ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 17 April 2018

बड़ी बहन का शारीरिक शोषण करने के बाद छोटी को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
पुलिस ने आरोपी को इटारसी से पकड़ा

कोतवाली थाने के टिकारी क्षेत्र  में 10 साल तक बड़ी बहन का   शारीरिक शोषण करने के बाद छोटी   को प्रेमजाल में फंसाकर ले जाने   वाले आरोपी युवक को पुलिस ने   इटारसी से गिरफ्तार किया। आरोपी   शरद मानकर ने पहले बड़ी बहन को   शादी का झांसा देकर 10 साल तक   शारीरिक शोषण किया। इसके बाद   छोटी बहन को प्रेमजाल में फांस   कर उसे लेकर फरार हो गया। बड़ी   बहन की शिकायत के बाद पुलिस   आरोपी की तलाश में जुटी थी।   आरोपी शरद ने 1 मार्च को   अपनी शादी की फोटो फेसबुक पर   अपलोड की थी। इसके बाद पीड़िता   बड़ी बहन ने कोतवाली में मामला   दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस   ने आरोपी को इटारसी से गिरफ्तार   किया है। वह शादी के बाद से यहां   रह रहा था। आरोपी शरद मानकर   ने बताया बड़ी बहन से प्रेमप्रसंग   नहीं था।   युवती की छोटी बहन से प्रेम   विवाह करने के कारण वह झूठे  आरोप लगा रही है। एसआई सुरेंद्र   यादव ने बताया दुष्कर्म के आरोपी   को इटारसी से गिरफ्तार कर   मंगलवार को कोर्ट में पेश किया है
 www.graminmedia.com

खड़े ट्रैक्टर में घुसी बाइक, 4 साल की बच्ची की मौत, पिता घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 बैतूल| बैतूल बाजार क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रैक्टर में घुस गई। हादसे में चार साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो  गई। वहीं पिता घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया  है। पुलिस के अनुसार बोरीकास निवासी गोंदराव धुर्वे (40) चार साल की  बेटी संजना के साथ ससुराल टेकड़ा जा रहा था। बैतूल बाजार के पास बाइक  अनियंत्रित होकर खड़े ट्रैक्टर में घुस गई। जिससे संजना की मौके पर ही मौत  हो गई। वही गोंदराव घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल  रहा है। बच्ची का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। www.graminmedia.com

मुलताई के पास टवेरा की टक्कर से युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 नरेरा-बेहड़ी मार्ग पर टवेरा की टक्कर  से बाइक सवार की मौत हो गई।  बाइक पर सवार ग्रामीण की पत्नी गंभीर है। एक्सीडेंट की सूचना पर  ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामवासियों  ने टवेरा का पीछा किया। घटना  स्थल से आधा किलोमीटर दूर टवेरा  को रोककर तोड़फोड़ कर दी। पुलिस  ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित  ग्रामीणों को समझाने का प्रयास  किया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर  भी पथराव कर दिया। पथराव में दो  एएसआई और एक आरक्षक घायल  हो गए। सोमवार रात बेहडी निवासी  पुनाराम यादव (45) अपनी पत्नी गंगावती के साथ बाइक से बोरदेही  से अपने गांव वापस जा रहे थे। रास्ते में आमला की ओर से तेजी से आ  रही टवेरा ने बाइक को टक्कर मार  दी। घटना में पुनाराम और गंगावती  गिरकर घायल हो गए। पुनाराम के  सिर में गंभीर चोट आने से घटना  स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।  ग्रामीणों ने टवेरा को रोककर कांच  फोड़ दिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने  पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे  आरआर ठाकुर, शेरसिंह परते और  आरक्षक विवेक को चोट आई। मुलताई



 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें