ग्रामीण मीडिया संवाददाता |चिचोली
चिचोली थाने के हरदा रोड पर यादव ढाबे के पास सोमवार रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए। घायलों को चिचोली अस्पताल में भर्ती कराया है। एएसआई कमल सिंह ठाकुर ने बताया चिरापाटला गांव के लोग देर रात नांदरा गांव से एक तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहे थे। हरदा रोड पर यादव ढाबे के पास पिकअप पलटने से सवार 7 लोग घायल हो गए। इसमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर थी। सभी घायलों को चिचोली अस्पताल पहुंचा। जहां संतरी बाई पति शंकर भलावी (60) की मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल रखिया बाई पति जगन भलावी (55) वर्ष को बैतूल जिला अस्पताल रैफर किया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे में सुखवंती बाई, मल्लू बाई, मूलिया , फूलवती एवं रामकरण घायल हुए। www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment