ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 6 January 2018

पुलिस लाइन के हवलदार पर छेड़छाड़ का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल


नगर के कत्तलढाना अर्जुन नगर निवासी एक महिला ने पुलिस लाइन के एक हवलदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसकी नामजद शिकायत महिला ने पुलिस अधीक्षक से की है। आवेदिका ने शिकायत में बताया कि 3 जनवरी को उसका पति झल्लार काम पर गया था और वह घर पर अकेली थीツ। इस बीच शराब के नशे में रात 12 बजे हवलदार उसके घर आया और उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला के पति ने इसकी शिकायत गंज थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से शिकायत की है।
 www.graminmedia.com

फांसी लगाकर महिला ने दी जान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल। 


बरसाली निवासी एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उर्मिला पत्नी प्रह्लाद परपाची (30) अपने मायके में ही निवास कर रही थी। शुक्रवार की शाम को घर के सभी सदस्य गन्ना कटाई के लिए खेत गए थे। उर्मिला बाई घर पर अकेली थी। इस दौरान उसने घर में ही साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। इससे उसकी मौत हो गई। महिला के फांसी लगाने की वजह नहीं पता चल सकी है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
 www.graminmedia.com

छात्र ने जहरीले पदार्थ का किया सेवन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|अमला 


आमला ब्लॉक के ग्राम हसलपुर निवासी एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूरज पिता सदाशिव बेले (24) कॉलेज का छात्र था। शुक्रवार की शाम को उसने अज्ञात कारणों जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए थे। यहां उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। छात्र ने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
 www.graminmedia.com

धरती-आकाश नहीं स्वयं को बदलने पर होगा युग परिवर्तन : योगमती

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
मुलताई। युग परिवर्तन के लिए अपने आप को बदलने की जरूरत है। धरती, आकाश तो अपना काम नियमित और अनुशासन में करते हैं। हम अपने कर्तव्यों को भूलकर भटक गए हैं। स्वयं में बदलाव आने पर ही युग परिवर्तन होगा। यह बात मासोद में भारत माता मंदिर परिसर में चल रहे अाध्यात्म सत्संग में साध्वी योगमती ने कही। दो दिवसीय अध्यात्म सत्संग में साध्वी योगमती, साध्वी रामकली और साध्वी रामेश्वरी प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को अपने अंदर की बुराई हटाने की समझाइश दे रही है। साध्वी रामकली ने कहा जीवन दो दिन का मेला है।
 www.graminmedia.com

रेलवे का गेट खराब, पटरी पर खड़े रहे वाहन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

 बोरदेही मार्ग पर स्थित रेलवे गेट का एक तरफ का गेट खराब होने से खुल नहीं पाया। जिससे वाहन पटरी पर ही खड़ रहे। 10 मिनट तक गेटमैन ने इलेक्ट्रिक से संचालित इस गेट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुला। इसके बाद चाबी लाकर गेट खोला। जिसके बाद वाहन दूसरी ओर रवाना हुए। दोपहर में एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के दौरान रेलवे गेट बंद कर दिया था। एक्सप्रेस ट्रेन के रवाना होने के बाद गेट खोला तो मुलताई से बोरदेही की ओर का गेट खुल गया। बोरदेही से मुलताई की ओर का गेट बंद ही रहा। इस स्थिति में मुलताई की ओर से बोरदेही जाने वाले वाहन दूसरे गेट तक पहुंच गए। गेट बंद होने से वाहन चालक वाहन लेकर पटरी पर ही खड़ रहे।  गेटमैन ने चाबी से गेट खोला और वाहनों को रवाना किया।
 www.graminmedia.com

आज निकलेगी स्वच्छता के लिए रैली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


नगर  को स्वच्छता में नंबर वन बनाने और एकात्म यात्रा का प्रचार प्रसार करने के लिए रविवार को दोपहर 2 बजे रैली निकाली जाएगी। ब्रांड एंबेसेडर राजेंद्र भार्गव ने बताया रैली में युवा के साथ विभिन्न संगठनों के सदस्य, प्रस्फुटन समिति के सदस्य शामिल रहेंगे। रैली के माध्यम से नगर को साफ रखने और नगर में आने वाली एकात्म यात्रा का प्रचार प्रसार किया जाएगा। www.graminmedia.com

सड़क दुर्घटना, ३ की मौत ,मिलेगी सहायता राशि

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल इटारसी, घोड़ाडोंगरी



   सुखतवा के पास कंटेनर-पिकअप भिड़ंत में बैतूल के 3 लोगाें की मौत, 23 घायल    घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के कोयलारी के   नर्रे परिवार के दो दर्जन लोग देव   खलियान करने के बाद भगत के   कहने पर पिकअप से सलकनपुर जा   रहे थे। सुखतवा के पास कंटेनर ने   ओवर टेक कर पिकअप को टक्कर   मार दी। इस घटना में तीन लोगों की  मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल   हो गए। नर्रे परिवार के लोग रविवार   को छिंदवाड़ा जिले के रामपुर के पास   वर्धा का खीला में देवखलियान की  पूजा करने के बाद तीर्थ पूर्ण करने   के लिए सलकनपुर देवी दर्शन एवं   नर्मदा नहाने जा रहे थे। घटना की  सूचना मिलते ही सरपंच पति सहित  गांव के लोग इटारसी पहुंच गए।   घटना से गांव में गमगीन माहौल है।   इस घटना में गंभीर घायल कुमान नर्रे  (35) को भोपाल रैफर किया है।  शनिवार सुबह 6 बजे सुखतवा   की पहाड़ी पर कंटेनर आरजे 18   जीबी 1516 ओवरटेक कर सामने   से आ रही पिकअप से टकरा गया।   हादसे के बाद अफरा-तफरी मच   गई। टक्कर के बाद कुछ श्रद्धालु  गाड़ी से दूर नीचे गिर गए तो कुछ   गाड़ी में फंस गए। टक्कर इतनी तेज   थी कि पिकअप चालक गाड़ी में फंस   गया। पीछे से पिकअप में आ रहे   अन्य 9 श्रद्धालुओं ने दुर्घटनाग्रस्त  पिकअप में सवार साथियों को बाहर   निकाला। पिकअप में 26 लोग सवार   थे। पिकअप लोडिंग थी, जिसमें यात्री  खड़े और नीचे बैठकर सफर कर रहे   थे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने   मौके पर पहुंचकर घायलों के हाल   जाने। मृतकों को 15-15 हजार रुपए   अौर घायलों को 7.5 हजार रुपए   दिए।   पिकअप है मालवाहक   नहीं बैठा सकते यात्री  जी सीरीज का वाहन मालवाहक   वाहन होता है। इसमें यात्री नहीं   बैठाए जा सकते हैं। केवल ड्राइवर   और सहयोगी ही बैठ सकते हैं। इसमें   वजन की सीमा जरूर तय होती है।   केटेगरी के अनुसार 3500 किलो से   12 हजार किलो वजन का सामान   ही इनमें रखा जा सकता है। इससे   अधिक माल रखना ओवरलोडिंग में   आता है
कॉलेज का छात्र मंतालाल सहित तीन की मौतदो भाई बूटी नर्रे (75), इंदल नर्रे (70) साल और मंतालाल नर्रे (18) निवासी कोयलारी की मौत हो गई है। मंतालाल नर्रे बगडोना कॉलेज में बीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र था।
यह हैं घायल  कतिया केवलारी निवासी  नीतू नर्रे पिता राकेश (13),  ममता पिता संबन नर्रे  (20), फुलना पति सामोल  (40), हरकिया पति इंदल  नर्रे (50), लक्ष्मीबाई पति रकमान नर्रे (30), अनिल  पिता संबल नर्रे (24), नेहा पिता अनिल सलाम (26),  पीयूष पिता राकेश नर्रे  (12), कल्पना पिता संबल  (19), राकेश पिता इंदल नर्रे  (28), अंतराज पिता फादल  नर्रे (25), कुमान पिता इंदल नर्रे (28) निवासी  कतिया कोयलारी, अंदुनान  पिता पदेल नर्रे (26), संबल  नर्रे(27), आयुष पिता राकेश नर्रे (12), आकाश  पिता कुमान नर्रे (15),  घोड़ाडोंगरी निवासी फूलन  पति बारे नर्रे (40), फूली  पति रतन कुमरे (52)  निवासी बह्मणबाड़ा, अमित पिता राधेश्याम झल्लारे  (22) कुई थाना रानीपुर  सभी बैतूल जिले के हैं।
10 वाहनों से जा रहे थे 200 लोगसरपंच पति सम्मू नर्रे ने बताया कोयलारी के नर्रे परिवार के करीब 200 लोग 10 वाहनों से सलकनपुर जा रहे थे। पिकअप में 26 लोग सवार थे। देवखलियान करने के बाद तीर्थ पूर्ण करने भगत के साथ सलकनपुर के लिए शनिवार सुबह 5 बजे कोयलारी से रवाना हुए थे। घटन सुखतवा के पास घटना हुई।
 मिलेगी सहायता 

 सलकनपुर जाते समय सुखतवा के पास हुई सड़क दुर्घटना में खखरा कोयलारी के  घायलों से मिलने शनिवार को विधायक मंगल सिंह धुर्वे इटारसी एवं मृतकों के  परिजनों से मिलने ग्रह ग्राम खाकर कोयलारी पहुंचे । जहां पर विधायक ने मृतक कुमान पिता इंदल नर्रे, बूटी पिता दशरा एवं मंशू लाल पिता फदललाल नर्रे को राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत ₹20000 एवं अंत्येष्टि सहायता  के तहत ₹3000 की राशि दिलाने की बात कही । उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । इस संदर्भ में तहसीलदार एके शर्मा का कहना है कि  मृतक परिजनों को BPL के तहत राष्ट्रीय सहायता अंतर्गत ₹20000 की राशि एवं संदेश की सहायता योजना अंतर्गत की तीन हजार की सहायता दिलाई जाएगी ।

   www.graminmedia.com

खेडली बाजार चोरी वीडियो लाइव, CCTV में रिकॉर्ड

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


 ब्लाक के खेडलीबाजार में बीती रात चोरो ने आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया । वही अन्य कई दुकानों के ताले तोड़ने के असफल प्रयास भी किये । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात ग्राम पंचायत खेडलीबाजार के मेन मार्केट के दिनेश मेडिकल एंड किराना ,तारेंन साहू मेडिकल एंड किराना,शिवा साहू किराना,कृश्णा करोले मोबाइल शाप,सहित अन्य दुकानों व बम्हनी पंखा पर स्थित ऑइल शाप में चोरो ने ताले तोडकर नगदी सहित अन्य सामग्रियों पर हाथ साफ कर दिया।

नायक ट्रेडर्स के संचालक ने बताया की उनकी दुकान से चोरो ने एक एलसीडी टीवी एक बोरी किराना जिसमे क्रीम, डीओ सहित महंगे प्रॉडक्ट व 6000 की चिल्लर चुराई है । वही अन्य दुकानों में भी हजारो रुपये की चिल्लर व महंगे प्रोडक्ट चुराए । दूसरी ओर चोरो ने बाजार चौक पर स्थित बजरंग मन्दिर का ताला तोड़ वहा भी चोरी कर डाली । मामले की सूचना  पीड़ित व्यापारियों ने बोरदेही थाने में सूचना दी है । वही चोरो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है जिसमे चोरी की घटना को अंजाम देने 3 नकाबपोश चोर बाइक पर सवार होकर आए थे । मौके पर पुलिस पहुची है जो चोरी हुई दुकानों में सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है  

डंपर ने कपडा व्यवसायी को टक्कर मारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर 

कपूर सिंह पिता देवी सिंह नायक निवासी कानपूर ने पनि रिपोर्ट में बताया की मै ग्राम जलालपुर रहता हू कपडे का धंधा करता हू|  दिनाक 03/01/2018 को अपनी मोंटर सायकल UP79K4258 से मै  एंव मेरे साथ अतवलसिंह हम दोनो मुलताई से आठनेर आ रहे थे, मोटर सायकल अवतल सिंह चला रहा था|  मै पीछे बैठा था | ग्राम बिसनूर के आगे सब स्टेशन के पास आगे करीबन 10 बजे सुबह डम्फर का चालक तेज गति से चलाकर लाया और हमारी मोटर सायकल को टक्कर मार दिया जो हम गिर गये मुझे दाहिने हाथ के पंजे पर कोहनी पर दाये पैर के घूटने पर चोट लगी है डंफर चालक वहां से भाग गया था जिसका पिछा कर उसे पकडा उसका नंबर MP53GA1852 है| 

 www.graminmedia.com

करुणा बौद्ध विहार, बोड़खी आमला के पुजारी की पिटाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला 


करुणा बौद्ध विहार, बोड़खी आमला के पुजारी तुहिन बरुआ ने अपनी शिकायत में बताया  की- 
मै बोडखी मे बौध्द विहार मे पुजारी का काम करता हूँ करीबन 12.00 बजे की बात है मै तथा मेरा साथी सुदीपदास बोडखी से घर वापस आ रहे थे तो माथनकर लान के पास एक व्यक्ति मिला जिसे मै पहचानता नही हूँ उसने आकर मुझे  गंदी गंदी गालियां देने लगा तथा बोला कि तुम यहा क्यो घूम रहे हो एवं हाथ मुक्के थप्पड से मुझे एवं मेरे साथी को मारपीट करने लगा जो मुझे तथा मेरे दोस्त को बांये तरफ गाल पर एवं कधे पर चोट आई फिर वहां पर बोडखी के रोहित आथनकर तथा अमित हुरमाडे आये जिन्होने झगडे का बीच बचाव किया फिर रोहित ने मुझे बताया कि इसका नाम योगेश कनाठे है फिर योगेश मुझे व मेरे दोस्त को जान से मारने की धमकी देकर चला गया । फिर मै बौध्द विहार जाकर परिचालक शेषराव चौकीकर पूनम हुरमाडे हरीदास अतुलकर को घटना बताई उनके साथ रिपोर्ट दर्ज करवाई| 


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें