ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 17 July 2018

जाने कहाँ कितनी बारिश, पिछ्ले 5 दिनों के आंकड़े, मुलताई, बैतूल सम्पूर्ण जिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल जनसंपर्क






                     www.graminmedia.com

आवास पर गिरा पेड़ बाल बाल बचा परिवार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अस्पताल कॉलोनी वार्ड क्रमांक 11 जय स्तंभ चौक के पास सरकारी आवास पर पेड़ गिर गया। जय स्तंभ चौक पर व्यापारी सुभाष कनौजिया ने बताया की पानी के साथ हल्की हवा चल रही थी कि अचानक देखते ही देखते हरा भरा पेड़ सरकारी आवास पर गिर गया ।
पीड़ित आवास निवासी पवन ने बताया की उनका परिवार बाल-बाल बचा जिस वक्त पेड़ गिरा उस वक्त परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे बच्चे उसी रूम में सो रहे थे जिस पर पेड़ गिरा है । पवन ने बताया मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के हॉस्पिटल कॉलोनी में निवास करते हैं एवं सरकारी आवास के सामने एक सेठ बनाया था पेड़ गिरने से सेट पूरी तरह टूट गया है। पवन ने बताया पेड़ गिरने से उन्हें 25 हजार का नुकसान हुआ है लोहे की 10 सीट सेट की दीवार और घर की बाउंड्री वॉल पूरी तरह टूट गई ।
घटना की जानकारी क्षेत्र में लगते ही क्षेत्रवासी धीरे धीरे कर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए सभी ने पीड़ित परिवार के घर से पेड़ की डगान एवं पेड़ हटाने में साथ मिलकर सहयोग किया ।


 www.graminmedia.com

मुलताई, छात्रा से छेड़छाड़, युवक के खिलाफ केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
स्कूल जा रही 9वीं की छात्रा से  छेड़छाड़, युवक के खिलाफ केस दर्ज 

मुलताई| थाना क्षेत्र के एक गांव की 9वीं की छात्रा के साथ रास्ते में युवक ने छेड़छाड़  की। छात्रा ने घटना की जानकारी स्कूल पहुंचकर शिक्षिका को दी। इसके बाद थाना  पहुंचकर युवक की रिपोर्ट दर्ज कराई।  छात्रा ने बताया वह सोमवार को अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी। इस  दौरान चिचंडाढाना निवासी अभिषेक पिपरदे  ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। अभिषेक  ने सहेलियों के साथ अपशब्दों का प्रयोग  किया। पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ  छेड़छाड़ करने के साथ पास्को एक्ट के  तहत केस दर्ज किया है।


 www.graminmedia.com

दो महिलाओं की मौत, पिकअप पलटी, तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहीं थी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता |चिचोली

 चिचोली थाने के हरदा रोड पर  यादव ढाबे के पास सोमवार रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।  हादसे में पिकअप सवार दो महिलाओं  की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो  गए। घायलों को चिचोली अस्पताल  में भर्ती कराया है। एएसआई कमल  सिंह ठाकुर ने बताया चिरापाटला गांव के लोग देर रात नांदरा गांव से एक तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहे थे। हरदा  रोड पर यादव ढाबे के पास पिकअप  पलटने से सवार 7 लोग घायल हो  गए। इसमें से दो महिलाओं की हालत  गंभीर थी। सभी घायलों को चिचोली  अस्पताल पहुंचा। जहां संतरी बाई  पति शंकर भलावी (60) की मौत  हो गई। वहीं गंभीर घायल रखिया बाई  पति जगन भलावी (55) वर्ष को  बैतूल जिला अस्पताल रैफर किया।  जहां उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे  में सुखवंती बाई, मल्लू बाई, मूलिया  , फूलवती एवं रामकरण घायल  हुए। www.graminmedia.com

बैतूल गैंग रेप खुलासा, हिलते हुए ऑटो की वजह से हुआ था गैंगरेप , 4 आरोपी पहुचे जेल...

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



बैतूल 

बैतूल के सोनाघाटी में पिछले दिनों 8 जुलाई को हुए गैंग रेप के तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। इस गैंगरेप का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। जबकि पुलिस ने एक अन्य आरोपी जिसे युवती का प्रेमी बताया जा रहा है पहले ही गिरफ़्तार हो चुका है। पुलिस ने घटना में लिप्त आरोपी प्रभुदयाल को सोमवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि गैंग रेप को अंजाम देने वाले सचिन शर्मा,सलीम शेख और राकेश को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफतार आरोपियों ने इक़बाले जुर्म कर लिया है। 

आरोपियों और पुलिस ने इस गैंग रेप की वारदात का जो ब्यौरा दिया है।उसने महिला के साथी प्रभुदयाल को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पकड़े गए आरोपी राकेश के मुताबिक जब वे हाइवे पर साथियो के साथ टहल रहे थे तो एक ऑटो उन्हें हिलती हुई दिखी तो उन्हें अजीब लगा जब उन्होंने पास जाकर देखा तो महिला और उसका साथी प्रभुदयाल बिना कपड़ों के आपत्तिजनक हालत में थे। जिस पर उनके फरार साथी और उन्होंने प्रभुदयाल को मारपीट कर भगा दिया और पीड़िता को जंगल मे ले गए जहां रज्जु ने उसके साथ रेप किया। आरोपी के मुताबिक वे लोग वारदात की जगह बाद में पहुचे थे। 

इधर एसडीओपी आनंद राय ने बताया कि महिला के साथी प्रभुदयाल को भी आरोपी बनाया गया है जो महिला को बहला फुसलाकर ले गया था। उसने वहां मौके पर महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। इसी दौरान मौके पर पहुँचे चारो आरोपी जो कि आवारा किस्म के है वहा पहुँचे और महिला का अपहरण कर जंगल मे ले गए जहां उसके साथ सामूहिक दुराचार किया गया।

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें