ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
मुलताई से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर लगभग 12 बजे के आस पास जयंती एक्सप्रेस में ब्रेकजाम होने से यह घटना घट सकती थी। मुलताई के कुलदीप पहाड़ ने जानकारी में बताया कि अभी कुछ देर पहले ही नागपुर की ओर जाने वाली जयंती एक्सप्रेस जो लगभग 4 घण्टे देरी से चल रही है, जौलखेड़ा स्टेशन क्रास करने के बाद जौलखेड़ा फांटक के पहले ही ट्रेन के सामने से दूसरे नं के जनरल बोगी के ब्रेक जाम होने से ब्रेक पूरी तरह लाल हो गए और उनसे धुंआ उठने लगा, जिसे देख कर गार्ड ने गाडी को रुकवाया और फिर एयर ब्रेक खोल कर उसे दुस्रुस्त किया।
उसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो पाई।
इस प्रकार सजगता से एक बड़ा हादसा टला
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment