ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 13 March 2018

हीरावाड़ी गांव तार से निकली चिंगारी, ढाई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


हीरावाड़ी गांव में मंगलवार दोपहर 1 बजे बिजली के तारों से निकली चिंगारी से अर्जुन पटेल और सुनील पटेल के खेत में अचानक आग लग गई। इस आग से खेत में खड़ी ढाई एकड़ की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग से किसानों को करीब दो लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आग बिजली के तारों से निकली चिंगारी से लगी है। फसल में आग लगने पर इसे बुझाने का प्रयास किया। इसकी सूचना रानीपुर थाना की डायल 100 को दी। सूचना मिलने पर मौके पहुंचीं डायल 100 प्रभारी ने दमकल को इसकी सूचना दी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले गांव के लोगों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। 

सुनील व अर्जुन पटेल के खेत में आग लगने पर इसकी सूचना सारनी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंचीं। इससे पहले ग्रामीणों ने मशक्कत कर झाड़ियों से आग पर काबू पा लिया था। आग धीरे-धीरे फैलती रही थी। इन खेतों के बीच में जौ की फसल लगी थी। इससे आग तेजी से नहीं फैल पाई। ग्रामीणों का कहना था जौ फसल नहीं लगती होती तो आग विकराल रुप ले लेती। 
विद्युत कंपनी की लापरवाही से लगी आग 
ग्रामीणों का कहना है आग विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से लगी है। बिजली विभाग हर साल मेंटेनेंस करती है। इसके बावजूद बिजली के तारों से चिंगारी निकलती रहती है। बिजली के तारों को खंभे की जगह पेड़ से लगा दिया है। इससे किसी भी तरह की घटना हो सकती है। 
विघुत विभाग की लापरवाही के बैतूल के तीन ग्राम काजली ट्रांसफार्म से आग, रानीपुर हीरावाड़ी तार से आग, मोही ग्राम में गिरा शासन करे कार्यवाही। 

 www.graminmedia.com

एलटी लाइन , गड्ढे में मिट्टी, पत्थर डालकर खड़े कर दिए खंभे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


ग्राम मोही में विद्युत वितरण कंपनी ठेकेदार के माध्यम से एलटी लाइन बिछा रही है। ठेकेदार ने नई लाइन बिछाने के लिए खंभे खड़े किए हैं। खंभे खड़े करने में ठेकेदार ने लापरवाही बरती। जिसका खामियाजा मंगलवार शाम को ठेकेदार के मजदूर को उठाना पड़ा। शाम 4.30 बजे ठेकेदार गांव में खड़े किए बिजली के खंभों पर केबल बिछाने का काम मजदूरों से करा रहा था। तभी मंदिर के पास के खंभे पर मजदूर सुनील पिता रामप्रसाद लिवसकर (20) चढ़कर केबल खींच रहा था। इस दौरान बिजली का खंभा एक ओर झुक गया। जिससे सुनील 22 फीट नीचे गिर गया। सीमेंट सड़क पर गिरने से सुनील को मुंह और पैर में चोट आई। तत्काल सुनील को निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सुनील के जबड़े और पैर में फ्रेक्चर आने से जिला अस्पताल रैफर किया। 
गड्ढे में मिट्टी, पत्थर डालकर खड़े कर दिए खंभे 
ग्रामीणों ने बताया पिछले एक महीने से गांव में एलटी लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। ठेकेदार ने विभिन्न स्थानों पर खंभे खड़े किए हैं। गड्ढों में सीमेंट कांक्रीट का मसाला डालने की बजाया मिट्टी और पत्थर डालकर खंभे खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया तेज हवा आंधी में खंभे तिरछे होकर गिरने लगेंगे। ठेकेदार लापरवाही पूर्वक कार्य कर रहा है
विघुत विभाग की लापरवाही के बैतूल के तीन ग्राम काजली ट्रांसफार्म से आग, रानीपुर हीरावाड़ी तार से आग, मोही ग्राम में गिरा शासन करे कार्यवाही। 

 www.graminmedia.com

ग्राम काजली में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल जली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|कजली मुलताई






पीड़ित किसान ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया की ग्रामीण क्षेत्र में विघुत विभाग के  ट्रांसफार्मर और विघुत पोलो पर तारो की खस्ता हाल है। इस ट्रांसफार्मर की उचाई इतनी कम है की छोटा बच्चो का भी हाथ आसानी से पहुंच जाते है। किसी प्रकार का रख रखाव नहीं है।  परिणाम आम जनता भुगत रही ही। ग्राम समय पर आग नहीं बुझाते तो पुरे किसानो की फसले जल करके राख हो जाती। ग्रामीण मीडिया की मांग है की फसल की नुकसानी की क्षतिपूर्ती राशि विघुत विभाग ने तत्काल दे।  साथ ही लापरवाह अधिकारी और लाइनमैन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो।  इसके अलावा पुरे क्षेत्र की स्थाई तोर से विभाग सुधार करे इस प्रकार की घटना न हो। 
ग्राम काजली में एक किसान के खेत में स्थित ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग से एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने हरी झाड़ियों की मदद से आग को फैलने से रोका। किसान शिवराम बनखेड़े के खेत में बिजली कंपनी का ट्रांसफार्मर है। ट्रांसफार्मर में लगे ग्रीप से जुड़े तार हवा में झूल रहे हैं। दोपहर में तारों में से चिंगारी निकली और खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर गिरी। जिससे फसल में आग लग गई। ट्रांसफार्मर के पास से धुआं उठने पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान पहुंचे। किसान संतोष हारोड़े, सुभाष हारोड़े, मोहित बनखेड़े, राम हारोड़े सहित अन्य लोगों ने हरी झाड़ियों को तोड़कर आग बुझाई। शिवराम बनखेड़े ने बताया ट्रांसफार्मर के झूलते तारों को सुधारने के लिए बिजली कंपनी के बिसनूर वितरण केंद्र में कई बार शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जल गई। समय रहते ग्रामीण आग बुझाने में मदद नहीं करते तो पूरी फसल जलकर राख हो जाती। 
 www.graminmedia.com

साहू समाज के युवाओं ने लिया काम करने का संकल्प

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


 ग्राम बरखेड़ में मां कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई। सुबह 10 बजे भवानी मंदिर परिसर में साहू समाज समिति के सदस्य सहित आसपास गांवों से पहुंचे समाजबंधु एकत्रित हुए। जहां मां कर्मा का पूजन कर बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। मां कर्मा के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया। शोभायात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंची। जहां हवन-पूजन और आरती की। 

इसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। भवानी मंदिर के पास मां कर्मा का मंदिर बनाने के लिए भूमिपूजन किया। दोपहर में समाज सम्मेलन हुआ। जिसमें गजानंद दियावार, प्रेमचंद साहू, धनराज साहू, संतोष साहू, प्रकाश साहू, राजेश साहू सहित अन्य लोगों ने युवाओं को सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे आकर कार्य करने की समझाइश दी। समाज के युवाओं ने एकजुट होकर समाज के बुजुर्गों के मार्गदर्शन में समाज विकास के कार्य करने का संकल्प लिया। समाज सम्मेलन के बाद प्रसाद वितरण किया। मां कर्मा की जयंती मनाने मुलताई, चांगोबा, सिलादेही, जाम, सावरी, पिपरया, जामलापानी, हेटीखापा सहित आसपास गांवों से बड़ी संख्या में समाजबंधु पहुंचे। 
आयोजन 
 www.graminmedia.com

किसानों के लिए बड़ी जानकारी, आज तक कितनी राशि फसल बीमा में मिली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  


प्रश्न कर्ता विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख 

187 . (क्र 3285)  किसान कल्याण मंत्री का विधान सभा में जबाब   मुलताई तहसील  में जनवरी 2017 से आज तक प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से खरीफ 2016 मौसम में उपज के आकड़ो के आधार पर 150 कृषको को 11 लाख 95 हजार 704 रुपए का भुगतान नोडल बैंको के माध्यम से पात्र कृषको को दिया गया।  अधिक जानकारी के लिए विधान सभा का जवाब देखे।

कृषि फसल बीमा की जानकारी

[किसान कल्याण तथा कृषि विकास]

187. ( क्र. 3285 ) श्री चन्‍द्रशेखर देशमुख : क्या किसान कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) मुलताई तहसील में जनवरी,2017 से आज प्रश्‍न दिनांक तक कितने कृषकों को  किन-किन फसलों के लिए बीमा की राशि दी गई वर्ष, फसल का नाम, बीमा की राशि, कृषक संख्‍यावार उपलब्‍ध करायें? (ख) क्‍या मुलताई तहसील में खरीफ एवं रबी की फसलों का वर्ष 2017 का फसल बीमा कृषकों को दे दिया गया है? (ग) बिन्‍दु (ख) के अनुसार यदि नहीं, दिया गया तो कब तक दिया जायेगा? इसमें कितने कृषकों को कितनी राशि दी जाना है?


किसान कल्याण मंत्री ( श्री गौरीशंकर बिसेन ) : (क) जनवरी 2017 से प्रश्‍न दिनांक तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2016 मौसम में मुलताई विधानसभा क्षेत्र में फसल कटाई प्रयोगों से प्राप्‍त उपज के आंकडों के आधार पर फसल सोयाबीन हेतु 150 कृषकों को क्षतिपूर्ति राशि रू. 1195704 का भुगतान नोडल बैंकों के माध्‍यम से पात्र कृषकों को किया गया है। (ख) जी नहीं।              (ग) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2017मौसम हेतु औसत पैदावार के आंकड़े बीमा कंपनी को दिनांक 31.01.2018 एवं रबी 2017-18 मौसम हेतु औसत पैदावार के आंकडे राज्‍य शासन द्वारा दिनांक 30.06.2018तक उपलब्‍ध कराये जाने के पश्‍चात प्राप्‍त उपज के आंकडों के आधार पर दावों की गणना कर यदि किसी अधिसूचित क्षेत्र के अधिसूचित फसल हेतु उपज में कमी पायी जाएगी तो योजना के अनुसार क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान पात्र कृषकों को नोडल बैंकों के माध्‍यम से किये जाने का प्रावधान है।

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें