ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 17 February 2018

बुजुर्ग की कुएं में गिरने से मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| ग्राम डुंडरिया में एक बुजुर्ग की कुएं में गिरने से मौत हो गई। रामेश्वर कौशिक (65) लकवे की बीमारी से पीड़ित था। शुक्रवार को वह अपने खेत वाले मकान में था। वह खेत में लगी फसल देखने जा रहा था। रास्ते में बिना मुंडेर के कुएं के पास रामेश्वर का संतुलन बिगड़ा और वह कुएं में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 
 www.graminmedia.com

ग्रामीण ने बैंक मैनेजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, शिकायत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम बघोड़ा के ग्रामीण ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रायआमला के मैनेजर पर खाते से 12 हजार रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीण ने थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। जितेंद्र देशमुख ने बताया उसका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रायआमला में है। 
नोटबंदी के दौरान 6 जनवरी 2017 को उसके खाते में अचानक 88 हजार रुपए जमा हुए थे। खाते में राशि आने पर 80 हजार रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिए। 5-6 महीने बाद बैंक मैनेजर ने भूलवश खाते में 88 हजार रुपए जमा होने की जानकारी देते हुए राशि लौटाने के लिए कहा। राशि लौटाने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी तो बैंक मैनेजर ने मवेशियों को खरीदने के लिए ऋण स्वीकृत करने का लालच दिया। जितेंद्र ने बताया उसे मवेशी खरीदे के लिए 3 लाख 82 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया और चेक बुक आवंटित की। चेक बुक में से तीन कोरे चेक पर उसके हस्ताक्षर लेकर मैनेजर ने अपने पास रख लिए। इसके बाद मैनेजर ने मेरे खाते में भूलवश जमा हुए 88 हजार रुपए के बदले 1 लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए। 12 हजार रुपए की राशि अधिक ट्रांसफर होने की शिकायत लेकर बैंक मैनेजर के पास गया तो टालमटोली करने लगे। जितेंद्र ने बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। इस संबंध में बैंक मैनेजर अनुपम कुमार का कहना है शिकायतकर्ता ने स्वयं एक व्यापारी के नाम से चेक जारी किया था। जिसका भुगतान व्यापारी के खाते में जमा हुआ है। शिकायतकर्ता झूठी शिकायत कर रहा है। बैंक में किसी के साथ भी धोखाधड़ी करने का सवाल ही नहीं उठता है। 

 www.graminmedia.com

गो माता को राष्ट्र माता घोषित करने दिल्ली रवाना हुए गो भक्त

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



गो माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए दिल्ली में 18 फरवरी को महाआंदोलन होगा। महाआंदोलन में शामिल होने के लिए नगर सहित क्षेत्र के गो भक्त शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि महाआंदोलन में जाने वाले गोभक्तों को बाजेगाजे के साथ नगरवासियों ने रवाना किया। दोपहर में सभी गोभक्त ताप्ती मंदिर पहुंचे। जहां मां ताप्ती का पूजन कर गो माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए होने वाले महाआंदोलन को सफल करने के लिए प्रार्थना की। गो क्रांति दल के गणेश साहू, दिनेश कालभोर, योगेश साहू, सचिन विश्वकर्मा, सुरेश पंवार, रितेश पंवार, महेंद्र साहू, धर्मेश साहू आदि युवा दिल्ली के लिए रवाना हुए है।
 www.graminmedia.com

34 दिन बाद हुआ ताप्ती दर्शन पदयात्रा का समापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


मुलताई| मां ताप्ती का जल लेकर उद्गम स्थल से 15 जनवरी को शुरू हुई ताप्ती दर्शन पदयात्रा का शनिवार को दुर्वासा ऋषि आश्रम डूमस (सूरत) में समापन हुआ। ताप्ती भक्तों ने मां ताप्ती को चुनरी अर्पित कर सभी की खुशहाली की कामना की। समापन पर उद्गम स्थल और समामग स्थल पर एक समय में मां ताप्ती का पूजन किया। ताप्ती दर्शन पदयात्रा समिति के जितेंद्र कपूर, ब्रजभूषण पांडे, राजू पाटनकर, लक्ष्मीचंद अग्रवाल, अनिल पंवार, अजय यादव, मनीष शर्मा, चिंटू खन्ना, संजय सिंह परिहार, नरेंद्र गिरी सहित अन्य ताप्ती भक्तों ने यात्रा के समापन पर सूरत पहुंचकर पदयात्रियों का स्वागत किया। राजू पाटनकर ने बताया ताप्ती दर्शन पदयात्रा में शामिल पदयात्रियों ने मां ताप्ती के तट से गुजरकर लोगों को मां ताप्ती की महिमा बताई। 
 www.graminmedia.com

सरपंच ने मटेरियल सप्लायर पर लगाया शिकायत कर राशि मांगने का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई, हथनापुर 


ग्राम पंचायत हतनापुर की महिला सरपंच ने पंचायत के निर्माण कार्य में सामग्री सप्लाई करने वाले सप्लायर पर झूठी शिकायत कर राशि मांगने का आरोप लगाया है। सरपंच, उपसरपंच और सचिव ने इसकी शिकायत थाने में करते हुए सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

महिला सरपंच कोमल परिहार, उपसरपंच रामेश्वर परिहार और सचिव ने बताया हतनापुर निवासी दिनेश परिहार ग्राम पंचायत में सामग्री आपूर्ति के लिए वेंडर हैं। दिनेश रेत, गिट्टी, ईट की सप्लाई करता है। पंचायत में उपलब्ध की गई सामग्री की तुलना में अधिक सामग्री का बिल प्रस्तुत कर भुगतान करने के लिए दबाव बनाता है। सप्लायर दिनेश को समझाइश देने पर वह झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर परेशान कर रहा है। दिनेश परिहार ने उच्च अधिकारियों को पूर्व में झूठी शिकायत भी की थी। बताया जा रहा है कि जांच के उपरांत शिकायत निराधार पाई गई। दिनेश ने नल जल योजना की पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सरपंच कोमल परिहार ने ग्राम पंचायत में उपलब्ध की गई सामग्री की तुलना में अधिक सामग्री का बिल प्रस्तुत कर भुगतान के लिए मानसिक रूप से परेशान करने वाले सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

www.graminmedia.com

18 से पटरी पर पुनः दौड़ेगी पैसेंजर, ग्रामीणों को कुछ राहत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई , बैतूल  




अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार हम सबकी नागपुर-इटारसी पैसेंजर 18 से फिर दौड़ेगी पटरी पर, एक दिन के अंतराल में चलेगी ट्रेन| 

पिछले तीन माह से बंद पैसेंजर अब फिर से शुरू होने वाली है । रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैसेंजर फिलहाल एक दिन के अंतराल में चलेगी । पैसेंजर ट्रेन अब 18 फरवरी से एक दिन के अंतराल में चलेगी । रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 51829 /51830 नागपुर –इटारसी –नागपुर ट्रेन एक दिन के अंतर से चला करेगी। 


।। रेल प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय ।।  

 मध्य रेल नागपुर मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 51829 /51830 नागपुर – इटारसी –नागपुर पैसेंजर दिनांक 18 फरवरी 2018 से 28 फरवरी 2018 के कालावधि के लिए निम्न प्रकार दौड़ेगी |


।। गाडी संखया 51829/51830 नागपुर-इटारसी-नागपुर पुनः प्रारंभ ।।

रेल प्रशासन द्वारा यह निरणय लिया गया है की मद्दय रेल नागपुर मंडल से गुजरने वाली गाडी़ संख्या 51829/51830 नागपुर-इटारसी-नागपुर पैसेंजर दिनांक 18 फरवरी 2018 से 28/02/2018 के कालावधि के लिए निम्र प्रकार दौड़ेगी।

1. गाडी क्रमांक 51829 नागपुर-इटारसी पैसेंजर गाडी़ दिनांक 18/02/2018, 20/02/2018, 22/02/2018, 24/02/2018, 26/02/2018 एवं 28/02/2018 को नागपुर से इतारसी तक अपने निरधारित समय से चलेगी

2. गाडी क्रमांक 51830 इटारसी-नागपुर पैसेंजर गाडी़ दिनांक 19/02/2018, 21/02/2018, 23/02/2018, 25/02/2018, 27/02/2018  को इटारसी से नागपुर तक अपने निरधारित समय से चलेगी ।


www.graminmedia.com

जमीन विवाद में भाई ने भाई को बल्ली से पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

हथनापुर निवासी टन्नू पिता राधे मेहरा 45  ने अपनी रिपोर्ट में बताया की मै ग्राम हतनापुर रहता हूँ । खेती किसानी का काम करता हूँ । आज दिनाकं 16.2.18 के सुबह 09.00 बजे करीबन की बात है कि मेरा छोटा भाई भिवजी पिपरदे हमारी शामिल जगह में मकान बना रहा था मैने उसे एक साल पहले बोला था कि मकान सरकारी पैसा मिले तो मकान को सीधा खडा लम्बाई में बनाना मगर  मेरे भाई ने मकान को आडा बनाने शुरू कर दिया जिससे मेरे हिस्से के जमीन मे मकान बनाने लगा तो मैने उससे मना किया तो मुझे  गंदी गंदी गलियां दी| गाली देने से मना किया तो मुझे बल्ली से मारपीट किया जिससे मुझे आँख के ऊपर चोट लगकर खून निकला उस दौरान मझले भाई सावन्या ने भी मुक्का थप्पड लात से मारपीट किया बीच बचाव मेरी पत्नि शुक्ला बाई ,ग्राम कोटवार गुड्डू ,भूरा मेहरा ने किया । दोनो बोले  कि आज तो बच गया आईंदा मकान बनाने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे | 

www.graminmedia.com

मुलताई का मामला, दामाद ने सास को पत्थर, मुक्कों से पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  मुलताई 


मुलताई की पटेल वार्ड निवासी कला बाई पति दिलचंद ने अपनी रिपोर्ट में बताया की मैं पटेल वार्ड मुलताई मे रहती हूं ।घरेलू काम करती हूं । मेरी लडकी विमला का विवाह मैने 7 साल पहले सुनील बिजोडे नि.बरखेड से कराया था|  शादी के बाद मेरी लडकी और दामाद मे घरेलू झगडे होते रहते थे । मेरी लडकी और दामाद  के दो छोटे बच्चे है । पिछले एक साल से मेरी लडकी विमला और उसके बच्चे मेरे साथ ही रहते है और अपना गुजर बसर करती है ।  शाम 5.00 बजे करीबन की बात है मै अपने घर पटेल वार्ड मुलताई मे अकेली थी तभी मेरा दामाद सुनील आया और मुझे मेरे बच्चे से नही मिलने देती कहकर गंदी गंदी गालिया देते हुए हाथ मुक्को एवं पत्थर से मारपीट की जिससे मुझे सिर ,हाथ ,पैर मे चोट आई है । और कहा कि अगर तूने दोबारा मेरे बच्चो से नही मिलने दिये तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा । 

 www.graminmedia.com 

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें