ग्रामीण मीडिया संवाददाता
RTO एकीकृत जांच चौकी में विगत दिनों से बड़ा फर्जीवाड़ा जारी है।चौकी को चकमा देकर ट्रक बाईपास से निकल जाते है। टैक्स चोरी हो रही है साथ ही ट्रक में क्या समान है इसका भी पता नही चलता। सड़क मार्ग ओवर लोडिंग वाहनों का आवागमन मार्ग बन चुका ।चौकाने वाली बात यह कि ये जानकारी पूरे स्थानीय प्रशासन शासन को पता है फिर भी कोई कार्यवाही नही है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment