ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 7 January 2018

जौलखेड़ा के पास बड़ा ट्रैन हादसा टला, जयंती एक्सप्रेस की घटना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


मुलताई से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर लगभग 12 बजे के आस पास जयंती एक्सप्रेस में ब्रेकजाम होने से यह घटना घट सकती थी। मुलताई के कुलदीप पहाड़ ने जानकारी में बताया कि अभी कुछ देर पहले ही नागपुर की ओर जाने वाली जयंती एक्सप्रेस जो लगभग 4 घण्टे देरी से चल रही है, जौलखेड़ा स्टेशन क्रास करने के बाद जौलखेड़ा फांटक के पहले ही ट्रेन के सामने से दूसरे नं के जनरल बोगी के ब्रेक जाम होने से ब्रेक पूरी तरह लाल हो गए और उनसे धुंआ उठने लगा, जिसे देख कर गार्ड ने गाडी को रुकवाया और फिर एयर ब्रेक खोल कर उसे दुस्रुस्त किया।
उसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो पाई।
इस प्रकार सजगता से एक बड़ा हादसा टला

                              www.graminmedia.com

मुलताई विधायक के आदेश का सक्ति से हो रहा है पालन,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com





मुलताई स्वच्छता मिशन में अब सरकारी अधिकारी भी ले रहे है बढ़ चढ़ कर हिस्सा।  विगत दिनों मुलताई के विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत तहसील मुख्यलाय के समस्त सरकारी कार्यलयो को इस आशय से  पत्र लिखा की वे अपने अपने कार्यलयो की पूर्ण स्वच्छता  करे।  जिसके परिणाम दिखाई दे रहे है। 
    मुलताई तहसील कार्यलय के अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार ने एक दिन में ही समस्त पटवारिओ और कार्यलय के कर्मचारीओ की सहायता से परिसर को अंदर एवं बहार से पूरा साफ कर दिया है।  इसी कड़ी में आबकारी विभाग भी प्रयास रथ है। आज सभी सराकरी और प्राइवेट स्कूलों को पत्र जारी होंगे।
 मुलताई थाना परिसर में सफाई की , बहुत आवश्यकता है। इस परिसर में आज भी व्याप्त गंदगी है। ये स्थान मुलताई नगर के मध्य में है. हर सामान्य आदमी की नजर है।  पुलिस अधीक्षक ने मुलताई नगर को नम्बर 1  बनाने की सार्वजनिक अपील भी जारी की है। गौर तलब हो की  प्रदेश  में मुलताई नगर आज 10  नम्बर की रैकिंग पर है।  नव नियुक्त थाना प्रभारी अपील है कि  वे अनपे परिसर की सफाई कर  मुलताई को नम्बर ONE बनाने में सहयोग प्रदान करे। 

बस दुर्घटना में मृतक का जनसहयोग से किया अंतिम संस्कार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल  

जिले के ग्राम तोरनवाड़ा में हुई बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले बिहार निवासी युवक का अंतिम संस्कार जन सहयोग से किया गया। बस पलटने के कारण उसके नीचे दबने से सुनील सोनी की मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद रविवार की सुबह उसके परिजन आमला पहुंचे लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने से उन्होंने आमला में अंतिम संस्कार की इच्छा जताई। परिजनों की स्थिति को देखते हुए समाजसेवियों की मदद से मृतक का अंतिम संस्कार परिजन वीरेन्द्र सोनी और सूरत सोनी के द्वारा किया गया। 
 www.graminmedia.com

दुनावा के ग्रामीणों ने कहा: चोरी पर लगाओ अंकुश, टीआई बोले: जल्द गिरफ्तार होंगे चोर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|दुनावा 
जन संवाद में ग्रामीणों ने बताई परेशानियां, अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग



दुनावा पुलिस चौकी में नवागत टीआई एसके अंधवान ने जनसंवाद में ग्रामीणों की परेशानियां सुनी। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए टीआई ने ग्रामीणों से सहयोग मांगा। ग्रामीणों ने बताया पिछले दिनों चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। ग्रामीणों ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। टीआई अंधवान ने कहा जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ग्रामीणों ने बाजार के दिन यातायात की समस्या से भी अवगत कराया। इस पर टीआई ने ग्राम पंचायत को बाजार में अव्यवस्थित रूप से लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए कहा। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। इसके साथ टीआई ने चौकी प्रभारी को बाजार के दिन लगातार पुलिस गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा गांव में संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। जिससे अपराधों की रोकथाम हो सके। 

www.graminmedia.com

घर के साथ गली और मोहल्ले को भी रखो साफ, हम बन जाएंगे नंबर वन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


अपने घर के साथ गली और मोहल्ले को भी साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। स्वच्छता के लिए बढ़ाया हमारा एक कदम नगर को सफाई में नंबर वन बना सकता है। कचरा डस्टबिन में डालने की आदत डालो। यह समझाइश देने बीएसडब्ल्यू के छात्र- छात्राएं नगर की सड़कों पर निकले। छात्र-छात्राओं ने ब्रांड एंबेसेडर राजेंद्र भार्गव के नेतृत्व में एक्सीलेंस स्कूल से रैली निकाली। बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, फव्वारा चौक, बैरियर नाका, गांधी चौक सहित अन्य स्थानों पर छात्र-छात्राओं ने लोगों को रोक- रोक कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर समझाइश दी। छात्र-छात्राओं ने 16 जनवरी को नगर में आने वाली एकात्म यात्रा में शामिल होने का भी निमंत्रण दिया। राजेंद्र भार्गव ने बताया स्वच्छता के साथ एकात्म यात्रा का संदेश देने के लिए रैली निकाली थी। 16 जनवरी की शाम 4 बजे मोरखा से नगर में एकात्म यात्रा पहुंचेगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रा का स्वागत करने के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा ताप्ती तट पर पहुंचेगी। जहां मां ताप्ती की आरती के बाद एक्सीलेंस स्कूल मैदान पर धर्मगुरुओं की सभा होगी। 
                              www.graminmedia.com

निर्माणाधीन मकान से चोर ले गए होम थियेटर, केसियो और 40 किलो लोहा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


शारदा नगर में शिक्षक के निर्माणाधीन मकान से चोर होम थियेटर , केसियो और 40 किलो सरिए चुराकर ले गए। बिरूल बाजार के स्कूल में पदस्थ शिक्षक भोलाप्रसाद साहू ने बताया शारदा नगर में मकान निर्माण का काम चल रहा है। दिन भर मजदूर काम करते हैं और रात में ताला लगाकर चले जाते हैं। सुबह निर्माणाधीन मकान में गए तो दरवाजे पर ताला लटका हुआ था। निर्माणाधीन मकान की खिड़की खुली थी। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा होम थियेटर , केसियो और 40 किलो लोहे के सरिए नदारद थी। शिक्षक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
 www.graminmedia.com

मुलताई आत्महत्या कांड में तीन पर मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


मुलताई| तिलक वार्ड निवासी सुधीर पात्रिकर के आत्महत्या के प्रकरण में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया है। तीनों ही लोग मृतक के करीबी रिश्तेदार हैं। पुलिस के अनुसार तीनों संपत्ति विवाद के चलते सुधीर पात्रिकर को प्रताड़ित करते थे। जिसके चलते सुधीर ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामला यह है सुधीर पात्रिकर (65) ने 6 नवंबर 2017 की रात घर में अपने आपको आग लगाकर जान दे दी थी। सुधीर पात्रिकर घर में अकेले ही रहते थे। सुबह जब सुधीर पात्रिकर नजर नहीं आया तो पड़ोसियों ने घर के अंदर झांककर देखा। सुधीर पात्रिकर जली हुई अवस्था में मृत पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। पुलिस को कमरे में सुसाइड नोट भी मिला था। जांच के बाद पुलिस ने संपत्ति विवाद को लेकर सुधीर पात्रिकर के रिश्तेदार प्रकाश पिता रामचंद्र पाटिल, दीपक पिता रामचंद्र पाटिल और अंकित पिता दीपक पाटिल के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया है।
 www.graminmedia.com

सारणी-पथाखेड़ा के बड़े हादसे के बाद कलेक्टर के आदेश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल /पाथाखेड़ा/सारणी



बैतूल 7 जुलाई 2018 जिले में वेस्टर्न कोल  फील्ड की बंद खदानों से अवैध उत्खनन न हो तथा इनमें कोई दुर्घटना की स्थिति न बने इस बात के दृष्टिगत कलेक्टर शशांक मिश्र ने वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है । अपने पत्र में कलेक्टर ने कहा है कि  तत्काल क्षेत्र अंतर्गत बंद/ अनुपयोगी खदानों को चिन्हांकित किया जाए । साथ ही ऐसी खदानों के प्रवेश द्वार फेंसिंग अथवा अन्य माध्यमों से तत्काल बंद करवाए जाएँ ताकि आमजन इन खदानों में प्रवेश न कर सकें ।
।। यह है मामला... Wcl की बंद हो चुकी सतपुड़ा खदान धसी, दबने से 4 की मौत ।।
सारनी के पाथाखेड़ा से बड़े हादसे की खबर मिल रही है । बताया जा रहा है कि पाथाखेड़ा में बंद हो चुकी सतपुड़ा खदान धंसने से 6 लोग उसमे दब गए जिसमे 4 महिलाओ की मौत हो गई है । हादसा दोपहर 1.30 बजे के आस-पास हुआ जब ये सभी महिलाएं बंद पड़ी खदान में कोयला निकालने गई थी की अचानक खदान धस गई । गौरतलब है कि यह खदान लंबे समय से बंद थी, बाबजूद इसके यहां से कोयला निकाला जा रहा था, चोरी छिपे लगातार कोयला निकाले जाने की इस प्रक्रिया पर कोल प्रबंधन द्वारा कोई लगाम नहीं लगाने के कारण यह बड़ा हादसा हो गया।
मृतकों की शिनाख्त नानी पवार 31 वर्ष , पायल 10 वर्ष , मीना भोरसे 32 वर्ष एवं सीलू 31 वर्ष के रूप में हुई है । वही संध्या डेहरिया 35 वर्ष घायल है जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज जारी है, सभी ट्टा कालोनी निवासी बताए जा रहे है । घटना की जानकारी मिलते ही मामले की सूचना मिलते ही डब्ल्यूसीए की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरु किया है। मौके पर टीआई महेंद्र सिंह चौहान बड़ी संख्या में नगर पालिका अमला, पुलिस प्रशासन की टीम, 100 डॉयल की टीम सहित नगरवासी पहुंचे हैं।
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि कालीमाई क्षेत्र की महिलाएं बंद खदान से कोयले का खनन कर रही थी। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिला कलेक्टर शशांक मिश्र भी घटना स्थल पर पहुच गए है।
घायल श्रीमती संध्या डहरिया के मुताबिक वह खदान में कोयला लाने के लिए गई थी उसके अलावा वहां पर और भी महिलाएं थी जो कोयला निकाल रही थी । उसे पता ही नही खदान कब और कैसे धस गई ।
ट्टा कालोनी निवासी संगीता डहरिया ने बताया कि उन्हें फ़ोन पर सूचना मिली कि खदान धस गई है तो वे और कॉलोनी वाले तुरंत घटना स्थल पर पहुचे । वहां पर हमने देखा कि जेसीबी मशीन से 4 लोगो के शव निकाले गए है जबकि मेरी परिचित संध्या गंभीर घायल हुए है जिसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया । उन्होंने बताया कि हम लोगो ने 15 दिन पहले ही बन्द हो चुकी सतपुड़ा खदान के आस पास सुरक्षा के प्रबंध करने के लिए wcl को बोला था । लेकिन कोई सुरक्षा इंतजाम नही किए गए जिसके कारण ही ये बड़ा हादसा हुआ है ।
मिली जानकारी अनुसार रेस्क्यू आपरेशन अभी भी चल रहा है । वही कलेक्टर शशांक मिश्र, एसपी डी आर तेनिवार, ए एसपी घनश्याम मालवीय, सारनी और पाथाखेड़ा पुलिस का बल मौके पर है ।

                            www.graminmedia.com

पाथाखेड़ा Wcl की बंद हो चुकी सतपुड़ा खदान धसी 10 लोग दबे, 6 की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|सारणी






सारनी के पाथाखेड़ा से बड़े हादसे की खबर मिल रही है । बताया जा रहा है कि पाथाखेड़ा में बंद हो चुकी सतपुड़ा खदान धंसने से 8 से 10 लोग उसमे दब गए हौ । सूचना मिल रही है कि खदान में चोरी से कोयला निकाल रहे हैं 8-10 मजदूर दब गए है जिसमे 6 की मौत हो चुकी है । 10 में से 6 मजदूरों  के शव निकल लिए गए है ।  सारनी, पाथाखेड़ा पुलिस और राहत कर्मी मौके पर पहुचकर दबे हुए मजदूरों को निकालने में लगे हुए है । विस्तृत खबर थोड़ी देर में पढ़े...
                              www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें