ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम चैनपुर के पास चलती बाइक से महिला गिरकर घायल हो गई। नेहरू वार्ड निवासी सुखदेव इंगले पत्नी पुष्पा इंगले को बाइक से उपचार के लिए पांढुर्णा ले जा रहे थे। चैनपुर पुलिया के पास अचानक पुष्पा चलती बाइक से गिर गई। जिससे पुष्पा के सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं हैं। प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया। www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
बडोरा क्षेत्र में रविवार रात एक डंपर ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं एक युवती गंभीर घायल हो गई। युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डंपर ने पहले शहर के बडोरा ब्रिज पर एक बाइक को टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। दो घायल मौके से फरार हो गए। वहीं एक गंभीर घायल वृद्ध सद्दू दल्लू (52) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बडोरा ब्रिज के बाइक को टक्कर मारने के बाद डंपर ने पेट्रोल पंप के पास एक और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार करजगांव की युवती सविता पिता गुलाब घिडोंडे (20) घायल हो गईं। गंज थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया डंपर चालक पर मामला दर्जडंपर जब्त कर लिया है। www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल बैतूल
सेंदुरजना गांव की एक महिला ने सांईखेड़ा पुलिस पर हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाकर पति की मौत की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच करने की मांग को लेकर को नर्मदापुरम आईजी को ज्ञापन सौंपा। अरूणा पांसे ने बताया पति योगेश पांसे की मौत हादसा नहीं है, हत्या कर शव को कुएं में फेंका है। राजेश ने योगेश से रुपए भी उधार लिए थे। 10 दिसंबर की रात को राजेश ने योगेश को फोन कर घर बुलाया। उसके बाद से घर नहीं आया और 13 दिसंबर को राजेश के खेत के पास कुएं में योगेश का शव मिला था। राजेश बता रहा है कि दोनों खेत में सोए थे। रात 3 बजे योगेश उठाकर चला गया। जबकि इतनी ठंड में राजेश के खेत में सोने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण हमें राजेश पर शंक है। सांईखेड़ा थाना प्रभारी आरके सिलाले ने बताया पीएम रिपोर्ट में पानी में डूबने से योगेश की मौत होना आया है। www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
मुलताई| प्रभातपट्टन निवासी एक युवक ने आठ साल की बालिका को निर्वस्त्र कर अश्लील हरकत की। बालिका की मां ने रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्जकिया। मासूम की मां ने बताया वह किराए के मकान में रहती है। 26 जनवरी को दोपहर में उसकी आठ साल की बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान गांव का संजय साहू आया और उसकी पुत्री का हाथ पकड़कर अपने घर ले गया। संजय ने पुत्री को बिस्तर पर लेटाया और उसके कपड़ उतार े दिए। अश्लील हरकत करने पर पुत्री रोने लगी। बालिका ने शाम को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने संजय के खिलाफ छड़छाड़ करने सहित पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्जकिया है। www.graminmedia.com