बैतूल जिले की भैसदेही तहसील में पहाड़ी क्षेत्रों में पवन चक्किओ के माध्यम से विधुत उत्पादन का कार्य हो रहा है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की देखे मैदानी रिपोर्ट।
हतनापुर निवासी एक नवविवाहिता ने अपने पति और सास के दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थखाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने महिला के पति और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 5 अक्टूबर को हतनापुर निवासी भारती परिहार ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया था। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला के प्रकरण की जांच के दौरान मृतिका के पिता उपास्या पाठे, मां गीता बाई पाठे, बहन सोनाली पाठे और मामा इमरत हिंगवे के बयान लिए। जांच में खुलासा हुआ भारती का विवाह 8 मई 2018 को सोनू परिहार के साथ हुआ था। विवाह के बाद से पति सोनू और सास कमला बाई दहेज में सोने की चेन, अंगूठी और रुपए लाने की मांग को लेकर भारती को परेशान करने लगे। 4 अक्टूबर को भारती ने रिश्ते के भाई नीलेश को मोबाइल फोन पर बताया था मेरे मम्मी-पापा को बता देना पति और सास प्रताड़ित कर रहे हैं। दूसरे दिन भारती ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। प्रकरण की विवेचना के उपरांत पुलिस ने सोनू और कमला बाई के खिलाफ दहेज हत्या के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया www.graminmedia.com
शुक्रवार रात उड़दन गांव के एक खेत में भूखा बाघ घुस आया। खेत में बनी छपरी से बंधे मवेशी को खींचकर गन्नाबाड़ी में ले जाकर खाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला यहां पहुंचा और सर्चिंग शुरू की। बाघ के स्पष्ट पगमार्क भी खेत में मिले। शुक्रवार रात लगभग 9 बजे रामकिशोर साहू उड़दन के खेत में खाना खाकर सोने के लिए बिस्तर लगा रहे थे। उसी समय गुर्राने और बछड़े के रंभाने का शोर सुनकर वे टार्च जलाकर उस तरफ गए तो बाघ बछड़े को खींचकर गन्नाबाड़ी में ले जाता दिखा। गन्नाबाड़ी में टार्च की रोशनी डालने पर बाघ गुर्राने लगा। खतरे को देखकर 65 वर्षीय बुजुर्ग रामकिशोर पैदल मदद के लिए उड़दन बस्ती में गए। लगभग आधा किलोमीटर तक पैदल चलकर उन्होंने लखन यादव समेत गांव के अन्य लोगों को पूरी बात बताई। ग्रामीणों ने वन अमले को सूचना दी और लगभग 50 लोग बताई जगह पर पहुंचे। यहां 3 घंटे तक बाघ का मूवमेंट गन्नाबाड़ी में दिखता रहा। लगभग 1 बजे गन्नाबाड़ी हिलना बंद हो गई और बाघ एनएच 69 के दूसरे ओर उड़दन से सटे जंगलों में चला गया। शनिवार शाम तक चली सर्चिंग के बाद वन अमले को धाराखोह में बाघ के होने की जानकारी मिली। खेत में था काली मिट्टी का दलदल, किनारे पर कतार से मिले पगमार्क सुबह वनरक्षक बलराम इरपाचे और केएल धुर्वे ने खेत में पगमार्क तलाशे। खेत में दलदली मिट्टी के कारण बाघ किनारे पर चला था। खेत की मेढ़ से सटे पगमार्क मिले। इन जगहों पर लकड़ी के खूंटे लगाए थ