पुलिया पर ट्रक ऐसे पलटा कि चेसिस से बॉडी अलग हो गई। ट्रक के ज्यादातर हिस्से डेमेज हुए हैं। घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। हालांकि इसके बाद स्टेट हाईवे पर करीब आधा घंटे जाम जैसी स्थिति बनी। जानकारी के अनुसार पावर हाउस के साइलो से राख भरकर एक ट्रक घोड़ाडोंगरी की ओर जा रहा था। इस दौरान सर्विसेस आॅफिस के पास की पुलिया की टर्निंग में सामने जा रहे बाइक सवार को बचाने ट्रक बहक गया। अनियंत्रित होकर ट्रक रांग साइड में पलट गया। इससे ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह डेमेज हो गया। चेसिस अलग और बॉडी अलग हो गई।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
बेटे द्वारा रुपयों की मांग कर प्रताड़ित करने से तंग आकर बुजुर्ग महिला ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की। डूबता देख उसे एक युवक ने तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शहर के अभिनंदन सरोवर में शुक्रवार दोपहर 12 बजे गंताबाई केबी देशमुख (65) गोठी कॉलोनी ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की। वृद्धा को तालाब में डूबता देख पास ही दुकान में काम करने वाले सुनील पाटिल ने तत्काल तालाब में कूदकर वृद्ध महिला को बाहर निकालकर डायल 100 को सूचना दी। बुजुर्ग महिला पहले तो इलाज कराने को तैयार नहीं थी। वह बार-बार आश्रम पहुंचाने की गुहार लगा रही थी। आश्वासन देने के बाद वृद्धा ने इलाज करवाया।
बेटे से तंग होकर दे रही थी जान
गंताबाई देशमुख ने बताया मेरी दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटी की शादी हो गई है। बेटा ऑटो चलाता है। पति बिजली कंपनी में कार्यरत थे। 15 साल पहले उनका निधन हो गया है। बेटा आए दिन मुझसे रुपयों की मांग करता था। नहीं देने पर गाली-गलौज करता है, परेशान हो चुकी हूं। शुक्रवार सुबह भी उसने रुपयों को लेकर विवाद किया और बेटी और दामाद के साथ भी गाली-गलौज की। इसलिए तालाब में कूदकर जान दे रही थी। उन्होंने कहा में परेशान हो गई हूं अब वह घर नहीं जाऊंगी, आश्रम में ही रहूंगी।
सिटी हीरो सुनील पाटिल के साथ बुजुर्ग
www.graminmedia.com