ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
पुलिस ने आरोपी को इटारसी से पकड़ा
पुलिस ने आरोपी को इटारसी से पकड़ा
कोतवाली थाने के टिकारी क्षेत्र में 10 साल तक बड़ी बहन का शारीरिक शोषण करने के बाद छोटी को प्रेमजाल में फंसाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने इटारसी से गिरफ्तार किया। आरोपी शरद मानकर ने पहले बड़ी बहन को शादी का झांसा देकर 10 साल तक शारीरिक शोषण किया। इसके बाद छोटी बहन को प्रेमजाल में फांस कर उसे लेकर फरार हो गया। बड़ी बहन की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी शरद ने 1 मार्च को अपनी शादी की फोटो फेसबुक पर अपलोड की थी। इसके बाद पीड़िता बड़ी बहन ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को इटारसी से गिरफ्तार किया है। वह शादी के बाद से यहां रह रहा था। आरोपी शरद मानकर ने बताया बड़ी बहन से प्रेमप्रसंग नहीं था। युवती की छोटी बहन से प्रेम विवाह करने के कारण वह झूठे आरोप लगा रही है। एसआई सुरेंद्र यादव ने बताया दुष्कर्म के आरोपी को इटारसी से गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया है
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment