ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Friday, 8 June 2018

पवित्र नगरी में सड़क पर पड़े शराबी युवक की अस्पताल में मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
सड़क पर पड़े शराबी युवक की अस्पताल में मौत 
मुलताई|पवित्र नगरी मुतलाई में ग्रामीण मीडिया आये दिन नगर के किसी ना किसी चौहराहे पर नशे में धूत, मद होश शरबीओ की फोटो सहित समाचार प्रकाशित कर रहा है।  शराब की गुणवत्ता और प्रश्न के साथ उनकी सुरक्षा की मांग की ये भी बताया की ये देश में सबसे अधिक टेक्स दे रहे है। पांच रुपए की शराब 80 में उसमें भी मिल रही है मौत. गुरुसाहब वार्ड में शुक्रवार सुबह सड़क पर पड़े मिले शराबी युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। भोपाल निवासी अविनाश पौनीकर (26) अपनी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए ससुराल मुलताई आया था। राहगीरों ने सुबह अविनाश को शराब के नशे में धुत सड़क पर पड़ा देखा। वार्डवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल रैफर किया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर जाते इसके पहले ही अविनाश की मौत हो गई। डॉक्टर पल्लव अमृतफले ने बताया प्रथमदृष्टया अविनाश की मौत अधिक शराब पीने से होना लग रहा है। जहरीली शराब के सेवन की भी आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा। 
 www.graminmedia.com

ताप्ती ट्रस्ट में शामिल हुआ रविदास मंदिर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| ताप्ती तट पर स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर को मां ताप्ती ट्रस्ट में शामिल किया है। अब रविदास मंदिर का संचालन ट्रस्ट के माध्यम से होगा। न्यायालय लोक न्यास पंजीयक एवं एसडीएम राजेश शाह ने बताया हरिजन सेवा संघ के डॉ. कमलेश सरिया ने आवेदन देकर संत रविदास मंदिर को ताप्ती ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की थी। जिसके चलते इस मंदिर को ट्रस्ट में शामिल किया है। साथ ही ताप्ती मंदिर ट्रस्ट में नए सदस्यों को भी शामिल किया है। ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी तहसीलदार, सहायक प्रबंध ट्रस्टी थाना प्रभारी, सचिव नपा सीएमओ और स्थाई सदस्य नपा के पदेन अध्यक्ष रहेंगे। अस्थाई सदस्यों में राजेंद्र भार्गव, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मनीष उर्फ चिंटू खन्ना, विजय भार्गव, अजय यादव, हरिराम नागले, रामनाथ भार्गव, संजय पाटनकर, महेश पाठक, राजेश खंडेलवाल, संजय पवार, सौरभ जोशी, कमलेश सरिया, धनराज झारे, पुरुषोत्तम झारे, सुखलाल झारे और करन झारे को शामिल किया है। 
 www.graminmedia.com

दुकानों के किराए के हिसाब को लेकर मस्जिद कमेटी के दो गुट भिड़े, ट्रैफिक हुआ जाम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| फव्वारा चौक के पास स्थित जामा मस्जिद में कमेटी के सदस्यों के बीच शुक्रवार दोपहर में विवाद हो गया। विवाद के चलते मस्जिद के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिससे मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य मार्ग से लोगों को हटाकर आवागमन शुरू कराया। दोपहर में नमाज के बाद जमा मस्जिद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मस्जिद परिसर में निर्मित 38 दुकानों के किराए का हिसाब मांगा। इसके साथ बैंक में जमा राशि को गरीब परिवार को बांटने की बात कही। इस पर दूसरे पक्ष के लोग नाराज हो गए। दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। जिससे दोनों पक्षों के समर्थक मस्जिद के सामने सड़क पर जमा हो गए और भीड़ होने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। जिससे वाहनों की कतार लगने लगी। मार्ग से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया था। सूचना पर एसआई एआर खान, प्रशांत शर्मा मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाइश देकर सड़क से भीड़ हटाकर यातायात शुरू कराया। 
| www.graminmedia.com

हल्की से आंधी में, विधुत विभाग के विधुत पोलो की पोल खुली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई में बरसात के पूर्व प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी थोड़ी सी आंधी चली।  जिसमे गांव गांव और नगर नगर अँधेरा छाया गया।  कारण जाना तो पत्ता चला की हर जगह नवनिर्मित विधुत पोल ताश के पत्तो की तरह गिर गए है।  सुधार के लिए कर्मचारी कम और काम है भरी।  जिससे की आम जान जीवन प्रभावित हो गया। विधुत विस्तारी करन के काम में भारी लापरवाही और भरष्ट्राचार के कारण ठेकेदार ने भारी भारी और लम्बे लम्बे सीमेंट के पोल काली मिट्टी में जैसे किसान खेतो में बल्ली गाड़ता  है ठीक वैसे ही गाड दिय।  सीमेंट कांक्रीट का आता पता नहीं है।  गहरा भी मामूली है।  विधुत विभाग के सेवानिवृत अधिकारी, लाईन  मेन और विभागी ठेकेदार ने अपने अपने हिसाब से स्टीमेंट को ताक पर रख करके।  गांव गांव घर घर लाईट पहुंचा दी। लाखो क्या करोडो का काम भी हो गया। पोल खुली उनकी पहली वर्ष गाठ।  परेशान है लोग। 
उपरोक्त हालत का शिकार मुलताई नगर से सांडिया गांव  24 घंटे की लाइट के तीन पोल कल हवा के झोके से गिरें ही नहीं गुणवत्ता अभाव में तुड़ करके सामने वाली लाइन पर गिर गए है। जिससे की मुतलाई नगर की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है।  विधुत विभाग में नौ लाख दे करके ये लाईन एक साल पहले लगाईं भी जो अपने शिशुकाल में ही धराशाही हो गई है।  आम जनता और ग्रामणी परेशान है। इस की जांच हो तो अरबो रुपयों का घोटाला उजागर होगा है।  प्रदेश सरकार इस और भी ध्यान दे। अब दिन कम है।  नियम कायदो को पूरी तरह ताक पर रख करके ये काम होते है। आम आदमी ,नेता और पत्रकार इस और कम ही देखते है। इस विभाग में क्या क्या होता है। अगर पता भी लग जाए तो मौसम को दोष क्या करे मौसम के कारण। इनके में लाइन के तार जमीन पर जूझ रहे है। आपस में कभी मिल जाने से लाइट आफ वोल्टेज कम ज्यादा। 
| www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें