ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मध्य प्रदेश की आबकारी नीति के अनुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शांति व्यवस्था के मध्येनजर रात 12 से कल रात 12 तक सभी शराब दुकाने बंद रहेगी। जिसमे देशी, विदेशी दुकानों को विभाग सील लगा करके बंद कर देते है कुल मिला पूर्ण रूप से शराब बंदी रहती है। वैसे तो इस बात का प्रचार प्रसार शासन ने समाचार पत्रों के माध्यम से करना चाहिए। ग्रामीण मीडिया ने जिला आबकारी अधिकारी से मोबाइल पर आदेश के दस्तावेज प्रकाशनार्थ चाहे तो उन्होंने कहाँ की ठेकेदार को ठेके अनुबंध में प्रदान कर देते है। ग्रामीण मीडिया जनहित में ये जानकारी प्रकाशित कर रहा है।
ग्राम स्तर पर अगर कोई इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसकी दूकान का ठेका निरस्ती के प्रावधान है। अगर किसी को कही कोई दूकान खुली दिखती है तो हमे जानकारी दे.
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
जय स्तंभ चौक पर स्थित दुकान पर कपड़े खरीदने गई महिला के बैग से दो अज्ञात युवतियां 60 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गईं। कपड़े खरीदने के बाद दुकानदार को रुपए देने महिला ने बैग में हाथ डाला तो रुपए चोरी होने का पता चला। बोरगांव उमरिया निवासी अनुसया राठौर पति गुलाब सिंह और नातन वैशाखी के साथ सोमवार को खरीदी करने मुलताई आई थी।
अनुसया बाई ने बैंक से 60 हजार रुपए निकाले थे। इस दौरान बैंक परिसर में उसे दो युवतियां नजर आईं। इसके बाद पति और नातन के साथ कपड़े खरीदने निकली। अनुसया बाई ने बताया कपड़े की दुकान पर पहुंची तो उसके पास बैंक परिसर में दिखी दोनों युवतियां आकर खड़ी हो गईं। वह कपड़े खरीदने में व्यस्त हो गईं। खरीदी के बाद जब भुगतान के लिए बैग में हाथ डाला तो रुपए गायब थे। बैग एक ओर से कटा हुआ था और युवतियां भी गायब हो गईं थीं। अनुसया बाई ने तत्काल इसकी सूचना थाने में टीआई आरएस चौहान को दी। टीआई अनुसया बाई के साथ युवतियों को खोजने बस स्टैंड, नागपुर नाका सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे लेकिन युवतियां नहीं मिलीं। कपड़े की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले लेकिन फुटेज में दोनों युवतियां नजर नहीं आ रही हैं। फव्वारा चौक और जय स्तंभ चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज में अनुसया बाई द्वारा बताए गए हुलिया वाली युवतियां नहीं दिख रही हैं। पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिया की दो युवतियां बैंक के सीसी टीवी कैमरे में कैद हुईं है।
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई| कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में 11वीं की छात्रा की अभद्रता से सहपाठी छात्राओं के साथ स्कूल स्टॉफ परेशान है। प्राचार्य ने एसडीएम को पत्र लिखकर छात्रा के निष्कासन की अनुमति मांगी है। प्राचार्य ने पत्र में बताया 11वीं में कला संकाय में पढ़ने वाली छात्रा कक्षा की अन्य छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ आए दिन अभद्र व्यवहार करती है। छात्रा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करती है। छात्रा के इस व्यवहार के चलते कक्षा की 20 छात्राओं और उनके पालकों ने पूर्व में लिखित शिकायत की थी। इसके बाद छात्रा की माता को बुलाकर समझाइश दी थी। इस दौरान छात्रा ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी। इसके बाद भी उसके व्यवहार में सुधार नहीं हुआ है। सोमवार को छात्रा ने कक्षा में अध्ययनरत समुदाय विशेष की छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की।
www.graminmedia.com