ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Thursday, 30 August 2018

बैतूल जिला, दो दुष्कर्म के मामले दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


आदिवासी युवती को काम दिलाने का झांसा देकर मंडीदीप ले गया युवक, पांच माह तक किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज 

बैतूल| चिचोली थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय आदिवासी युवती को काम दिलाने का झांसा देकर मंडीदीप ले जाकर युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक शादी का झांसा देकर 5 माह से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। युवक के शादी से इनकार करने पर युवती ने चिचोली थाने की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी आरडी शर्मा ने बताया पीपलढ़ाना गांव की 21 वर्षीय आदिवासी युवती को डोड़ावानी थाना बोरदेही निवासी अमित (20) मार्च 2018 में काम दिलाने का लालच देकर मंडीदीप ले गया। जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। रक्षा बंधन पर युवक ने शादी से इनकार कर युवती को पीपलढाना में लाकर छोड़ दिया। इसके बाद युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत पर आरोपी युवक पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 



घर में सो रही नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज 
मुलताई|बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया वह रात में अपने घर में सो रही थी। दादाजी पीछे के कमरे में सो रहे थे। मां राखी बांधने भाई के घर गई थी पिता गांव में आयोजित रामायण कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान लेखराम पिता किशोरी यदुवंशी घर में घुस गया। और धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने लेखराम यदुवंशी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज गिरफ्तार किया।

 www.graminmedia.com

महिलाओ ने शराबियो के आतंक और सुधार के लिये माँ ताप्ती दरबार में लगाई अर्जी VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




मुलताई नगर से  मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत  चन्दोरा खुर्द में लम्बे समय से अवैध शराब की बिक्री बेरोटक जारी है। हाल ये हो गए है कि, ग्राम की कुल आबादी  लगभग 90 प्रतिशत पुरुष वर्ग  इसकी चपेट में आ गए है. स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे  बच्चे भी रोज शराब पी रहे है। स्कूल जाना छोड़ दिया है. शराब  के नशे की हालत में  स्कूल जाने वाली  छात्राओं को छेड़ते है।  डर से छात्राओं ने भी स्कूल से दूरी बना रही है। ग्रामीण महिलाओ ने आज दुखी होकर के माँ ताप्ती तट पर माँ की पूजा अर्चना की और प्रार्थना की माँ आप ही हमारे ग्राम को बचा ले।  मुलताई के शासन और प्रशासन को आवेदन और शिकायत करते-करते थक गए है। पति रोज शराब पीकर मार पीट करता है. घर का सारा सामान बेच रहा है।  इनकी देखा देखी हमारे छोटे छोटे स्कूल जाने वाले बच्च्चो ने स्कूल छोड़ शराब पी रहे है। हम दिन भर मजदूरी करके पैसा लाती है। उनको उधारी में भी शराब मिल रही है।  उधार चुकाने में खेती बिक रही है। हे, माँ ताप्ती अब हमको, बच्चो, पति की रोज-रोज की मारऔर गरीबी से बचा लो।  हमको तुम्हारा ही  सहारा  है। उक्त सभी  इन पीड़ित महिलाओ से सुने 
 www.graminmedia.com

संकट में किसान मुतलाई में सोयाबीन और मक्का की फसल पर हेलीकाप्टर से स्प्रे करे सरकार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



ग्रामीण मीडिया को अलग-अलग ग्रामो से सूचना प्राप्त हुई है कि, खरीफ मौसम की सोयाबीन पर कंबल कीट और मक्का पर भुट्टा सुखना और बाद में पूरा पौधा की बड़े क्षेत्र में फसल प्रभावित हो रही है। शासन स्तर से इस बात की पुष्टि कल 30 अगस्त 2018 को बैतूल विज्ञान केंद्र ,कृषि विभाग, आत्मा परियोजना के अधिकारीओ की संयुक्त टीम ने मुलताई विकास खंड के ग्राम चौथिया, खैरवानी और हेटी में स्थल सर्वे किया। ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया की कम्बल कीट और मक्का भुट्टा सूखने की बीमारी के लिए तत्काल स्प्रे करे। 
ग्रामीण मीडिया की मांग है कि, ये दोनों फसले बड़ी हो चुकी है। इनमे अंदर जा करके स्प्रे करना आसान बात नहीं है।  बरसात का मौसम के कारण कीचड़, दलदली भूमि और बड़ी फसल में साँप होता है।  कीट प्रबंध की जानकारी मिल गई है। किसानो को सबसे अधिक दिक्क्त स्प्रे में जाएगी। समान रूप से स्प्रे न होने की दशा में कीट नियंत्रण नहीं होगा।  इस लिए हमारी मांग है कि, बाद में मुआवजा और  बीमा देने से अच्छा है कि, सरकार स्वयं के खर्चे पर हवाई स्प्रे योजना अनुदान योजना लागू करके सभी किसानो को फसल वार वैज्ञानिकों के मार्ग दर्शन में हेलीकॉप्टर से जैसे विदेशो में हवाई जहाज से कीट प्रबंध होता है।  ठीक वैसे ही समय सीमा में सब खेतो पर अच्छी कम्पनी का कीट नाशक डाल दे।  सरकार के पास धन,बल और साधन है। ग्रामीण मीडिया का ये सुझाव है। 
 www.graminmedia.com

ग्रामीण मीडिया के सभी मित्रो को दिल से धन्यवाद , जाने इस नेटवर्क की ताकत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



कल पहली बार मैंने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की ताकत, स्नेह, प्यार, अपनापन देखा, जिस के लिये मैं सच्चे मन से आप लोगों आभारी हूँ। मुझे आज सुबह 9 बजे अपनी गाय की बछिया के इलाज के लिये घर बैठे बिना परेशानी के समय से कोदो मिल गई। ग्राम आष्टा से जनपद सदस्य रोशन भाई ने ग्राम के दीनानाथ नर वरे जी से लेकर बस से लाकर दे गए। 

कल इस मांग सूचना के बाद करीब 1000 फोन अलग,-अलग गावों से आय। सैंकड़ों मेसेज,व्हाट्सएप, फेस बुक पर अनेको ने जानकारी दी। जिलास्तर से ही नही अन्य प्रदेशो से भी। गौरतलब हो की हम एक दूसरे को शक्ल से नही जानते मात्र ग्रामीण मीडिया की पहचान और सबसे ताकतवर नेटवर्क। धन्यवाद मित्रों।

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें