ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
अत्यंत दुःख के साथ ये समाचार दे रहे है कि , दिनांक 23 मई रात्रि लगभग 1.30 नागपुर सदर चौराहे पर कार डिवाइडर से टकराने से उसमे सवार मुलताई निवासी ऋषभ पिता मनीष पोगलिया उम्र 22 वर्ष की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। ये पूर्व HP डीलर मनीष पोगलिया के बड़े पुत्र थे। इनका अंतिम संस्कार नागपुर में किया गया। ग्रामीण मीडिया परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि और इस दुःख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment