ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल
स्टेशन मास्टर की सास ने लगाई फांसी
बीमारी से परेशान स्टेशन मास्टर की सास ने लगाई फांसी |
मगरडोह में स्टेशन मास्टर हैं कमलकिशोर पाल गंज थाने के हमलापुर में बीमारी से परेशान स्टेशन मास्टर की सास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन वृद्धा को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया हमलापुर में दुर्गा मंदिर के पास कौशल्याबाई हरने 67 वर्ष ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वृद्धा अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती थी। वृद्धा का दामाद कमलकिशोर पाल रेलवे में मगरडोह में रेलवे स्टेशन मास्टर है। रात में वह ड्यूटी के लिए मगरडोह गया था। घर में कमलकिशोर की पत्नी और दो बच्चे थे। रात 12 से 2 बजे के बीच वृद्धा ने बाथरूम में ओढ़नी से फांसी लगा ली। पाल ने बताया वह बीमारी के कारण रातभर सो नहीं पाती थीं। रात में वह मगरडोह ड्यूटी गया था। रात 2.30 बजे मेरी बेटी का कॉल आया नानी ने बाथरूम में फांसी लगा ली। इसके बाद में घर आया तो परिजन अस्पताल ले गए थे। मेरी सास पैर की बीमारी से परेशान थी। |
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
बेर तोड़ रहे बच्चों को शिक्षक की पत्नी ने पीटा |
बैतूल| टेलीफोन कॉलोनी महिला ज्योति मालवी ने शिक्षक की पत्नी पर बच्चों की पिटाई करने का आरोप लगाया। ज्योति ने मामले की शिकायत गंज थाने में की। ज्योति मालवी ने बताया बेर तोड़ रहे बच्चों को शिक्षक की पत्नी ने पीट दिया। जब मैं बच्चों को बचाने के लिए गई तो उसने मुझसे भी पीट दिया। 100 डायल को झगड़े की सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। |
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
मुलताई पुलिस ने 24 घंटे में ही अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है । दुनावा से सटे ग्राम मयावाडी के नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी । 10 जनवरी को ग्राम मयावाडी के सरपंच पुनाजी पवार की सूचना पर मुलताई पुलिस को सड़ा गला शव मिला था। पुलिस ने शव के पास मिले आधार कार्ड, वोटर कार्ड, फोटो के आधार पर मृतक की पहचान बैतूलबाजार थाने के ग्राम आरुल निवासी करण सिरसाम उम्र 21 साल के रूप में हुई थी । मर्ग कायम कर पुलिस ने करण के माता-पिता दोस्तों से पूछताछ के आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुची। करण की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी।
पुलिस के मुताबिक 1 साल पहले करण सिरसाम निवासी आरुल बैतूल बाजार का राधा सिरसाम 22 वर्ष निवासी आमडोह से आपसी सहमति से विवाह हुआ था । दोनो बैतूल में किराये के मकान में साथ मे रहते थे । उनके मकान के पास ही जयदेव भी रहता था, इसी बीच जयदेव और राधा के बीच प्रेम प्रसंग हो गया । प्रेम प्रसंग के चलते राधा अपने पति करण को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ मंडीदीप चली गई । एक माह पूर्व मृतक करण और जयदेव के बीच राधा को लेकर विवाद भी हुआ था । पुलिस ने बताया कि इस विवाद के बाद राधा और उसके प्रेमी ने करण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया ।
3 जनवरी को राधा ने करण से बोला कि वह उससे मिलना चाहती है में बैतूल आ रही हु।
बैतूल पहुचकर राधा ने अपने पति करण को बहला फुसलाकर दुनावा के करीबी गांव मयावाड़ी ले गई । जहां पर पहले से ही जयदेव मौजूद था । रात मे खेत मे तीनों ने शराब पी और पत्थर से करण के सिर वार कर दिया । किसी तरह करण वहां से भागने लगा लेकिन पत्नी राधा और उसके प्रेमी जयदेव ने पीछा कर करण को बंधी के पास पकड़ लिया और उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर डाली । घटना के बाद दोनों ने मृतक का शव पास के नाले में फेंक कर भाग निकले । पुलिस ने जयदेव और राधा को करन की हत्या करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है । दोनो के खिलाफ पुलिस ने धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
इस अंधेकत्ल के खुलासे में मुलताई थाना प्रभारी एस के अंधवान, उनि ए आर खान, उनि संदीप परतेती सहित पुलिस स्टाफ ने मुख्य भूमिका निभाई ।
www.graminmedia.com