ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 4 July 2018

अतिक्रमण के कारण ताप्ती सरोवर में नहीं पहुंच रहा पानी, जेसीबी से हटवाया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

जलमार्ग पर अतिक्रमण से मोंग्या नाले में जा रहा था बारिश का पानी ताप्ती में न जाकर गंगाजी में पहुंच जाता है मुतलाई का बरसात का पानी 
ताप्ती सरोवर के ओवर फ्लो होने का इंतजार पूरे नगरवासियों को रहता है। मंगलवार रात को तेज बारिश होने पर भी जलमार्ग से पानी सरोवर तक नहीं पहुंचा। सुबह नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के सदस्य राजेंद्र भार्गव, अजय यादव, चिंटू खन्ना, कमलाकर मासोतकर सहित अन्य सदस्य जलमार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। कॉलेज रोड से आने वाले जलमार्ग पर लोगों ने चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। कई स्थानों पर जलमार्ग चोक हो चुका था। इस कारण पानी मोंग्या नाले में पहुंच रहा था। यह देखकर नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने तत्काल नपा के कर्मचारियों को जेसीबी लेकर बुलाया और अतिक्रमण हटाने के साथ जलमार्ग में जगह-जगह जमा कचरे को साफ कराया। रेलवे की सीमा में स्थित जलमार्ग की सफाई और गहरीकरण के लिए नपाध्यक्ष ने रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की। इस पर रेलवे के अधिकारियों ने अनुमति दी। इसके बाद रेलवे की सीमा में स्थित जलमार्ग की भी सफाई की। 

ताप्ती सरोवर के जलमार्ग की सफाई करती जेसीबी। 

एक जलमार्ग हो गया नदारद, कैसे आएगा पानी 
सरकारी कॉलेज के सामने से गुजरने वाले जलमार्ग पर अतिक्रमण से इसकी चौड़ाई चार से पांच फीट रह गई है। वहीं सड़क के दूसरी ओर का जलमार्ग में अतिक्रमण के चलते अब पानी की आवक बंद हो गई है। 


जलमार्ग को बना दिया कचरा घर 

कॉलेज के पास ताप्ती जलमार्ग को कचरा घर बना दिया है। कचरे की वजह से कॉलेज के गेट के पास बनी पुलिया के नीचे से पानी ही नहीं निकल रहा था। वहीं अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति बनी हुई है। जलमार्ग के किनारे रहने वालों ने अपने मकान के निस्तार का पानी भी इसमें छोड़ रखा है।

 www.graminmedia.com

डीआरएम से मिलने के बाद ट्रेन नहीं रुकी तो होगा आंदोलन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई|पवित्र नगरी में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग लंबे समय से उठ रही है। इसके बाद भी स्टॉपेज नहीं किया जा रहा है। मांग को लेकर जनवरी में जन आंदोलन मंच ने 15 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था। इसके साथ नगर बंद भी कराया था। जनप्रतिनिधियों और रेलवे के अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ था। छह महीने बाद भी ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने से जन आंदोलन मंच के सदस्यों में आक्रोश है। बुधवार को जन आंदोलन मंच के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें रवि यादव, अनिल सोनी, कृष्णा दरवाई, रजनीश गिरे, महेश शर्मा अन्य सदस्यों ने कहा 9 जुलाई को मंच के सदस्य ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर डीआरएम से भेंट करेंगे। डीआरएम से अमरावती-जबलपुर, स्वर्ण जयंती, जयपुर-चेन्नई सहित अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जाएगी। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

छुट्टी में गए थे गांव, इधर चोरो ने कर दिया लाखो के जेवरात पर हाथ साफ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

चिचोली :- चिचोली के बस स्टेड के पास वाली गली मे रहने वाले दिनेश प्रजापति के सूने पड़े मकान मे अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर एक लाख पचास के माल पर हाथ साफ करने की घटना सामने आई है ! प्राप्त जानकारी अनुसार चिचोली के वार्ड न 7 मे रहने वाले दिनेश प्रजापति के मकान मे चोरो ने कुन्दा उखाड़कर घर के अन्दर प्रवेश किया ! घर के अन्दर गोदरेज की आलमारी के अन्दर रखे सोने के गहनो मे एक पुराना हार , चेन पत्ती वाला हार , मगंलसूत्र सहित चाँदी के जेवर ओर 5O हजार की चोरी की ! गौतलब है ! कि दिनेश प्रजापति इस मकान मे पिछले दो माह निवासरत नही थे ! दामजीपुरा के झाकस मे किराना दुकान होने के चलते गर्मी की छुट्टीयो मे पूरा परिवार गाव मे ही था ! पिछले दो महीने से मकान मे कोई नही २हने की स्थिति मे चोरो ने इस दौरान घटना को अंजाम दिया ! बुधवार को बच्चो के साथ चिचोली के अपने घर पहुंचे मकान मालिक ने घर की स्थिति देखकर पुलिस को चोरी होने की घटना की जानकारी देकर एफ आई आर दर्ज कराई है ! थाना पुलिस द्वारा अज्ञात पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है!


 www.graminmedia.com

श्रुति शर्मा और शालिन उपाध्याय न्यायालय में पेश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


पुलिस ने मांगा एक सप्ताह का रिमांड




बहुचर्चित मेडिकल छात्र यश पाठे की आत्महत्या मामले में कोतवाली पुलिस ने श्रुति शर्मा और शालिन उपाध्याय को पूना से गिरफ्तार किया।  आज सुबह एसपी डीआर तेनीवार ने दोनों आरोपियों से कोतवाली थाने में पूछताछ की, जिसके बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया। जानकारी मिली है कि पुलिस ने पूरे मामले की पूछताछ के लिए एक सप्ताह का रिमांड माननीय न्यायालय से मांगा है। उल्लेखनीय है कि 13 जून को चंद्रशेखर वार्ड में मेडिकल के छात्र यश पाठे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और परिजनों ने श्रुति शर्मा सहित अन्य चार युवकों पर यश को प्रताडि़त किए जाने के आरोप भी लगाए थे। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।  www.graminmedia.com

मुलताई, खेत में काम करते समय सर्पदंश का शिकार हुआ युवक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई 
बारीश का मौसम शुरू होने के साथ ही जहरीले जीव-जन्तुओं, सांपो का बिलों से निकला आम हो गया है। जिसके साथ ही सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। बुधवार को खेत में काम कर रहे एक 45 वर्षीय युवक को सांप ने डंस लिया, जिसे परिजन उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये। मिली जानकारी अनुसार दिवाकर कवडक़र 45 वर्ष निवासी निम्बोटी बुधवार दोपहर 3 बजे लगभग खेत में काम कर रहा था। 
इस दौरान दाहिने हाथ की उंगली में सांप ने कांट दिया। सर्पदंश का शिकार हुए दिवाकर को परिजनों ने उपचार हेतु मुलताई अस्पताल लाया, जहां उसका उपचार जारी है।



| www.graminmedia.com

मोटर सायकल भैंस से टकराई 4 घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



मुलताई 

 नगर से होकर प्रभात पट्टन की ओर जाने वाले मार्ग पर 11:30 बजे लगभग मोटर सायकल भैंस से टकरा गई। जिससे मोटर सायकल पर सवार 2 वर्षीय मासूम सहित 4 व्यक्ति घायल हो गए। घटना के संबंध में 108 एम्बूलेंस पर तैनात ईएमटी नरेश वाघमारे ने बताया कि बुधवार 11:30 बजे ग्राम नरखेड़ के पास हादसे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पायलेट ललित मोहकर को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। 

जहां पिन्टू पिता गोविन्दराव बुआड़े 35 वर्ष निवासी खैरवानी, साहिल पिता पिन्टू 2 वर्ष, लल्ली पति गोविन्दराव 60 वर्ष, दुर्गा पति मकडृ 50 वर्ष घायल अवस्था में मिले। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घायल पिन्टू बुआड़े ने बताया कि पत्नि की डिलेवरी बरूड़ के अस्पताल में होना है। जिसके लिये वह भाभी व मां तथा बच्चे को साथ लेकर मोटर सायकल से बरूड़ जा रहा था। इस दौरान ग्राम नरखेड़ के पास मोटर सायकल के सामने अचानक भैंस आ गई, जिससे मोटर सायकल दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में साहिल को माथे पर व सिर में गंभीर चोट आई, उसे भी चेहरे पर तथा उसकी मां के बाएं हाथ में गंभीर चोट आई। चारों घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया।


 www.graminmedia.com


मुलताई, छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
ईटावा में छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास

मुलताई

तसहील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मासोद चौकी के ग्राम ईटावा में मंगलवार शाम एक आदीवासी छात्रा पर पेट्रोल डालकर ग्राम के ही एक युवक द्वारा आग लगाकर जिंदा जलाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम ईटावा में आदीवसी छात्रा से गांव के एक युवक का प्रेम संबंध होना बताया जा रहा है। मंगलवार शाम को युवक छात्रा को साथ चलने को लेकर जिद पर अड़ गया था। छात्रा ने चलने से मना किया तो युवक द्वारा पूर्व से अपने साथ लाए पेट्रोल को छात्रा पर उंडेलकर आग लगा दी। जिससे छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को परिजनों द्वारा रात 10 बजे लगभग प्रभात पट्टन अस्पताल लाये थे जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर उसकी हालत अधिक गंभीर होने पर गहन उपचार हेतु रेफर किया गया। मामले के संबंध में मासोद पुलिस चौकी के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से युवक फरार है।



 www.graminmedia.com

मुलताई पल्सर को इनोवा ने मारी टक्कर,1 की मौत 1 गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
मुलताई 

 छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर पल्सर बाइक को इनोवा कार ने सामने से सीधे टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर एक छात्र युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मोटर सायकल पर सवार होकर लक्की पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा 25 वर्ष व अभिषेक पिता सुनील 20 वर्ष मोटर सायकल से मुलताई से दुनावा जा रहे थे। इस दौरान बरखेड़-पंखा जोड़ पर दुनावा की ओर से आ रही इनोवा कार ने सीधे टक्कर मार दी जिससे अभिषेक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि लक्की बुरी तरह जख्मी हो गया। दुर्घटना में घायल लक्की विश्वकर्मा का नागपुर के अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि उसकी भी हालत गंभीर है और वह जिंदगी और मौत से जुझ रहा है। 

ग्राम दुनावा निवासी अभिषेक पिता सुनील कौशिक (20) और लक्की पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा (25) पल्सर बाइक पर सवार होकर मंगलवार रात को मुलताई से दुनावा जा रहे थे। छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम बरखेड़ पंखा जोड़ के पास दुनावा की ओर से आ रही इनोवा कार क्रमांक एमपी 28 टीए 1115 और पल्सर बाइक के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार अभिषेक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार लक्की विश्वकर्मा को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी वाहन से सरकारी अस्पताल लाया। 

लक्की के सिर हाथ पैर में गंभीर चोट होने से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। परिजन लक्की को उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल लेकर गए। घटना में बाइक और कार के चालक साइड के हिस्से के परखचे उड़ गए। दुर्घटना के बाद इनोवा कार का चालक मौके पर कार छोडकऱ फरार हो गया।


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें