ग्रामीण मीडिया संवाददाता
www.graminmedia.com
कल पहली बार मैंने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की ताकत, स्नेह, प्यार, अपनापन देखा, जिस के लिये मैं सच्चे मन से आप लोगों आभारी हूँ। मुझे आज सुबह 9 बजे अपनी गाय की बछिया के इलाज के लिये घर बैठे बिना परेशानी के समय से कोदो मिल गई। ग्राम आष्टा से जनपद सदस्य रोशन भाई ने ग्राम के दीनानाथ नर वरे जी से लेकर बस से लाकर दे गए।
कल इस मांग सूचना के बाद करीब 1000 फोन अलग,-अलग गावों से आय। सैंकड़ों मेसेज,व्हाट्सएप, फेस बुक पर अनेको ने जानकारी दी। जिलास्तर से ही नही अन्य प्रदेशो से भी। गौरतलब हो की हम एक दूसरे को शक्ल से नही जानते मात्र ग्रामीण मीडिया की पहचान और सबसे ताकतवर नेटवर्क। धन्यवाद मित्रों।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment