ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 29 July 2018

मुलताई, फांसी पर लटका मिला युवक आत्महत्या या हत्या, वीडियो वायरल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
 घटना की जानकार आज सुबह ७ बजे  लगी .               सबसे तेज ग्रामीण मीडिया सेंटर मुतलाई 




तहसील  के ग्राम कपासिया निवासी अशोक मालवी ने स्वयं के खेत में भिलवे के पेड़ से लटक कर के फांसी लगा ली। ग्राम वासी ने जानकारी में बताया की अशोक मालवी वर्तमान में बैतूल खानपुर में रहते थे। एक दो  दिन पूर्व कपासिया आये थे। उनकी यहां खेती है। आज सुबह से बड़ी संख्या में आजु बाजु के गांव वाले घटना स्थल पर फांसी का स्थल देख रहे है। उनके परिजनों ने आज मुलताई थाने पहुंच करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। ग्राम कपासिया मुलताई विकास खंड की ग्राम पंचायत है. जो मुलताई से छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम चिखली कला के पास है। फांसी के कारण अभी अज्ञात है। ग्राम कपासिया में एक व्यक्ति फांसी पर लटका  आत्महत्या या हत्या पुलिस जांच से पता लगेगा 
 www.graminmedia.com

मुलताई छात्र का अपहरण,5 घंटे रखा बंधक,,फैल गयी सनसनी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



मुलताई। 
ग्राम बोरगांव निवासी कक्षा 9 वीं में अध्यनरत छात्र का ग्राम के ही निवासी युवक ने स्कूल से घर लौटते समय अपहरण कर लिया। लेकिन जब आरोपी को फोन पर कोटवार ने जानकारी दी पुलिस तुम्हे ढूंढ रही है तो युवक छात्र को छोडक़र अपने साथी के साथ फरार हो गया।
मामला यह है ग्राम सेलगांव (साईखेड़ा) निवासी हर्षलता पति धर्मराज साहू 24 जुलाई से अपने मायके ग्राम बोरगांव में आई हुई थी। 28 जुलाई को शाम में मायके के मोबाइल नंबर पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि तेरे भाई को मौत से बचाना चाहती है तो मुझसे बात कर। हर्षलता ने इसकी जानकारी पति को दी। कुछ देर बाद घर के मोबाइल नंबर पर फोन आया और फोन करने वाले ने बताया मैं उमेश साहू बोल रहा हूं तुहारा भाई मेरे पास है। हर्षलता ने फोन अपनी मां हीराबाई को दिया तो उमेश साहू ने कहा तुम्हारा लडक़ा मेरे पास है अगर लडक़े को वापस चाहती हो तो हर्षलता को मेरे पास भेज दो। हर्षलता ने पिता भोलाराम साहू को जानकारी दी। भोलाराम साहू ने महिला हेल्पलाइन नंबर पर पुत्र के अपहरण होने की शिकायत की। जहां से मासोद चौकी को जांच का जिमा सौंपा गया।
*कोटवार ने कॉल किया तो आरोपी छात्र को छोडक़र भागा*
मासोद चौकी प्रभारी नीरज पाल ने बताया छात्र के अपहरण कि शिकायत मिलने के बाद शाम 6.30बजे उमेश साहू ने जिस फोन नंबर से भोलाराम साहू के फोन लगाया था उस फोन पर कॉल किया तो उमेश साहू ने फोन रिसिव नहीं किया। रात 11 बजे के दरमियान ग्राम बोरगांव के कोटवार राजू ने उमेश के मोबाइल पर कॉल किया तो उसने कॉल रिसीव कर लिया तो राजू ने उमेश को बताया पुलिस तुझे ढूंढ रही है। फोन के बाद उमेश और उसका साथी छात्र को डोहलन के पास छोडक़र भाग गए। छात्र ने बताया ग्राम इकलहरा के हाईस्कूल में पढ़ता है। शनिवार शाम पांच बजे घर लौट रहा था। रास्ते में उमेश साहू और उसका साथी बाइक से मिले और उमेश ने छात्र के साथ मारपीट कर जबरन बाइक पर बैठाकर ले गया। रास्ते में गन्नाबाड़ी में ले जाकर छात्र के हाथ पैर बांध दिए। छात्र ने बताया उमेश ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने आरोपी उमेश पिता हरीराम साहू निवासी बोरगांव के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। अपहरण का कारन पारिवारिक बताया जा रहा है। ओमप्रकाश के माता,पिता,बहन से पूछताछ की जा रही है। आरोपी उमेश साहू और उसका साथी फरार है जिनकी खोजबीन की जा रही है।


 www.graminmedia.com

बैतूल, डंडे से पीटकर कर दी पत्नी की हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता|  जिला  बैतूल






चिचोली :- थाना क्षेत्र के बोरी मे फासी पर महिला के झूलने का मामला अभी ठंडा पड़ा नही था ! कि , बीती रात थाना क्षेत्र के ही नहरपुर मे एक और दिल दहला देने का मामला सामने आया है ! इस ग्राम के रहने वाले रामसिग 38 वर्ष ने खाना बनाने को लेकर हुए विवाद मे पत्नी को बेहरहमी से पीट पीट हत्या कर दी !
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के नहरपुर मे बीती रात खाना बनाने को लेकर पति पत्नी मे विवाद हुआ ! विवाद के बाद पति ने शराब के नशे मे मृतक कमलता उर्म 36 वर्ष को बुरी तरह डंडे से पीटा , जिससे कमलता की मौके पर ही मौत हो गई ! जिसकी सूचना परिजनो द्वारा थाने मे सुबह दी गई ! सूचना पाकर जिला मुख्यालय से पहुचे एस पी डी आर तेनीवार ने घटना स्थल का मुआयना किया ! एफ एसएल की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है ! थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि , आरोपी को गिरफ्तार कर 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है !
विदित हो कि , दो दिन पूर्व ही थाना क्षेत्र के बोरी मे महिला द्वारा फासी लगाने का मामला सामने आया था ! बीती रात की घटना के बाद फिर से एक बार थाना क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है !



 www.graminmedia.com

बड़ी खबर, सुखदेव पांसे की टिकिट पर लटकी तलवार, कांग्रेस -समाजवादी का गडबन्धन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के विधान सभा का गठबंधन सुखदेव पांसे की टिकिट पर तलवार ।
ग्रामीण मीडिया को विश्वसनीय सूत्रो से जानकारी में आया की आगमी विधान सभा चुनाव में मुलताई और आमला दो सीट सपा की साइकिल की सम्भावना हैं। मुलताई में 10 साल तक साइकिल चली है। कौन होगा इस पार्टी से उम्मीदवार ये आगे का मामला है । ये गठबंधन आगमी लोक सभा का लक्ष्य है। अगर दिल्ली की गद्दी की लड़ाई है । इसमें मध्य प्रदेश की 30 सीट छोड़ भी तो सौदा घाटे का नही है।

                     www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें