ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम जामगांव से जनपद सदस्य संजू वराठे ने ग्रामीण मीडिया सेंटर को जानकारी में बताया की , उनके गांव में सरकारी जमीन पर एक ठेकेदार अपनी जेसीबी मिशन से बड़े बड़े गड्ढे खोद रहा है। जो की सरकारी जमीन है। मशीन वाले ने बताया की ये राजा किलेदार के आदेश से काम हो रहा है। इस बारे में ग्रामीण मीडिया में जानकारी निकाली तो पता लगा की, सरकारी रिकार्ड में ये जमीन पटवारी हल्का जामगांव के ग्राम हीराखापा (विरान) में खसरा नम्बर 1 रकबा 1. 878हेक्टर निस्तार पत्रक के अनुसार चराई (चरनोई) भूमि स्वामी शासकीय के नाम से दर्ज है। जनपद सदस्य की शिकायत पर पटवारी ने तत्काल काम रोक करके के पुष्टि की ये जमीन सरकारी है। इस पर कोई अन्य व्यक्ति किसी भी प्रकार से काम नहीं कर सकता है। गाम वासी ने बड़ी संख्या में विरोध दर्ज किया। उनका शासन से मांग है की उनके इस हल्के में शांसन की काफी जमीन लोगो ने दबा ली है। चौड़े चौड़े सड़क मार्ग है। वे छोटे छोटे हो गए है। पटवारी रिकार्ड में दर्ज सब सरकारी जमीनों की नपाई और सीमांकन करके सीमा चिन्ह लगाए। ग्रामीणों में रोष है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment