ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 8 August 2018

अनोख मामला, मुलताई में आज भी आधा एकड़ जमीन पर अंग्रेजों का नाम दर्ज

Multai


Video में देखे मामला और वह जमीन
(हमारी चैनेल को सब्सक्राइब करना ना भूले)


पवित्र नगर मुलताई में तहसील कार्यलय के सामने एक अनोखा कब्रिस्तान जिसमे आजादी 71 वर्षो में एक भी मुर्दा दफन होने नही आया। ग्रामीण मीडिया ने इस भूखण्ड के बारे में जानकारी में पाया कि, आजादी के 71 सालो में हमने क्या पाया है और क्या खोआ है। नजूल शीट नम्बर 11 भूखण्ड क्रमांक 2 रकबा 1 हजार 55 मीटर याने 1/4 एकड़ दर्ज मद में अंग्रेजों का कब्रिस्तान । जिसमे सन् 1947 के पहले अंग्रेजो के 3 घोड़ो की कब्र है। ये जानकारी मुझे मेरे पिताजी स्व.हरी नाथ भार्गव ने दी थी। आज भी ये भू खण्ड आजाद नही है।  9 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़कर चले गए 15 अगस्त को हम स्वतंत्र भी हो गये फिर भी ये भूखण्ड आज भी आजाद हिन्दुस्तान में उनके नाम से दर्ज है।गौरतलब हो कि इसी मुलताई में स्वतंत्रता के सेनानी परिवार मरघट भूमि की तलाश है। जिनके पास समशान की जगह नही और यहां दूसरी ओर आज भी इस जमीन (जो अंग्रेजों के नाम है), पर 3 घोड़े कब्र में आराम फरमा रहे हैं।

बेटी,पत्नी सहित सुसाइट करने वाले कैश वैन ड्राइवर को कर रहे थे ये चार प्रताड़ित,,अक्षय समेत चार आरोपी बनाए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


31 जुलाई को अपनी पत्नी और बेटी के साथ कुएं  में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी मृतक विनोद बारस्कर को सूद की रकम के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।पुलिस ने इस मामले में बैतूल के अक्षय तांतेड़,गजेंद्र दत्त,लच्छू राठौर और अनिल पवार को आरोपी बनाया है। मर्ग जांच के दौरान साइखेड़ा पुलिस ने मृतक के सुसाइट नोट व अन्य पूछताछ के बाद इन चारों को आरोपी बनाया है।गौरतलब है कि 31 जुलाई को कैश वैन ड्राइवर,उसकी बीवी और तीन साल की मासूम बेटी की लाश एक कुएं में मिलने के बाद सनसनी फैल गयी थी। ये तीनो घर से अचानक लापता हो गए थे जिसकी गुमशुदगी बैतूल कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। लेकिन दोपहर में पता चला कि तीनों की लाशें कुएं में पड़ी हुई है। सूचना के बाद पुलिस ने लाशें बरामद कर उनका पोस्ट मार्टम करवाया था। लाशो के पास से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया गया था। लेकिन ने इसका खुलासा नही किया था।उस समय आशंका जताई गई थी कि कर्ज से तंग कैश वैन ड्रायवर विनोद बारस्कर ने ये आत्मघाती कदम उठाया और खुद के साथ बीवी और मासूम बेटी को भी जान देने के लिए मजबूर करते हुए कुएं में छलांग लगा दी।
दरअसल ।साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जावरा के समीप एक किसान के खेत के कुएं में पति, पत्नी और उनकी मासूम पुत्री के शव बरामद किये थे। मंगलवार को ग्राम जावरा निवासी किसान लीलाधर साकरे सुबह फसल पर दवाई का छिडक़ाव करने पहुंचा तो पानी निकालने के लिए खेत के कुएं पर पहुंचा तो उसे खेत के कुएं में तीन शव तैरते हुए दिखाई दिए। किसान लीलाधर ने साईखेड़ा पुलिस थाने में कुएं में शव होने की जानकारी दी। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची।  कुएं से शव को बाहर निकाला तो मृतक के पास मिले कागजातो से उसकी शिनात विनोद पिता गोविंदराव बारस्कर के रूप में हुई। वहीं कुएं में मृतक की पत्नी सुशीला पति विनोद (30) और पुाी पूर्वी (03) का भी शव था। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा  जहाँ उनका शव परीक्षण कर लिया गया। ग्राम सावंगी निवासी विनोद पिता गोविंदराव बारस्कर (38) वर्तमान में बारस्कर कॉलोनी बैतूल में केएन मालवीय मकान में किराए से परिवार सहित रहता था। विनोद का ससुराल ग्राम कान्हाखापा का है। विनोद बैतूल में रहकर बैंक के केश वाहन पर चालक बतौर कार्य कर रहा था। उसके ससुर साहेबराव के मुताबिक दामाद विनोद कर्ज से तंग था।जिसकी जानकारी बेटी ने उसे दी थी। इधर उसके मित्रो की माने तो वह लंबे समय से तनाव में था। जिस तरह उनके शव मिले है उससे लगता है कि उन्होंने पूर्व नियोजित तरीके से आत्महत्या की।तीनों के शव एक दूसरे से बंधे हुए थे। पुलिस ने शव के पास से सुसाइट नोट बरामद किया है लेकिन पानी मे भीगने की वजह से कुछ स्पष्ट नही हो सका है। इधर बताया जा रहा है कि तीनों सुबह से ही घर से गायब थे जिसके चलते मकान मालिक ने उनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी।


 www.graminmedia.com

ग्राम चिखलीकला प्रधान मंत्री फसल बीमा को लेकर किसान ने आंदोलन की चेतावनी VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


फसल बीमा राशि की गड़बड़ को लेकर ग्राम चिखली कला के किसानो ने प्रदर्शन किया। बीमा कम्पनी ने बताया की पटवारी हल्का नम्बर अदल बदल के कारण राशि कम और ज्यादा हुई है। आगे किसान ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के मार्ग दर्शन में लिपिक त्रुटि सुधार के लिए बैंक और बीमा कम्पनी से चर्चा करेगे।

 www.graminmedia.com

मुलताई| बैग में रखे सोने के जेवर बस से हुए चोरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई|
demo picture

शारदा नगर निवासी योगेश कुरहाड़े परिवार के साथ बैतूल से बस से मुलताई आ रहा था। इस दौरान बस में उनके बैग से सोने के जेवर चोरी हो गए। योगेश ने थाने में शिकायत की। योगेश ने बताया वह परिवार के साथ पाथाखेड़ा गया था। परिवार के साथ वापस बैतूल से बस से मुलताई आ रहा था। कपड़े और जेवर से भरा ट्रॉली बैग बस में सीट के नीचे रख दिया था। घर पहुंचने पर पत्नी ने बैग खोला तो सोने का तीन तोले का मंगलसूत्र, दो तोले के कान की रिंग नदारद थी। अज्ञात चोर ने बैग को ब्लेड से काटकर जेवर चुरा लिए। पुलिस ने अज्ञता के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।


 www.graminmedia.com

शशांक पाटनकर का फायरिंग कैंप के लिए चयन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

नगर के एक्सीलेंस स्कूल के छात्र शशांक राजू पाटनकर का एनसीसी के फायरिंग कैंप के लिए चयन हुआ। नगर से पहली बार किसी छात्र का फायरिंग कैंप के लिए चयन हुआ है। स्कूल के एनसीसी अधिकारी जीएन सूर्यवंशी ने बताया 10वीं के छात्र शशांक पाटनकर ने होशंगाबाद में आयोजित कैंप में भाग लिया था। कैंप में शानदार प्रदर्शन के चलते शशांक 9 से 18 अगस्त तक सागर में आयोजित होने वाले फायरिंग कैंप में भाग लेगा। 


 www.graminmedia.com

ठाकरे बने बिजली कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


मुलताई|मप्र बिजली कर्मचारी महासंघ मुलताई संभाग के चुनाव मजदूर संघ नर्मदापुरम के विभाग प्रमुख महेंद्र सिंह और कर्मचारी महासंघ के महामंत्री मधुकर साबले के नेतृत्व में हुए। अध्यक्ष पद पर पर्वतराव ठाकरे निर्वाचित हुए। कार्यकारी अध्यक्ष संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष ठुन्नू माकोड़े, नामदेव नाड़ेकर, नरेश पंवार, करीम खान, सचिव आरके पंवार, सहसचिव कुलदीप ठाकरे, निशांत मेश्राम, जेपी फुलवार, कोषाध्यक्ष बीपी गणेशे, सहकोषाध्यक्ष चुन्नीलाल बोबड़े, संगठन सचिव मोहन देशमुख कार्यालय सचिव राजकुमार सूर्यवंशी, प्रचार सचिव संतोष डेहरिया को बनाया। कार्यकारिणी सदस्य सुनील गुल्हाने, सुरेश विश्वकर्मा, योगेश सिसोदिया, रामेश्वर प्रधान, चंद्रहास शर्मा, चेतन पवार, केआर नागले, नंदराम सोलंकी, तान सिंग सोलंकी, रामदास नरवरे, सुरेश अलोने, शकुंतला वराठे, कमलती बाई, मचरू बाई, सविता उइके, अनीता धुर्वे को बनाया। 



 www.graminmedia.com

किसान को मालूम ही नहीं और खाते में हो गया लाखों का लेनदेन, पुलिस घर पहुंची तो चला पता

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

किसान को मालूम ही नहीं और खाते में हो गया लाखों का लेनदेन, पुलिस घर पहुंची तो चला पता 


डहुआ निवासी किसान के घर धोखाधड़ी के मामले को लेकर बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंची। पुलिस किसान को पूछताछ के लिए मुलताई थाना लाई। इसके बाद किसान को मामले की जानकारी हुई। किसान के खाते में अज्ञात व्यक्ति लोगों को मोबाइल पर लॉटरी और बाइक मिलने का झांसा देकर डेढ़ साल में लाखों रुपए जमा कराकर निकाल लिए। इस दौरान किसान ने अपना खाता चेक नहीं किया जिससे उसे इसका पता नहीं चला। छत्तीसगढ़ के कालागांव निवासी छगन अमला के साथ लॉटरी फंसने के नाम पर धोखाधड़ी हुई तो उसने पुलिस चौकी कच्चे थाना भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में शिकायत दर्ज कराई। एएसआई रमेश भगत ने बताया छगन ने शिकायत में बताया मोबाइल पर अज्ञात ने फोन कर लॉटरी और बाइक मिलने की कहकर बैंक खाते में 1 लाख 23 हजार रुपए जमा कराए। लेकिन इनाम नहीं मिला तो जिस खाते में राशि जमा की उसका नंबर पुलिस को दिया। पुलिस ने जांच की तो खाता डहुआ निवासी विनोदी पिंजारे के नाम से एसबीआई मुलताई की शाखा में था। 
किसान दंपती ने दिया था खाता नंबर व एटीएम कार्ड 
डहुआ निवासी विनोदी पिंजारे ने बताया डेढ़ साल पहले उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। उसने लॉटरी और बाइक इनाम में मिलने की बात कहते हुए उन्हें बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल सिम लेकर बैतूल आने के लिए कहा था। झांसे में आकर मैं बैतूल गया था। जहां अज्ञात व्यक्ति ने सभी दस्तावेज, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम रख लिए और जल्द ही खाते में इनाम की राशि आने की बात कही और मैं वापस गांव आ गया। मैं उसे नहीं जानता हूं। 


 www.graminmedia.com

मुलताई, पागल कुत्ते ने 3 बच्चों को बुरी तरह काटा..अम्बेडकर वार्ड में दहशत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


पागल कुत्ते ने 3 बच्चों को बुरी तरह काटा..अम्बेडकर वार्ड में दहशत
मुलताई। अक्षय सोनी/राकेश अग्रवाल
अम्बेडकर वार्ड और गायत्री नगर में बुधवार दोपहर पागल कुत्ते ने 3 नन्हे मुन्ने बच्चों को बुरी तरह से काट दिया। बच्चों के पालकों द्वारा तत्काल उन्हें एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया। घाव अधिक होने से डॉक्टर द्वारा एन्टी रेबीज इंजेक्शन लगाकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉ के अनुसार कुत्ते के काटने से एक बच्चे के कान पर गहरा घाव बन गया है। बताया जा रहा है कि अम्बेडकर वार्ड में 2 पागल हुए कुत्तों का आतंक मचा हुआ है जिससे रहवासी अपने छोटे बच्चों को बाहर निकलने नही दे रहे हैं। रहवासियों ने बताया कि पागल कुत्ते ने एक बच्चे को घर मे घुस कर काटा है। इस सम्बंध में CMO राहुल शर्मा ने बताया कि सूचना पर नपा के कर्मचारियों को कुत्ते को पकड़ने भेजा गया है। कुत्तों को शीघ्र पकड़ा जाएगा।फिलहाल कुत्तों के आतंक से वार्डवासी परेशान हैं।

 www.graminmedia.com

युवती की लाश फांसी पर लटकी मिली,आत्महत्या,और प्रताड़ना की आशंका

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल

बैतूल के ईदगाह इलाके में 7 अगस्त देर शाम एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय उसने यह कदम उठाया परिजन काम पर बाहर गए हुए थे।

कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक श्री बघेल ने मीडिया को बताया कि ईद गाह के पीछे  खकरा जामठी के इस इलाके में बनी झुग्गियों में युवती निशा ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। देर शाम माँ और भाई के काम से लौटने पर दरवाजे अंदर से बंद होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजे खोलकर अंदर देखने पर युवती फांसी पर लटकी हुई थी।इधर युवती के आत्महत्या के सामने आने के  बाद उसकी प्रताड़ना की बात सामने आ रही है। लोग दबी जुबान में उसे पीटे जाने की बात बता रहे है। यह प्रताड़ना उसके साथ क्यो हो रही थी स्पष्ट नही हो सका है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का परीक्षण सुबह किया जाएगा।

 www.graminmedia.com

अपहरण के बाद बलात्कार, फिर मौत, वीडियो भी बनाया,नराधमों की शिकार बनी आदिवासी युवती

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल जिला


कड़े कानून और कड़ी सजा के बावजूद दुराचार की घटनाएं काम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। मामला है झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम बोथिया का जहा एक आदिवासी युवती का अपहरण किया और बाद में जंगल मे ले जाकर उसकी असमतल लूट ली गयी । घटना से युवती इतनी आहत हो गयी कि उसने अपनी आबरू की खातिर सल्फास खाकर हमेशा हमेशा के लिए इस कलयुगी दुनिया को अलविदा कह दिया। मृतिका की माँ ने बताया कि मंगलवार की रात झल्लार में रहने वाले प्रवीण राठौर और उसके साथी ने उनकी बेटी का घर के सामने से अपहरण कर लिया। मुह दबाकर उसे बाइक से जंगल मे ले गए। परिवार सुबह 5 बजे तक अपनी बेटी को ढूंढता रहा जब बेटी घर लौटी टैब तक उसका सब कुछ लूट चुका था। म का कहना है कि उसकी बेटी ने पूरी घटना बताने के बाद अपनी जान देने के लिए पेट्रोल पी लिया। जब पेट्रोल से कुछ नही हुआ तो उसने घर मे रखी सल्फास की जहरीली गोलियां कहा ली। हालात बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया। पीड़िता की हालत इतनी खराब थी कि वह पुलिस को बयां तक नही दे सकी। मृतिका का पी एम कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


 www.graminmedia.com

खबर का असर, बच्चों को मिले शिक्षक, वीडियो देखें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई


मुलताई में उर्दू स्कूल के बच्चों की मांग पूरी हुई जिसके बाद बच्चों में खुशी की लहर दिखाई दी। प्राप्त लैटर अनुसार 




वीडियो



कल ग्रामीण मीडिया ने मुद्दे को प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसका तुरन्त असर पड़ा, साथ ही बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आज ही यह लैटर जारी कर दिया गया।



क्या था मामला


सरकारी उर्दु स्कूल मे उर्दु शिक्षक की मांग को लेकर विधार्थियों ने मुख्यमंत्री विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाये। विधार्थी मंगलवार स्कूल पहुचे और गेट के सामने बैठ कर शिक्षक की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज मामा विधायक देशमुख मामा के मुर्दाबाद के नारे लगाए। विधार्थियों ने स्कूल के बाहर जमीन पर बैठ कर पदाई की। प्रधान पाठक हरीश पाटिल ने बताया स्कूल मे वर्ष 2013 से उर्दु शिक्षक का पद रिक्त है। अतिथि शिक्षक के भरोसे पडाई हो रही थी।वर्तमान सत्र मे अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के संबन्ध मे कोई आदेश नही आये है।



 www.graminmedia.com

रेवेन्यू केस मोबाइल ऐप, न्यायालय में दर्ज प्रकरण की स्थिति देख और भी बहुत कुछ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
*रेवेन्यू केस मोबाइल ऐप*



आर.सी.एम.एस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) की सुविधाओं को नागरिकों, अधिवक्ताओं तथा पीठासीन अधिकारियों के लिए और भी सुलभ बनाने के लिए राजस्व विभाग मध्य प्रदेश द्वारा मैप आई टी के सहयोग से *एम-आर.सी.एम.एस.(m-RCMS)* मोबाइल  एप्प लांच किया गया है ।

इस एप्प के माध्यम से पीठासीन अधिकारी को वर्तमान में निम्न सुविधाएँ हैं -
1. वाद सूची देख सकते हैं,
2. सुनवाई की तिथि निर्धारित कर  सकते हैं, 
3. न्यायालय में दर्ज प्रकरण की स्थिति देख सकते हैं, 
4. लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाले प्रकरण की समय सीमा देख सकते है,
5. आदेश मोबाइल पर ही *हिंदी में डिक्टेट* कर सकते है जिससे आदेश स्वत: (हिंदी में भी) टाइप हो जाएगा ।

*आवेदक/अनावेदक/अधिवक्ता हेतु उपलब्ध सेवाएँ* -

1. अपने प्रचलित प्रकरणों की जानकरी प्राप्त कर सकते है,
2. वाद सूची देख सकते है 
3. आदेश की प्रति डाउनलोड कर सकते है ।
4. अधिवक्ता पंजीयन के उपरांत उनसे संबंधित सभी केस एकसाथ देख सकते हैं ।

अन्य सुविधाएँ प्रदान किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है ।

इस उपयोगी ऐप को डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें ...

Google play store download link: 


 www.graminmedia.com

मोबाइल से खसरा, खतोनी तथा नक्शे की प्रति डाउनलोड करें , सरकार की किसान मोबाइल ऐप

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
*किसान मोबाइल ऐप*


किसानो को उनके फसल तथा भूमि से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल ऐप  *MP Kisan App* लांच की गई है । इस एप्प के माध्यम से किसान *खसरा, खतोनी तथा नक्शे की प्रति* डाउनलोड कर सकते हैं,अपने खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं,अपनी फसल की स्वयं घोषणा  कर सकते हैं तथा समय-समय पर सरकार द्वारा जारी सलाह प्राप्त कर सकते हैं ।

किसानों से संबंधित अन्य सेवाएँ भी इस ऐप के माध्यम से प्रदाय किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है ।

ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें ...


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें