ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 24 February 2018

हार्ट अटैक से बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन, दुबई में ली अंतिम सांस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

मुंबई/नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन हो गया।  54 साल की अदाकारा अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ रविवार को दुबई में एक शादी में शरीक होने गई थीं। अचानक श्रीदेवी के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत समेत उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं।

- जानकारी के मुताबिक, श्रीदेवी के मुंबई स्थित घर पर नजदीकी लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है, जहां वे उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को ढांढस बंधा रहे हैं।
- बताया जा रहा है कि फिल्म 'धड़क' के शूटिंग शेड्यूल की वजह से जाह्नवी फैमिली के साथ दुबई नहीं जा सकी थीं।  
- बीते रविवार को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी छोटी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं।



ट्विटर पर देने लगे श्रद्धांजलि
- बॉलीवुड ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया है, 'श्रीदेवी मैम के निधन की खबर सुनकर हैरान और परेशान हूं।'
- एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। श्रीदेवी को प्यार करने वाले हर शख्स के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा शांति दें।'
- क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का ट्वीट है, 'श्रीदेवी जी के निधन की खबर सुनकर चौंक गया। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'


'जूली' से किया था डेब्यू
-  13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मीं श्रीदेवी ने 1975 में आई फिल्म 'जूली' से डेब्यू किया था। इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं। 
- 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। 

- बता दें कि श्रीदेवी ने आखिरी बार 'मॉम' फिल्म में काम किया, जो 7 जुलाई 2017 में हुई थीं।
-  इसके पहले वे 2012 में आई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आई थीं। 


 

बोनी कपूर से शादी
- श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म 'मि. इंडिया' (1987) की शूटिंग के दौरान से ही शुरू हुई थी। 
- श्रीदेवी ने अपने फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को चौंकाते हुए प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ शादी की थी। 
- श्रीदेवी ने 'सोलहवां सावन' (1978), 'हिम्मतवाला' (1983), 'मवाली' (1983), 'तोहफा' (1984), 'नगीना' (1986), 'घर संसार' (1986), 'आखिरी रास्ता' (1986), 'कर्मा' (1986), 'मि. इंडिया' (1987) सहित कई फिल्मों में काम किया।



www.graminmedia.com

बैतूल , अवैध शराब बंदी के लिए शासन और प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही का लिया संकल्प

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई जिला आबकारी कार्यलय से प्रेस नोट से प्राप्त जानकारी के आधार पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए बैतूल जिले से शासन और प्रशासन ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया।  जिसमे  बैतूल  विधायक हेमंत खंडेलवाल मुलताई विधायक चनशेखर देखमुख,चैतराम मानेकर महेंद्र सिंह , मंगलसिह धुर्वे जिला प्रशासन से शशांक मिश्रा कलेक्टर, डी.एन तैनीवार  पुलिस अधीक्षक,जामोद जिला आबकारी अधिकारी हाजिर थे ,
 उक्त बैठक में निर्णय लिया की जिले में अवैध शराब बेचने वालो की जानकारी प्राप्त करने और कार्यवाही विशेष कार्यदल का गठन कर अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा.
 इसी कड़ी में जिले में संचालित ढाबो, अनाधिकृत आहतों ,एवं शराब बिक्री केन्द्रो की सतत निगरानी के माध्यम से चिन्हित कर कार्यवाही होगी।  इस बारे समीक्षा बैठक लिए। 
ग्रामीण मीडिया ने पवित्र नगरी मुलताई में इस प्रेस नॉट के बाद स्थानीयस्तर पर खोज में पाया की मुलताई नगर में हालात खराब है। शासन से जो वार्डो में शराब बंद का राजपत्र में उल्लेख किया है।  उसको प्रमुख सचिव आबकारी ने अदल बदल करके ठेकेदार की सुविधाया अनुसार दुकान दे  रखी। देशी और विदेशी , हर मोहल्लो में आसानी से शराब उपलब्ध है।  वह भी मासिक और वार्षिक उधारी सुविधाओं के साथ।  नगर के हर प्रमुख मार्गो पर अधिकाँश ढाबो पर खाना नहीं खाने की आड़ में शराब मिलती है। ग्रामीण मिडिया ने सर्वे में पाया की सड़क दुर्घटनाओ में मरने वाले हर के पेट में शराब होती है।  जो इन्ही किसी डाबो से पीकर आते है।  गांव गांव में महिला संघठन पुलिस को सबूत के साथ नाम देती है , कुछ पर जान लेवा हमला तो किसी पर उलटा मुक़दामा। ग्रामीण मीडिया जो जानकारी दे रहा है।  ये क्षेत्र के बच्चे बच्चो को मालुम है। अब देखना है की अगली समीक्षा बैठक तक क्या सुधार होता है।  जय जय श्री राम 


मुलताई विधायक ने कालेज छात्राओं को दिए स्मार्ट फोन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई शासकीय महाविद्यालय  में विभिन्न गतिविधिओ सम्पन्न हुई। जिसका पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में मुलताई विधायक चंदशेखर देशमुख जनभागेदारी समिति के सदस्यों की गरिमा उपस्थिति में छात्र / छात्रों को स्मार्ट फोन के अलावा पुरस्कार दिए।  माननीय विधायक जी ने अपने संदेश में स्वच्छता का संदेश दिया और परिसर के साथ साथ अपने अपने ग्रामो  स्वच्छता पर   काम करे। कालेज प्राचार्य वर्षा खुराना ने कालेज से संबधित गतिविधिओ पर सविस्तार जानकारी दी। 

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें