ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 20 June 2018

किसान दंपति ने रोक बिरुल बाजार रोड का निर्माण

मुलताई

 नगर से होकर बिरूल बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम करजगांव के समिप एक किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य वर्षों से लटका हुआ है। उक्त विवादित स्थल पर मार्ग निर्माण करने को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पसीने छूट रहे है। विगत दिनों अंत्योदय समिति की बैठक में करजगांव के पास अधुरा निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर अंत्योदय समिति के सदस्यों ने 18 जून से आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सड़क निर्माण हेतु जीसीबी के माध्यम से उबड़ खाबड़ मार्ग को समतल किया गया। बुधवार को नायब तहसीलदार आरआई पटवारी सहित पुलिस महकमा मार्ग निर्माण कराने पहुंचा था। जहा किसान हेमराज पत्नि के साथ डंपर के सामने बैठकर उसके खेत से सड़क निर्माण करने पर आपत्ति उठाते हुए निर्माण कार्य करने से रोक दिया। 

किसान का कहना है कि सड़क निर्माण का सिमांकन सड़क के मध्य के बिन्दू से दोनों ओर किया जाए, अकेले उसके खेत से सड़क निर्माण नही करने दिया जाएगा। जिसके बाद सड़क निर्माण कराने पहुंचे अमले को विवादित स्थान को छोड़कर शेष जगह पर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया। किसान ने कहा कि पहले रोड का सिमांकन करे, जिसके बाद सड़क निर्माण हो। ज्ञात हो कि कई वर्षों से उक्त स्थान पर सड़क निर्माण पर अड़ंगे किसान द्वारा लगाए जा रहे है। जिसके चलते मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को एक किलोमीटर के एरिया में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मुलताई हत्या का फरार वारंट धराया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
...

मुलताई 

थाना क्षेत्र के ग्राम मंगोनाखुर्द में घाट अमरावती निवासी की हत्या में शामिल आरोपी रंजीत पिता बसंतराव को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2017 में आरोपी रंजीत पिता बसंतराव द्वारा तीन अन्य के साथ मिलकर मजदूर ढुंढने गए तो किसी बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट की थी। जिससे आई चोटो के कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने उक्त मामले में बीते कुछ माह पूर्व इंदौर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जबकि चौथा आरोपी घटना के बाद से फरार था। मुखबीर से मिली सूचना पर एएसआई जीपी रम्हारिया, पीएसआई दिनेश रावत, प्रधान आरक्षक जगदीश रैकवार, सैनिक सुखदेव ने आरोपी रंजीत को अम्बेडकर वार्ड रोशन पुरा बरूड़ से पकड़कर लाया, जिसके बाद उसे न्यायालय पेश किया।
 www.graminmedia.com

मुलताई जुआ खेलते 8 जुआरी धराए, 60 हजार के साथ 6 मोटर सायकल जप्त...

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 




मुलताई।

 तहसील क्षेत्र के थाना सांईखेड़ा अंतर्गत आने वाले सुपर हाईवे ढाबा के पास खेत में अवैध रूप से ताश के पत्तों पर हारजीत का खेल खेल रहे 8 जुआरियों को पुलिस ने संयुक्त रूप से गठित दल के साथ पहुंचकर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 60, 600 रूपये नगदी एवं 6 मोटर सायकल जप्त कर जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधिक्षक को सांईखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूपर हाईवे ढाबा के पास जुआफड़ संचालित होने की मुखबीर द्वारा सूचना दी जा रही थी। जिस पर पुलिस अधिक्षक द्वारा बीती रात मुलताई थाना प्रभारी आरएस चौहान, आमला थाना प्रभारी व पुलिस स्टाफ के साथ टीम का गठन कर रात्री लगभग 3 बजे दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस द्वारा सावधानी बरतते हुए रात के अंधेरे में बिना टार्च जलाए 3 किलोमीटर खेतों से होकर जुआफड़ पर सुपर हाईवे ढाबे के पास खेत में आरोपियों को पकड़ा।

 पकड़े गए आरोपियों में गोलू पिता योगेश्वर वराठे 24 वर्ष निवासी बेलमंडई थाना आमला, नंदन पिता ओमदास अतुलकर 28 साल बेलमंडई, फगनु पिता दशरथ मसराम 27 वर्ष निवासी गेंहू बारसा थाना आठनेर, रामदास पिता जुगरसा धुर्वे 35 साल निवासी जुनापानी, प्रमोद पिता चैतराम 30 साल निवासी भैंसदेही, धनराज पिता सायबु सोनेकर 42 साल निवासी दातोरा, परसराम पिता सायबू 42 वर्ष निवासी भुताईखेड़ी, विष्णु पिता लहानु धोटे निवासी हिड़ली शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने 60600 रूपये 8 मोबाईल, 6 मोटर सायकिले व ताश के 52 पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।जुआ खेलते 8 जुआरी धराए 60 हजार व 6 मोटर सायकल जप्त|


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें