ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 1 August 2018

खेल खेल में बहन ने पिलाया कीटनाशक 3 वर्षीय भाई की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई। ग्राम चोरडोंगरी में एक बालिका ने खेल खेल में अपने 3 वर्षीय विवेक पिता विनोद यदुवंशी भाई को कीटनाशक पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सरकारी अस्पताल मुलताई में बुधवार रात्रि 8 बजे जब बच्चे के परिजन निजी वाहन से पहुंचे तो डॉ पल्लव ने बच्चे को मृत घोषित करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन बच्चे के   परिजन यह मानने को तैयार नही थे और पुलिस के आने के पहले ही बच्चे के शव को लेकर जिला अस्पताल रवाना हो गए। इधर डॉ पल्लव ने बताया कि पुलिस सूचना देने के बावजूद नही पंहुची। जिससे परिजन मृत बच्चे को लेकर चले गए जबकि नियमानुसार मृतक का PM कराने के बाद ही पुलिस द्वारा परिजनों को शव सौपा जाना था।

सूचना मिलने तक यही जानकारी प्राप्त हुई पुलिस कार्यवाही के बाद जानकारी अपडेट करदी जाएगी।

 www.graminmedia.com

खबर का असर, वाहन तोड़ू सांड को पकड़ा, सैकड़ों वाहन तोड़े थे इसने, वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता






खबर का असर, ग्रामीण मीडिया को सांड की समस्या के स्थाई हल हेतु, वार्ड वासियों ने मोबाइल पर सूचना दी थी। समस्या के हल हेतु समाचार प्रकाशन के बाद संवेदनशील नगर पालिका मुलताई ने ग्रामीण मीडिया के इस जनहित के समाचार को गंभीरता से लेते हुए. वन विभाग से सम्पर्क किया। वन ने जवाब दिया की सांड वन प्राणी के अंतर्गत  नही आता है। नगर पालिका के पास भी इस को पकड़ना जान जोखिम में डालने के बराबर काम था। CMO मुलताई ने निजी जोखिम उठा करके । नगर की समाज सुधारक संस्था गौ क्रांति दल से सहयोग लेकर 4 घण्टे की मेहनत के बाद काबू में लाकर उसकी नाक में नाथ डाली । ग्रामीण मिडिया सभी को धन्यवाद प्रेषित करता है। इस काम में जान जोखिम वाला काम था । मोटर वाहनों वालो ने राहत की सास ली। ये रोज एक ना एक वाहन को अपना निशाना बनाता था । वार्ड वासी 181 पर भी शिकायत कर चुके थे।
 www.graminmedia.com

भजापा के जिला अध्यक्ष बने वसन्त बाबा मकोड़े,कपूर गए प्रदेश में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



 
 
बेतुल ।प्रदेश भजापा ने बेतूल जिला समेत 4 जिलों की जिला अध्यक्षो को बदल  दिया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और महामंत्री सुहास भगत की अनुशंषा पर आज जारी सूची में बैतूल से बसन्त बाबा माकोड़े,खरगौन से परसराम चौहान,देवास से नंदकिशोर पाटीदार,उज्जैन नगर से विवेक जोशी ओर विदिशा से राकेश जादौन को भाजपा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है ।वही भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे जितेंद्र कपूर समेत अन्य जिलों के जिला अध्यक्ष को प्रेदश भाजपा में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है ।
भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बसन्त बाबा माकोड़े के जिला अध्यक्ष बनने पर उनके घर बधाई देने वालो का तांता लग गया है ।बधाई देने वालो में सांसद ज्योति धुर्वे,चन्द्र शेखर देशमुख,मंगल सिंह धुर्वे,महेंद्र सिंह चौहान, चैतराम मानेकर,सूरजलाल जावरकर,नरेश फाटे,भजापा नगर मण्डल अध्यक्ष राजेश आहूजा,मनिष मिसर भजापा अल्पसंख्यक मोर्चा के अबिज़र हुसैन,सतीश गमफू पाठा,अशोक पांसे,राजा पवार,रश्मि साहू,रेखा शिवहरे समेत भाजपाइयों ने बधाइयां दी है ।
 www.graminmedia.com

करंट ने युवक को फेंका, मौत

सारणी


औद्योगिक नगरी सारनी में साइलो प्लांट के पास करंट लगने से ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्लांट से निकली हुई राख लेने के लिए सभी कंपनी के ट्रक सारनी साइलो प्लांट में आते है । बताया जाता है की बुधवार को जगदीश कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का बलकर ट्रक क्रमांक एमपी 44 एचए 0669 को ड्राइवर अरविंद कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी राजस्थान ने अपना ट्रक साइलो के सामने खड़ा किया। साइलो प्लांट में नंबर आने पर राख भरने के लिए- परंतु आपने कहावत तो सुनी ही होगी की ( होनी को कौन टाल सकता है ) कुछ इसी प्रकार ट्रक ड्राइवर अरविंद के साथ हुआ । ड्राइवर अरविंद ने खड़े बलकर ट्रक के टैंक का पिछला ढक्कन खोलने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़ा जहाँ टैंक का ढक्कन खोलते समय ऊपर से जा 11 केवी बिजली के तार का जोरदार करंट का झटका अरविंद के गले पर लगा और वह ट्रक के ऊपर से 12 फीट नीचे जमीन पर जा गिरा जोरदार करंट लगकर 12 फीट नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई । घटना देख साइलो प्लांट के कर्मचारियों ने तत्काल उसे मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग के हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया जहाँ डॉक्टर ने जांच कर अरविंद को मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी लगते ही तत्काल सारनी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, एएसआई फतेहबहादुर सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच कर पंचनामा बनाया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम किया । एएसआई फतेहबहादुर सिंह ने बताया शव के पोस्टमार्टम के दौरान मृतक अरविंद के जेब से 6681 रुपये निकले – शव और जब से निकली हुई राशि को मृतक के परिवार से फोन पर संपर्क कर ट्रक कंडक्टर एवं अरविंद के साथी रामपाल के सुपुर्द किया गया । शव को एंबुलेंस के जरिए मृतक युवक के निवास स्थान राजस्थान रवाना किया ।

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें