ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें
Thursday, 26 July 2018
मध्य प्रदेश आगमी चुनाव में BJP के संभावित प्रत्य्क्षीओ की सूची
ग्रामीण मीडिया संवाददाता भोपाल:-भाजपा नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी तारतम्य में 230 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम चयन करने हेतु माथापच्ची शुरू हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के आदेश अनुसार मध्यप्रदेश में विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में आरएसएस और उसके अनुषंगी संगठनों को विशेष तरजीह दी जाएगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निजी सर्वे, आरएसएस के कार्यकर्ताओं के सर्वे तथा केंद्रीय नेतृत्व के सर्वे आने के बाद मुख्यमंत्री आवास पर रखी गई एक गुप्त बैठक आहूत की गयीं जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,संगठन मंत्री श्री सुहास भगत , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, शामिल थे। गहन अध्ययन और चर्चा के बाद निम्नलिखित उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी गयी है तथा उम्मीदवारो को अपने क्षेत्र के बीजेपी तथा आरएसएस नेताओ से मिलकर कार्य करने का भी आदेश दिया गया है। निम्नलिखित उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी करने की बोल दिया गया है। ये उम्मीदवार संगठन तथा आरएसएस की पसन्द बताए जा रहे है
1. बुधनी शिवराज सिंह चौहान
2.दतिया डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा
3. रहली श्री गोपाल भार्गव
4. छतरपुर श्रीमती ललिता यादव
5. दमोह श्री जयंत मलैया
6. रीवा श्री राजेंद्र शुक्ल
7. विजयराघवगढ़ श्री संजय पाठक
8. शाहपुरा ओमप्रकाश धुर्वे
9. बालाघाट श्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन
10. नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल
11. होशंगाबाद श्री सीताशरण शर्मा
12. नरेला श्री विश्वास सारंग
13. भोपाल दक्षिण श्री उमाशंकर गुप्ता
14. हाटपिपलिया श्री दीपक जोशी
15. बुरहानपुर श्रीमती अर्चना चिटनीस
16. सेंधवा श्री अंतर सिंह आर्य
17. इंदौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़
18. इंदौर 2 श्री रमेश मेंदोला
19. इंदौर 1 श्री सुदर्शन गुप्ता
20. धार श्रीमती नीना विक्रम वर्मा
21. बदनावर से भंवर सिंह शेखावत
22. खाचरोद श्री दिलीप शेखावत
23. अलीराजपुर श्री नागर सिंह चौहान
24. पेटलावद निर्मला भूरिया
25. तराना श्री अनिल फिरोजिया
26. जावरा श्री राजेंद्र पांडे
27. आलोट जितेंद्र गहलोत
28. मंदसौर श्री बंशीलाल गुर्जर
29. मल्हारगढ़ श्री जगदीश देवड़ा
30. मनासा श्री कैलाश चावला
31. नीमच श्री दिलीप परिहार
32. जावद श्री ओमप्रकाश सकलेचा
33. जोरा श्री सूबेदार सिंह रजौधा
34. सुमावली श्री सत्यपाल सिंह
35. दिमनी श्री जितेंद्र सिंह तोमर
36. अंबाह श्रीमती संध्या राय
37. गोहद लाल सिंह आर्य
38. ग्वालियर ग्रामीण श्री महेंद्र सिंह यादव
39. ग्वालियर श्री जयभान सिंह पवैया
40. ग्वालियर पूर्व श्रीमती माया सिंह
41. ग्वालियर दक्षिण श्री नारायण सिंह कुशवाह
42. सेवढ़ा से श्री मेघ सिंह गुर्जर
43. पोहरी श्री प्रहलाद भारती
44. शिवपुरी श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया
45. गुना श्री पन्नालाल शाक्य
46. चाचौड़ा श्रीमती ममता मीणा
47. अशोकनगर श्री गोपीलाल जाटव
48. बीना श्री महेश राय
49. सागर श्री शैलेंद्र
50. नरयावली श्री प्रदीप लारिया
51. पृथ्वीपुर श्रीमती अनीता सुनील नायक
52. महाराजपुर श्री मानवेंद्र सिंह
53. बिजावर श्री पुष्पेंद्र नाथ पाठक
54. पथरिया श्री लखन पटेल
55. मैहर नारायण त्रिपाठी
56. सिरमौर श्री दिव्या राज सिंह
57. देवतालाब श्री गिरीश गौतम
58. सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल
59. चितरंगी श्री जगन्नाथ सिंह
60. धोहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम
61. जैतपुर श्री जय सिंह मरावी
62. बड़वारा श्री मोती कश्यप
63. मानपुर सुश्री मीना सिंह
64. जबलपुर पूर्व अंचल सोनकर
65. जबलपुर कैंट अशोक रोहाणी
66. सिहोरा श्रीमती नंदनी मरावी
67. निवास रामप्यारे कुलस्ते
68. वारासिवनी योगेंद्र निर्मल
69. गोटेगांव श्री कैलाश जाटव
70. तेंदूखेड़ा श्री संजय शर्मा
71. गाडरवाड़ा श्री गोविंद सिंह पटेल
72. जुन्नारदेव नथन शाह
73. छिंदवाड़ा श्री चंद्रभान सिंह
74.सौसर श्री नानाभाऊ मोह
75. बेतूल हेमंत खंडेलवाल
76. ब्यावरा गायत्री जसवंत सिंह
77. नरसिंहगढ़ श्री राज्यवर्धन सिंह
78. सारंगपुर श्री प्रमोद पवार
79. देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार
80. मांधाता लोकेंद्र सिंह तोमर
81. हरसूद श्री विजय शाह
82. शुजालपुर से जसवंत सिंह हाड़ा
83. आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान
84. भोपाल मध्य श्री सुरेंद्र नाथ सिंह
85. भोपाल हुजूर श्री रामेश्वर शर्मा
86. टिमरनी श्री संजय शाह
87. सोनकच्छ श्री राजेंद्र वर्मा
88. उज्जैन उत्तर श्री पारस जैन
89. कालापीपल श्री इंदर सिंह परमार
90. सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह राजपूत
उक्त सीटों के अलावा शेष रही सीटों के उम्मीदवारों पर बाद में चर्चा की जाएगी तथा जहां विवाद है या जिन विधायक की उम्र 70 से ज्यादा है वहां पर समिति बाद में चर्चा करेंगी।सूत्रों से मिली इस जानकारी की तस्दीक नही हो सकी है।
www.graminmedia.com
टावर से गिरा युवक मौत
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
असुरक्षित टावर से गिरा युवक मौत
आठनेर ।। प्रकाश खातरकर ।।
आज एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की मोबाइल टावर पर से गिरने से मौत हो गई। इस मौत के बाद सरकारी और निजी टेलीकॉम कंपनियों के टावर की सुरक्षा की पोल खुल गयी। आठनेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम गेंहूबरसा की है जहां कोका नामक आदिवासी युवक जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा आये दिन टेलीकॉम कंपनियों के टावर पर अत्यधिक उचाई पर चढ़ जाता था और ऊलजलूल हरकत करते रहता था ।
कल बुधवार को भी वह टावर पर चढ़कर जोर जोर से चिल्ला रहा था उसी समय उसका पैर टावर के एंगल से फिसल गया और निचे गिरने से उसकी मौत हो गई। इस मौत के बाद बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया की थाना क्षेत्र में जीतने भी निजी और सरकारी टावर है सब असुरक्षीत है टावरों के आस पास तार फेंसिंग और सुरक्षा गार्ड नही होने से यह घटना घटित हुई है। गेहूबरसा के ग्रामीणों ने बताया की मृतक युवक आये दिन टावर पर चढ़ जाता था मतलब टावरों के हाल बेहाल है टेलीकॉम कम्पनीयो ने अपने नेटवर्क की सहूलियत से टावर तो खड़े कर दिए परन्तु सुरक्षा के उपाय नही करने से इस युवक की मौत होना बता रहे है।
वैसे भी देखा जाए तो आठनेर नगर और आसपास के गावो में भी जीतने टावर है उन टावरों पर ग्रीन और रेड लाइट जलते रहना चाहिए ताकि इमरजेंसी उड़ान करते रहने वाले हेलीकाप्टर और वायुयानों को टावर होने के संकेत मिलते रहे परन्तु इस तहसील के किसी भर टावर पर यह संकेतक नही होने से सम्बन्धित विभाग की अक्षम्य लापरवाही सामने आई है ।
।। इनका कहना ।।
आठनेर थाना क्षेत्र में जितने भी टावर लगे है उनके प्रमुखों को इस मामले में नोटिस देकर टावरों के सुरक्षा उपाय करवाने मीटींग ली जाएंगी।
अजय मरकाम,
टी आई, थाना आठनेर
www.graminmedia.com
बैतूल, युवती से हुआ कार में कई बार दुष कर्म , मामला दर्ज
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पहले किया शादी का इकरार,फिर हुआ खूब हुआ डांसिंग कार, अब की कोतवाली में शिकायत की हुआ बलात्कार
बैतूल । गोठी कालोनी निवासी एक युवती ने रामनगर के युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है ।पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित युवक की तलाश कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोठी कालोनी कोठी बाजार निवासी छात्रा ने रामनगर के सुरेश मेहरा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई ।अपनी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह जेएच कालेज की बीकॉम फाइनल की छात्रा है ।कालेज बीते एक साल आते जाते समय सुरेश रास्ता रोक कर ओर डरा धमका कर मुझ से शादी का झांसा देकर मुझे अपनी स्विफ्ट कार नम्बर MP04-CJ/0066 से रानीपुर के हनुमान डोल के जंगल मे कई बार मेरी मर्जी के खिलाफ गलत काम किया ।मे्रे मना करने पर मुझे डराता ओर धमकाता था ।में डिप्रेशन में चली गई थी ।मेरी मम्मी ने मेरे गुमसुम रहने पर पूछा तो मैंने सारी कहानी सुना दी ।हिम्मत करके मे अपनी मम्मी के साथ शिकायत करने थाने आई हूँ ।
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 341,354,376 ओर 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।आरोपित की तलाश जारी है
www.graminmedia.com
मुलताई को मिला बड़ा तोहफा, सात करोड़ की राशि माँ ताप्ती हेतू स्वीकृत
ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई
माँ ताप्ती सरोवर एवम छोटा तालाब के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण पर 7 करोड़ तीस लाख 48 हजार की योजना पर स्वीकृति, ग्रामीण मीडिया ने की इस विषय पर नगरपालिका अध्यक्ष से सीधी बात, सुनिए न्यूज़ वीडियो में-
New Video
(न्यूज़ वीडियो खुलने में कुछ समय लग सकता है, देरी के लिए खेद है)
Subscibe करें हमारा चैनल
विस्तृत खबर
बैतूल/मुलताई। ताप्ती सरोवर को अब गंदे पानी से निजात मिल सकेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश शासन ने ताप्ती जलमार्ग सीवर लाइन प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी है। इसके लिए शासन से 7 करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा एवं नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा ने उक्त प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ताप्ती जलमार्गों के माध्यम से घरों का गंदा पानी ताप्ती सरोवर में मिलता था, जो कि बड़ी समस्या थी। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लगभग 570 घरों का गंदा पानी ताप्ती जल मार्गो से होता हुआ सरोवर में आता था। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से इस गंदे पानी को पाइप लाइन के माध्यम से अलग कर फिल्टर प्लांट के माध्यम से इस ट्रीटमेंट जल का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके लिए संचालनालय नगरी प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश शासन ने सीवर लाइन प्रोजेक्ट को तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुलताई नगर पालिका शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करेगी। उल्लेखनीय है कि नागरिकों द्वारा लंबे समय से ताप्ती सरोवर को गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग की जाती रही है। स्वीकृति मिलने के बाद यह माना जा रहा है कि अब शीघ्र ही जलमार्गों के निर्माण के लिए बनी योजनाओं को भी शीघ्र ही स्वीकृति मिल सकेगी।
बैतूल/मुलताई। ताप्ती सरोवर को अब गंदे पानी से निजात मिल सकेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश शासन ने ताप्ती जलमार्ग सीवर लाइन प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी है। इसके लिए शासन से 7 करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा एवं नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा ने उक्त प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ताप्ती जलमार्गों के माध्यम से घरों का गंदा पानी ताप्ती सरोवर में मिलता था, जो कि बड़ी समस्या थी। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लगभग 570 घरों का गंदा पानी ताप्ती जल मार्गो से होता हुआ सरोवर में आता था। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से इस गंदे पानी को पाइप लाइन के माध्यम से अलग कर फिल्टर प्लांट के माध्यम से इस ट्रीटमेंट जल का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके लिए संचालनालय नगरी प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश शासन ने सीवर लाइन प्रोजेक्ट को तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुलताई नगर पालिका शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करेगी। उल्लेखनीय है कि नागरिकों द्वारा लंबे समय से ताप्ती सरोवर को गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग की जाती रही है। स्वीकृति मिलने के बाद यह माना जा रहा है कि अब शीघ्र ही जलमार्गों के निर्माण के लिए बनी योजनाओं को भी शीघ्र ही स्वीकृति मिल सकेगी।
www.graminmedia.com
Subscribe to:
Posts (Atom)