ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 28 March 2018

ग्रामीण क्षेत्रो में चोर सक्रीय जौलखेड़ा और मोही में चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई,

 जौलखेड़ा में दादाजी किराना स्टोर से चोर सात हजार रुपए चुरा ले गए.मोही में जनरल स्टोर से कैमरा व नकदी ले गए चोर। 

ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाकर नकदी रुपए चोरी कर लिए। जौलखेड़ा में मंगलवार रात चोरों ने 7 दुकानों को निशाना बनाया। 5 दुकानों से चोर नकदी रुपए चोरी कर ले गए। दो दुकानों में चोरों को रुपए नहीं मिले। गांव में स्थित सुनील सिंह राठौर के गिरीराज मेडिकल स्टोर से चोर 1500 रुपए, सतीश परिहार के तुषार बुक स्टोर से 3500, हर्ष भावसार की मोबाइल शॉप से 5 हजार व सीसीटीवी का डीवीआर सेट, अनिल परिहार के बुक स्टोर से 2 हजार और अखिलेश पटवा के दादाजी किराना स्टोर से 7 हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोर 5 दुकान से कुल 19 हजार रुपए ले गए। 

इसके अलावा चोरों ने सन्नी भावसार के महाकाल मोबाइल और नीतू बडनगरे की डीजे दुकान का भी ताला तोड़ा। इन दुकानों से चोर कोई सामग्री चोरी कर नहीं ले गए।


बाइक खेत में छोड़ पेट्रोल निकालकर ले गए चोर 

चोरों ने जौलखेड़ा निवासी पिंटू पवार के घर से बाइक भी चोरी की थी। सुबह पिंटू पवार को बाइक नहीं दिखी तो चोरी का पता चला। खोजबीन की तो स्कूल के पीछे खेत में बाइक खड़ी मिली। चोर बाइक से पेट्रोल चोरी कर ले गए। दुकान और बाइक चोरी की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और निरीक्षण किया।


मोही में जनरल स्टोर से कैमरा व नकदी ले गए चोर 

नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ग्राम मोही में स्थित साकेत जनरल स्टोर के ताले तोड़कर चोर नकदी रुपए के साथ कैमरा चोरी कर ले गए। सुबह संचालक रूपेश सोनी दुकान पहुंचे तो चोरी का खुलासा हुआ। रूपेश ने बताया चोर दुकान के काउंटर में रखे 2 हजार रुपए और कैमरा चोरी कर ले गए। 

 www.graminmedia.com

शार्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग, गेहूं की फसल जली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
बरसात के ओलों के बाद गर्मी में शार्ट सार्किट की आग का कहर  

चिचंडा में खेत में लगी आग को बुझाती हुई फायर ब्रिगेड। 

रिधोरा गांव की घटना, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग  
क्षेत्र में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। आग से किसानों की गेहूं की फसल और कृषि उपकरण जलकर खाक हो रहे हैं। शार्ट सर्किट और किसानों की लापरवाही से आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। रिधोरा में शार्ट सर्किट से किसान गुलाबराव मानमोड़े के खलिहान में रखी गेहूं की फसल जल गई। गुलाबराव मानमोड़े के खेत के ऊपर से निकलने वाले तारों के आपस में टकराने से चिंगारी निकली जो खलिहान में रखी गेहूं की फसल पर गिरी। जिससे आग लग गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। आग को फैलता देख किसानों ने नपा की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। आग से खलिहान में रखी एक एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। प्रभातपट्टन रोड पर स्थित किसान अनूप भार्गव के खेत में आग से कृषि उपकरण, लकड़ियां सहित मवेशियों का चारा जल गया। ग्राम चिचंडा में नरवाई जलाने के लिए लगाई आग से किसान चिन्ध्या बुआडे के खेत में रखा मवेशियों का चारा जल गया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। समय रहते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो आग की चपेट में मकान भी आ जाते। 

 www.graminmedia.com

न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार ने जमानतदार से 25 हजार रुपए वसूले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई, ब्लॉक के देहगुड़ निवासी एक ग्रामीण को भोपाल के सेशन कोर्ट में आरोपी की जमानत लेना महंगा पड़ गया। आरोपी पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था। जिससे न्यायालय ने जमानत की राशि जमानतदार से वसूलने के आदेश कलेक्टर बैतूल को दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार मुलताई ने जमानतदार आनंदराव राजुरकर से 25 हजार रुपए वसूले हैं। तहसीलदार राकेश शुक्ला ने बताया भोपाल के 11वें अपर सेशन जज राकेश कुमार शर्मा के न्यायालय में सुनील उर्फ राजीव के खिलाफ अापराधिक प्रकरण विचाराधीन था। जिसमें 17 जून 2011 को जमानतदार देहगुड़ निवासी आनंदराव राजुरकर ने सुनील की 25 हजार रुपए की जमानत ली थी। सुनील शर्मा के पेशी पर अनुपस्थित रहने से न्यायाधीश ने जमानतदार की जमानत जब्त करते हुए जमानत की राशि 25 हजार रुपए वसूल करने के आदेश कलेक्टर को देकर राशि न्यायालय में जमा करने के निर्देश दिए थे। 
 www.graminmedia.com

महिलाओं ने कहा: जैविक खेती के साथ पशुपालन कर बनेंगे आर्थिक रूप से मजबूत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


मुलताई न्नत खेती और बिना मिट्टी के चारे की पैदावार करने का गुर सीखने पहुंचीं महिलाएं। 
 हम महिलाएं भी अपने खेतों में पसीना बहाती हैं। इसके बाद भी उत्पादन कम होने से आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हो पा रही हैं। लगातार उत्पादन कम हो रहा है। कहीं न कहीं खेती करने में चूक हो रही है। यह बात बुधवार को महिलाओं की कृषि में भागीदारी योजना के तहत खेती के गुर सीखने उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव के खेत पर पहुंचीं वलनी, पारेगांव और जंबाड़ी गांव की 30 महिलाओं ने कही। उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव ने महिलाओं को जैविक खेती के साथ पशु पालन करने कर आर्थिक रूप से मजबूत होने का प्रशिक्षण दिया। राजेंद्र भार्गव ने बताया रसायनिक खादों के उपयोग से जमीन की उर्वरक क्षमता तेजी से कम हो रही है। जिससे उत्पादन कम हो रहा है। मिट्टी का परीक्षण करने के बाद भी पोषक तत्वों की पूर्ति करना चाहिए। जैविक खेती से उत्पादन और जमीन उर्वरक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ उन्होंने पशु पालन के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। राजेंद्र भार्गव ने महिलाओं को बिना मिट्टी के मवेशियों के लिए पौष्टिक चारा उगाने की विधि बताई। उन्होंने बताया प्लास्टिक की ट्रे में बिना मिट्टी डाले मक्का, जौ, गेहूं के दाने डालें। 

 www.graminmedia.com

खेती में महिलाओ की भागेदारी विषय पर कार्यशाला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना में चयनित स्थल एवं ग्रामीण मीडिया का कार्यलय राजेंद्र भार्गव का बिरूल रोड  स्थित खेत पर मुलताई विकास खंड की 30 की संख्या में महिला किसानों  ने भ्रमण किया और बिना मिट्टी के प्लास्टिक ट्रे में चारा उत्पादन,छोटी डेरी इकाई का आधुनिकीरण , जल संरक्षण, दूध की प्रसंकरण विधि के साथ साथ कैचुआ खाद निर्माण पर जानकारी ली। 
 www.graminmedia.com

प्रदेश सरकार सब्जिओ के भावंतर करे, 16 रुपए प्रति किलोग्राम की पत्तागोभी के भाव घट कर 25 पैसे पर आ गए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई क्षेत्र से पत्तागोभी पुरे भारत देश की सब्जी मंडीओ में जाती है।  जहाँ पर पानी 20 रुपए लीटर मेँ बिक रहा है भी पर 25  हजार रुपए प्रति एकड़ की लागत और 4 माह की पशुतुल्य मेहनत के बाद पत्ता गोभी,टमाटर फूल गोभी के बाजार में लेने वाले नहीं है। अधिकांश किसान खेत में खड़ी फसल पर बखर रोटावेटर चला रहे है। 
एक पिकप पत्ता गोभी एक हजार रुपए में बिक्री हो रही है। हालत ये है की गेहू का भूसा 5 रुपए किलोग्राम है और टमाटर,पत्ता गोभी,फूलगोभी 25 पैसे।  भूसे का अभाव जो किसानो को दूध उत्पादन की लिए आवश्यक है। यही हालत दूध के भाब की है खल्ली 21 रुपए और दूध संघ में दूध 23 रुपए दूध में भाव अंतर दे सरकार। 
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें