ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 1 January 2019

खेती बाड़ी जानकारी:खेत में धुंआ करने से पाले से बचेगी फसल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



बैतूल, 01 जनवरी 2019
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा किसान भाइयों को सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु सलाह दी गई है। कृषि विभाग ने कहा है कि किसान पाले का पूर्व अनुमान लगाते हुए बचाव के उपाय करें।
पाले से बचाव के लिये रात में खेत में 6-8 जगह धुंआ करना चाहिये। धुंआ इस प्रकार किया जाना चाहिये, जिससे धुंआ सारे खेत में छा जाये तथा खेत के आसपास का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाये। इस प्रकार धुंआ करने से पाले से फसल का बचाव किया जा सकता है। पाले की संभावना पर हल्की सिंचाई, जिससे कि खेत गीला हो जाये, कर देना चाहिये। इसी तरह रस्सी का उपयोग भी पाले से काफी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके लिये दो व्यक्ति सुबह-सुबह जितनी जल्दी हो सके, एक लम्बी रस्सी को उसके दोनों सिरों से पकडक़र खेत के एक सिरे से दूसरे सिरे तक ले जाते हैं। इससे फसल पर रात का जमा पानी गिर जाता है और फसल की पाले से रक्षा हो जाती है। 

 www.graminmedia.com

पचमढ़़ी महोत्सव 2018 में महका जिले का गुलाब

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


बैतूल, 01 जनवरी 2019
नमर्दापुरम् संभाग अंतर्गत होशंगाबाद जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पचमढ़ी में 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित पचमढ़ी महोत्सव में पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें जिले के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने भी भाग लिया।
उक्त पुष्प प्रदर्शनी में जिले के पुष्प उत्पादक किसानों एवं शासकीय उद्यान में उत्पादित गुलाब की विभिन्न किस्में, सेवंती, झरबेरा, ग्लेडीओलस, रजनीगंधा एवं विभिन्न प्रकार के कट फ्लावर के प्रादर्श प्रदर्शन हेतु भेजे गए।
उप संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी वासेवार ने बताया कि पचमढ़ी महोत्सव में बैतूल जिले के फूलों की सुंदरता ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। फूलों की खेती में विशेष पहचान रखने वाले जिले के गुनखेड़ गांव के पुष्प उत्पादक कृषक श्री हनुमंत कनाठे ने गुलाब, झरबेरा और सेवंती की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया। उन्हें डच गुलाब के लिए प्रथम पुरस्कार, पौलिएन्था गुलाब के लिए द्वितीय तथा सेवंती के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला। बैतूलबाजार के कृषक श्री नवनीत वर्मा को गुलाब के विभिन्न वर्गों में दो द्वितीय पुरस्कार मिले। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में जिले के शासकीय उद्यान द्वारा सेवंती की विभिन्न किस्में, गुलाब एवं रजनीगंधा कट फ्लावर के प्रादर्श रखे गए थे, जिसमें गुलाब पुष्प को एक प्रथम, सेवंती पुष्प को एक प्रथम और दो द्वितीय तथा रजनीगंधा पुष्प को एक द्वितीय पुरस्कार मिला। निर्णायक समिति में उप संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी वासेवार भी शामिल थीं। 

 www.graminmedia.com

ग्राम पंचायत स्तर पर भी नागरिकों की समस्याएं सुलझना शुरू कलेक्टर श्री पिथोड़े ने की शुरुआत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


बैतूल, 01 जनवरी 2019



जिले में प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई अब ग्राम पंचायत स्तर तक भी होगी। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने दूरदराज के ग्रामीणों की सुविधा के दृष्टिगत यह व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। नव वर्ष की शुरुआत में 01 जनवरी मंगलवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में यह व्यवस्था प्रभावशील हुई एवं आमजन अपनी समस्याएं लेकर ग्राम पंचायतों में पहुंचे। ग्राम पंचायतों में उपस्थित विभिन्न विभागों के मैदानी अमले ने उनकी समस्याओं पर उचित निराकरण की कार्रवाई की। 
जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज कुमार सिंहल एवं अपर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आवेदकों की सुनवाई की गई। इस दौरान कलेक्टर ने पट्टे के पात्र हितग्राहियों को पट्टे उपलब्ध कराने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी तरह वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित आवेदनों पर भी तत्काल कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास के इच्छुक हितग्राहियों को कलेक्टर द्वारा समझाईश दी गई कि उनका क्रम आने पर आवास योजना का लाभ अवश्य मिलेगा। मुलताई तहसील अंतर्गत ग्राम बिरूल बाजार के पट्टेधारियों के आवेदन पर वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित होने वाले आवासों का तत्काल ले-आउट करवाने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में लगभग 89 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके समय-सीमा में निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें