ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 17 June 2018

माचना को सदानीरा बनाने बढ़े हाथ, जेसीबी से भी कर रहे सफाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर    शाहपुर। मचना नदी में चल रहा टापू को हटाने का काम।



माचना नदी को सदानीरा बनाए रखने के लिए अब लोग आगे-आने लगे हैं। वे श्रमदान व जेसीबी मशीन से माचना के बीच बने टापू को हटा रहे हैं। इससे न केवल कटाव कम होगा, बल्कि बाढ़ का खतरा कम हो जाएगा। घोड़ाडोंगरी विधायक मंगलसिंह और एसडीएम एसके भंडारी के समक्ष नागरिकों ने बारिश में इस टापू से होने वाले नुकसान की बात रखी थी। इस पर रविवार से जन सहयोग से इस टापू को मशीन से काटकर हटाने की मुहिम शुरू हो गई। 


माचना में आई बाढ़ों से आमढाना से परेवी तक 4 किलोमीटर में दोनों किनारों की 100-100 मीटर भूमि कट गई। सीढ़ी घाट के सामने बने टापू की ऊंचाई पुल के बराबर होने से बारिश में प्रवाह क्षेत्र बाधित होकर किनारों को काटता है। इससे नदी किनारे के बहुत से हिस्से में पानी भर जाता है। इससे नागरिकों को परेशानी और नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं प्रशासन को प्रभावितों का राहत देना पड़ता था। 

पुल के लेवल तक पहुंचा, सीढ़ी घाट के सामने का हिस्सा 
माचना में आई बाढ़ों से आमढाना से परेवी तक 4 किलोमीटर में दोनों किनारों की 100-100 मीटर भूमि कट गई। सीढ़ी घाट के सामने बने टापू की ऊंचाई पुल के बराबर होने से बारिश में प्रवाह क्षेत्र बाधित होकर किनारों को काटता है। इससे नदी किनारे के बहुत से हिस्से में पानी भर जाता है। इससे नागरिकों को परेशानी और नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं प्रशासन को प्रभावितों का राहत देना पड़ता था। 
यह होगा फायदा 
माचना का प्रवाह क्षेत्र व्यवस्थित होने से किनारों का कटाव रुकेगा। नदी में पक्के घाट के सामने भराव खत्म होने से जल उपलब्धता बढ़ेगी। नदी में घाट पर जल उपलब्धता से निस्तार सुविधा रहेगी। जल स्रोतों में रिचार्जिंग होती रहेगी। प्रवाह सीधा होने से बारिश में पुल पर दबाव कम होगा। इससे ग्रामीणों को फायदा होगा।

| www.graminmedia.com

बैतूल जल, जंगल और जमीन को बचाने में लगे है मोहन नगर और साथी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


फोरलेन निर्माण में बंजर हो चुकी सोनाघाटी की पहाड़ी को हरा-भरा करने के लिए 2017 से गंगावतरण अभियान चल रहा है। इस अभियान के बारहवें चरण में एक हजार खंतियां खोदी जा चुकी हैं। इन खंतियों में पौधरोपण भी किया जा रहा है। 
21 जून को पहाड़ी पर 250 श्रमदानी पहले खंतियां खोदेंगे, उसके बाद 200 फीट ऊंची पहाड़ी पर बैठकर योग करके लोगों को पर्यावरण का संदेश देंगे। गंगावतरण अभियान के संयोजक मोहन नागर ने बताया विश्व योग दिवस पर सोनाघाटी पर सुबह सबसे पहले श्रमदान कर खंतियां खोदी जाएंगी। इसके बाद पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर योगाभ्यास कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। योग दिवस पर सोनाघाटी की पहाड़ी पर करीब 200 से 250 श्रमदानी श्रमदान कर एक घंटे तक योग करेंगे। उन्होंने बताया रेडियो पर आने वाले संदेश के आधार पर योगाभ्यास किया जाएगा। 
शहर से सटी सोनाघाटी को हरी-भरी करने तथा वर्षा जल संग्रहण के उद्देश्य से किए जा रहे गंगावतरण अभियान का रविवार को बारहवां चरण पूर्ण हुआ। इस चरण में 58 श्रमदानियों ने पानी के लिए पसीना बहाकर 21 खंतियां खोदीं। सुबह 6 से 8.30 बजे तक चले श्रमदान में बैतूल सहित सोनाघाटी, कढ़ाई, लापाझिरी, जामठी, पाढर के श्रमदानियों ने श्रमदान किया। 

 www.graminmedia.com

2 की मौत, मोटर सायकिले आपस में भिड़ी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
दो मोटर सायकिले आपस में भिड़ी, 2 की मौत





मुलताई

नगर से होकर खेड़ली बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम कुजबा-खेड़ली बाजार के बीच मार्ग पर दो मोटर सायकिलो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को बोरदेही पुलिस वाहन से उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। मिली जानकारी अनुसार राजू पिता गणपति फाटेकर चौथिया 35 वर्ष, श्रीराम पिता मंगर्या सांईखेड़ा, धनजी (राजेश) पिता सुखमन बचले 35 वर्ष मोटर सायकल से किसी रिश्तेदार के यहा मोरखा में देवकाम में शामिल होने शाम 4 बजे निकले थे। वहीं झब्बुलाल पिता फुंदन 36 वर्ष निवासी टेकापार, मोहनलाल पिता साहेबलाल उईके 32 वर्ष निवासी टेकापार व जिवतुलाल पिता नकलु धुर्वे मोटर सायकल से महुआ ढाना बारसे का निमंत्रण देने जा रहे थे। 

झब्बुलाल ने बताया कि मोटर सायकल जिवतु चला रहा था। खेड़ली बाजार व कुजबा के बीच मार्ग पर विपरित दिशा से आ रही मोटर सायकल से सीधी टक्कर हो गई। जिससे दो की घटना स्थल पर मौत हो गई। प्रत्येक्ष दर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी की एक युवक के पेट में मोटर सायकल का हेंडल घुस गया,जिससे अत्यधिक खून बहने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में जिवतुलाल व धनजी (राजेश) शामिल है।

 www.graminmedia.com

तहसील कार्यालय में स्टांप वेंडर और महिला वकील के बीच हुआ विवाद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


मुलताई  तहसील कार्यालय में स्टांप वेंडर और महिला वकील के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद के चलते डॉयल 100 मौके पर पहुंच गई। महिला वकील की शिकायत पर स्टांप वेंडर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। महिला वकील बाला ने बताया वह तहसील परिसर में बने टीन शेड में बैठी थी। इस दौरान राजू आया और बिना वजह विवाद कर जान से मारने की धमकी दी। 
 www.graminmedia.com

किसान-मजदूर का जीवन स्तर सुधारने कौशल विकास जरूरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 www.graminmedia.com

मुलताई नगर के मध्य से गुजरने वाले मार्ग पर ट्रैफिक जाम होने से परेशान राहगीर।


ग्रामीण मीडिया सेण्टर ---- पवित्र नगर मुलताई में अतिक्रमण,सड़को पर दुकानों के विज्ञापन से बोर्ड नेताओं का इनको खुला समर्थन और अधिकारीओ की लापरवाही के कारण आम आदमी को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है। ताप्ती सरोवर पर तो एक एक दूकान दार ने पूरी की पूरी किराना दूकान परिक्रमा मार्ग में है। अमीरी और गरीबी का भावनात्मकता  से जोड़ करके लाग चांदी काट रहे है। आम आदमी को पैदल  चलने की जगह तक नहीं है। बद से बदतर हाल है। 

नगर के मध्य से गुजरने वाले प्रमुख मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर वाहन खड़े करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ पुलिस जुर्माना की कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी बीच सड़क पर वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। जिससे बार-बार ट्रैफिक जाम हो रहा है। बीच सड़क पर वाहनों के खड़े रहने से राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। 

नगर के मध्य से गुजरने वाले मार्ग पर जय स्तंभ, फव्वारा चौक और मस्जिद के सामने बार-बार ट्रैफिक जाम होता है। इसकी मुख्य वजह इस स्थल पर सड़क के दोनों ओर दुकानों के सामने दोपहिया वाहन खड़े रहना है। इसके साथ इस स्थान पर बस ड्राइवर भी बस खड़ी कर सवारी बैठाने लगते हैं। जिससे अन्य वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं रहती। इस स्थिति में मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाती है। पिछले दिनों बीच सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसके बाद भी स्थिति जस की तस है। 
 
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें