मुलताई|छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम पारड़सिंगा की पुलिया पर अनियंत्रित होने से बाइक नीचे गिर गई। इसमें बाइक सवार तीन युवक गिरक घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। बुआलखापा निवासी संजू काकोडिया (25) की पत्नी का प्रसव सरकारी अस्पताल में हुआ था। पत्नी और नवजात को देखने वह बाइक से साथी राज पंवार (20) और संजू देशमुख (28) के साथ अस्पताल पहुंचा था। रात में तीनों गांव लौट रहे थे। पारड़सिंगा की पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होने से तीनों बाइक सहित दस फीट नीचे खंती में गिर गए। संजू काकोडिया के कमर, सिर और पैर में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया। राज और संजू देशमुख को हाथ, पैर में चोट आई है
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment