ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 30 May 2018

जिले की 6 बड़ी ख़बरें एक नज़र में 31 /05 /2018

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल जिला 


2 साल की मासूम से दुराचार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास



बैतूल| 2 साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रतिभा साठवणे ने आजीवन कारावास व 4 हजार रुपए जुर्माने की सजा से दंडित किया। प्रकरण में जिला अभियोजन अधिकारी एमआर खान तथा ओमप्रकाश सूर्यवंशी ने पैरवी की। 
घटना के अनुसार 26 अगस्त 2017 को गुराडिया निवासी सम्मल उर्फ मीनू पिता चिरोंजी पांसे (19) ने 2 वर्षीय मासूम के साथ दुराचार किया। उस समय घर में चार भाई-बहन थे। उनके माता-पिता बाहर गए थे। इसी दौरान आरोपी सम्मल आया और 2 वर्षीय मासूम को गोद में उठाकर मक्का बाड़ी ले जाकर दुष्कर्म किया। माता-पिता के घर पर आते ही बड़ी बहन ने घटना के बारे में बताया। चिचोली थाने में शिकायत के बाद मेडिकल परीक्षण व डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। मामला न्यायालय में आने के बाद अभियोजन ने डीएनए रिपोर्ट को प्रमाणित करने के लिए वैज्ञानिक अधिकारी सागर को पत्राचार व फोन कर न्यायालय में साक्ष्य कराए। न्यायाधीश प्रतिभा साठवणे ने वैज्ञानिक साक्ष्य व डीएनए रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सम्मल उर्फ मीनू को दुष्कर्म करने का दोषी पाकर शेष जीवन का आजीवन कारावास व 4 हजार जुर्माने की सजा सुनाई। 



युवक ने खाया जहर, भर्ती


बैतूल| बोरगांव में बुधवार को एक युवक ने जहर खा लिया। परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार रवि उइके 18 वर्ष ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। 

         
 

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, भर्ती 


शाहपुर| एनएच 69 पर सूखी नदी के पास बुधवार साढ़े चार बजे भौंरा की तरफ जा रही एक बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक नीतिश घायल हो गया। पाढर अस्पताल में भर्ती कराया। 



खेत में लगी आग से आम, बांस सहित अन्य प्रजाति के पेड़ जले


मुलताई| सांवरी गांव में खेत में लगी आग से आम, बांस सहित अन्य प्रजातियों के पेड़ जल गए। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों की मदद से आग बुझाई। समय रहते आग नहीं बुझती तो अन्य पेड़ भी जल जाते। खैरवानी निवासी किसान रामकिशन पंवार ने बताया उसका खेत ग्राम सांवरी की सीमा में स्थित है। सुबह खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए बांस और आम के पेड़ाें तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। खेत में से धुआं उठने से आग का पता चला। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने पानी जुटाकर आग बुझाई। आग से आम, बांस सहित अन्य प्रजाति के आधा दर्जन पेड़ जल गए। आग से दस हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। 



पुलिया से दस फीट नीचे गिरे बाइक सवार, तीन घायल 

मुलताई | छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम पारड़सिंगा की पुलिया पर अनियंत्रित होने से बाइक नीचे गिर गई। इसमें बाइक सवार तीन युवक गिरक घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। बुआलखापा निवासी संजू काकोडिया (25) की पत्नी का प्रसव सरकारी अस्पताल में हुआ था। पत्नी और नवजात को देखने वह बाइक से साथी राज पंवार (20) और संजू देशमुख (28) के साथ अस्पताल पहुंचा था। रात में तीनों गांव लौट रहे थे। पारड़सिंगा की पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होने से तीनों बाइक सहित दस फीट नीचे खंती में गिर गए। संजू काकोडिया के कमर, सिर और पैर में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया। राज और संजू देशमुख को हाथ, पैर में चोट आई है। 


जसपाल सिंह बने लायंस क्लब अध्यक्ष

मुलताई| लायंस क्लब ताप्ती नगरी ने सत्र 2018-19 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया। लायंस सरदार जसपाल सिंह को क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया। नई कार्यकारिणी का कार्य 1 जुलाई से शुरू होगा। लायंस क्लब के दीपेश बोथरा ने बताया अध्यक्ष जसपाल सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र राठौर, सचिव कन्हैया सोनी, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल को मनोनीत किया। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हेमंत शर्मा, नवनीत मंगरूलकर, अजय खंडेलवाल, सुनेंद्र देशमुख को बनाया है।


 www.graminmedia.com

बंधक बनाकर किया विवाह, फिर दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 

आमला| डोडावानी गांव की एक युवती को होशंगाबाद के एक युवक ने बंधक बनाकर पहले विवाह किया और फिर लगातार ज्यादती की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 14 अप्रैल को युवती के भाई ने बहन के गुम होने की सूचना आमला पुलिस को दी थी। पुलिस को सफलता मिलने से पहले युवती थाने पहुंच गई। युवती ने बताया गांव का रहने वाला जगदीश यादव उसे धमकाकर शादी करने बैतूल ले गया। बैतूल में उसने मुझे होशंगाबाद के रहने वाले बंटी उर्फ प्रदीप यादव को सौंप दिया। प्रदीप ने उसे और उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकी देकर औबेदुल्लागंज में बंधक बनाकर शादी की, उसके बाद उसके साथ ज्यादती की। थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया आरोपी प्रदीप पर ज्यादती और जगदीश पर आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 

www.graminmedia.com

5 माह में 197 एक्सीडेंट, चिखलीखुर्द से डहुआ के बीच सबसे अधिक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


नगर के चारों ओर सड़कों का निर्माण होने के साथ एक्सीडेंट के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। रोज सड़क दुर्घटनाएं होने के बाद भी लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं। 108 एंबुलेंस से मिली जानकारी के अनुसार इस साल पांच महीने में 197 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें सबसे अधिक दुर्घटनाएं बाइकों की भिड़ंत और अनियंत्रित होकर गिरने की है। क्षेत्र में शादियों और चोटी (बच्चों के बाल उतारना) के सीजन में सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। इस साल अप्रैल में सबसे अधिक शादियों और चोटी कार्यक्रम होने के चलते सबसे अधिक 45 दुर्घटनाएं हुईं। शादियों और चोटियों के समय अधिकांश दुर्घटनाएं शराब पीकर दोपहिया वाहन चलाने से हुईं हैं। 

यह कारण है हादसों का, वाहन चलाते समय यहां रहें सचेत 
छिंदवाड़ा हाईवे पर पारड़सिंगा की पुलिया से सड़क सीधी है। जिससे यहां वाहनों की गति तेज रहती है। पुलिया के पास से गांव की ओर जाने का रास्ता है। जिससे गांव की ओर से अचानक वाहन आने पर टक्कर हो जाती है। चिखलीखुर्द के पास दैय्यत बाबा के पास भी वाहनों की गति तेज होने से हादसे होते हैं। बुकाखेड़ी नदी की पुलिया पर सड़क चौड़ी होने के साथ दोनों ओर से ढलान और हल्का मोड़ है। जिससे यहां भी वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। बरई के पास लंबी टर्निंग होने से सामने से आने वाले वाहन नजर नहीं आते। अमरावती रोड पर आइल मिल के पास, आठनेर रोड पर सांडिया के पास भी मोड़ होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। नेशनल हाईवे पर भिलाई पेट्रोल पंप, जुनापानी जोड़, नगर कोट के पास सहित अन्य स्थान पर डिवाइडर को तोड़कर रास्ता बनाया है। जिससे दोपहिया वाहन एक लेन से दूसरे लेन पर सीधे पहुंच जाते हैं। जिससे हादसे हो रहे हैं। 
एनएच पर बिरूल बाजार चौराहा सबसे खतरनाक 
नेशनल हाईवे पर बिरूल बाजार चौराहा सबसे खतरनाक पाइंट है। बिरूल बाजार जाने के लिए हाईवे को पार कर जाना पड़ता है। मुलताई और बिरूल बाजार से आने वाले वाहनों को हाईवे से तेज गति से निकलने वाले वाहन नजर नहीं आते जिससे भिड़ंत होती है। बिरूल बाजार चौराहे पर अभी तक सड़क दुर्घटना में एक साल के भीतर चार लोगों की मौत हो गई है। 
स्पॉट चिन्हित कर रिपोर्ट भेजी जा रही है 
थाना प्रभारी आरएस चौहान ने बताया शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। एनएच 47 और छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर जिस स्थान पर सबसे अधिक दुर्घटनाएं हो रही है उस स्थान को चिंहित कर रिपोर्ट एनएचएआई को भेजी जा रही है। जिससे इन स्थानों पर दुर्घटना होने के कारणों का पता लगाकर समाधान किया जाएगा। 
इन स्थानों पर होते हैं हादसे 
छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर चिखलीखुर्द से डहुआ के बीच 7 किमी दूरी में सबसे अधिक वाहन दुर्घटनाएं हो रही है। पारड़सिंगा की पुलिया के ऊपर और बुकाखेड़ी की पुलिया के पास सबसे अधिक एक्सीडेंट हुए हैं। इसके अलावा एनएच 47 पर भिलाई की पुलिया के पास, ग्राम जुनापानी जोड़, नगरकोट के पास, बिरूल बाजार चौराहा, मालेगांव पेट्रोल पंप, खेड़लीबाजार मार्ग पर सरकारी कॉलेज के पास, करपा जोड़, बरई बस स्टॉप की मोड़ पर, अमरावती रोड पर आइल मिल के पास, आठनेर मार्ग पर सांडिया और अंभोरा नदी की पुलिया के पास अधिकांश हादसे होते हैं। 


बोलते चित्र और चीखती सच्चाई, शब्द मौन ताप्ती उद्गम की प्यास








माँ ताप्ती में आप खुद इन तस्वीरों से देख  सकते है की पानी की क्या हालत है ऐसे में आगामी वर्षों की चिंता भी हमे अभी से करनी होगी और अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे | 
 www.graminmedia.com

पुलिया से दस फीट नीचे गिरे बाइक सवार, तीन घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

मुलताई|छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम पारड़सिंगा की पुलिया पर अनियंत्रित होने से बाइक नीचे गिर गई। इसमें बाइक सवार तीन युवक गिरक घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। बुआलखापा निवासी संजू काकोडिया (25) की पत्नी का प्रसव सरकारी अस्पताल में हुआ था। पत्नी और नवजात को देखने वह बाइक से साथी राज पंवार (20) और संजू देशमुख (28) के साथ अस्पताल पहुंचा था। रात में तीनों गांव लौट रहे थे। पारड़सिंगा की पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होने से तीनों बाइक सहित दस फीट नीचे खंती में गिर गए। संजू काकोडिया के कमर, सिर और पैर में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया। राज और संजू देशमुख को हाथ, पैर में चोट आई है

 www.graminmedia.com

ताप्ती नाले की खुदाई में मात्र छः फीट पर पानी मिला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम सांडिया से प्राप्त जानकारी से पता चला है कि , आज ग्रामीण ग्राम से उपसरपंच के द्वारा JCB मशीन से ताप्ती नदी के नाले की खुदाई की तो अचानक 6 फीट की गहराई पर से पानी आने लगा। देखते देखते उस में पानी जमा होने से  खुदाई काम रोकना पड़ा।  इस घटना से एक बात तो साफ है कि, पुरे इलाके में एक हजार फिट तक के नलकूप सूखे जा रहे है। पुराने 700 फीट  के बोर सुख रहे है। मुलताई नगर की जल आपूर्ति    सांडिया से ही हो रही है।  कुल मिला कर प्रमाणित तौर पर ये कहाँ जा सकता है की इस नाले की अगर गहराई मुलताई से सांडिया तक दस फिट कर  दे तो ये नाला एक जीवित नदी में बदल सकता है।  इस नवतपे में बड़े बड़े कुए, नलकूप सुख गए है वहा छः फिट पर पानी।  शासन की योजना भी है की हर पुराने नदी नाले, जल स्त्रोतों का गहरीकरण हो।  समाज सेवी संस्था और पंचायते इस काम में लगी भी है।  ये काम बड़ा है इसमें शासन काम अपने हाथ में ले। साथ ही मुलताई से सांडिया तक ताप्ती सरोवर के इस निकासी मार्ग की गहराई की जाए मुलताई और आजु बाजू के कुए, तालाब, नलकूप और इस नाले में भी साल भर पानी रहेगा।  सांडिया में इस पानी को लेकर आम ग्रामीणों में खुशी का वातावरण है।  ग्रामीण दर्शन के लिए आ रहे है।  उनका मानना है की माँ ताप्ती का आशीर्वाद है। शासन और प्रशासन ध्यान दे।  अभी भी समय है।  रोड निर्माण ठेकेदार से भी नियमानुसार काम करवाया जा सकता है।  अभी इसी साइड पर काम चालु है।  
| www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें