ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 19 May 2018

बैतूल में गुंडागर्दी अपने चरम पर खुले आम चल रही है गोलियां


बैतूल. व्यापारी के बेटे की बाइक की टंकी में लगी गोली रुपए के लेन-देन को लेकर शुक्रवार देर रात कोसमी क्षेत्र में व्यापारी के बेटे पर एक युवक ने तीन गोली चलाई। इसमें से एक गोली बाइक पर लगी और दो खाली चली गईं। व्यापारी के बेटे सजल ने कंपनी में भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी आनंद राय, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश साहू मौके पर पहुंचे। 

व्यापारी रमेश गुगनानी ने बताया प्रॉपटी डीलर हेमंत ने सजल को एक मकान दिखाया था। खरीदने के लिए उसे 4 लाख रुपए दिए थे। हेमंत ने वह मकान किसी और को बेच दिया। इसके बाद जब उससे रुपए वापस मांगे तो उसने सजल से मारपीट की। इसके शिकायत गंज थाने में की थी। इसके बाद सजल खुद की कंपनी कोसमी गया था। रात में हेमंत ने सजल पर तीन गोली चलाई। गोली उसकी बाइक की टंकी पर लगी। गोली चलाने के बाद हेमंत वहां से भाग गया। घटना की शिकायत थाने में की। 

खुले में शौच की आदत कर रही आपके गांव को बीमार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

गांव में बच्चे बीमार हो रहे हैं तो इसके जिम्मेदार वो लोग हैं जो खुले में शौच जाकर गंदगी फैला रहे हैं। खुले में शौच जाने की आदत को सुधारना होगा। जब तक गांव गंदगी मुक्त नहीं होगा गांव में बीमारी फैलते रहेंगी। यह बात प्रभातपट्टन ब्लॉक के प्रेरकों ने ग्राम झल्लार पहुंचकर ग्रामीणों से कही। ग्रामीणों को खुले में शौच नहीं जाने और शौचालय का उपयोग करने की समझाइश दी। 
प्रेरक रोशन कडू, रवि पाटनकर, रोशन लोखंडे, राहुल कापसे, लीलाधर देशमुख ने बताया ग्रामीणों को शौचालय की उपयोगिता के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिससे गांव खुले से शौच मुक्त हो सके। खुले में शौच से होने वाले नुकसान को चौपाल और घर-घर जाकर बता रहे हैं। प्रेरकों ने ग्रामीणों को खुले में शौच जाने के संबंध में कई प्रकार की परेशानी बताई। ग्रामीण पानी की कमी, शौचालय में पेट साफ नहीं होना सहित अन्य प्रकार के बहाने बताते हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर गांव को खुले से शौच मुक्त बनाने का संकल्प दिला रहे हैं। इसके साथ बच्चों को भी जागरूक कर रहे हैं। जिससे अब बच्चे भी खुले में शौच जाने वालों को रोक रहे हैं। 
मुलताई। प्रेरक खुले में शौच जाने वालों को दे रहे शौचालय का उपयोग करने की समझाइश।

| www.graminmedia.com

पाठशाला लगाकर किसानों को सीखाए सहायक रोजगार के तरीके

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई। जुनापानी में कृषक पाठशाला में किसानों को बताए उन्नत खेती के तरीके, ब्लॉक के आदिवासी बाहुल्य ग्राम जुनापानी में आत्मा परियोजना के तहत किसान पाठशाला लगाकर किसानों को खेती के साथ सहायक रोजगार करने के तरीके बताए। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए सहायक रोजगार करने की समझाइश दी। 
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जुनापानी में कृषक पाठशाला लगाकर आदिवासी किसानों को खेती करने के तरीके सीखाए। उन्नत कृषक राजेंद्र भार्गव ने जैविक खेती करने के तरीके के साथ इससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पशु पालन, दूध व्यवसाय करने पर भी जोर दिया। 
उन्होंने कहा पशु पालन करने से किसान अतिरिक्त आय अर्जित कर सकता है। पशुओं के गोबर से खाद भी बनता है। उद्यानिकी विभाग की प्रीति रहांगडाले ने रासायनिक खाद और कीटनाशक का उपयोग कम करने की समझाइश दी। कम लागत में अधिक पैदावार करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उमेश चौहान ने भी किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी देकर आधुनिक खेती के तरीके बताए। इसके साथ किसानों को जैविक खाद से तैयार फसलों का भी निरीक्षण कराया। 

किसान का बुरा हाल कौन जिम्मेदार? स्वयं किसान या सरकार। .. वीडियो

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


Video


मुलताई तहसील का ग्राम बिरूल बाजार से पुरे देश में साल भर जाती है पत्ता गोभी जाती है।  आज बाजार में भाव न होने के कारण किसानों ने खड़ी फसल में भेड़ ,बकरी और पशु छोड़ दिय है।  दोषी कौन इस विडिओ में देखे किसानो की दुःख भरी दास्ता। खेत पर १२ रुपए प्रति  किलो ग्राम की सब्जी के बुरे हाल। 
 www.graminmedia.com

बोलेरो-मोटर सायकल की भिड़ंत,1 की मौत, 1 गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 










मुलताई 


नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर ग्राम मलहारा पंखा के पास शनिवार सुबह 10:30 बजे मोटर सायकल बोलेरो को भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटर सायकल पर सवार दो युवकों में से एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।       घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार महेश पिता बुद्धू उईके 25 वर्ष निवासी कामथ व धरमू पिता गणेश बामने 24 वर्ष नई विक्टर बगैर नम्बर की मोटर सायकल से घाट बिरोली से मुलताई की ओर आ रहे थे। इस दौरान मलहारा पंखा जोड़ पर मुलताई से नागपुर जा रही बोलेरो क्रमांक एमपी 48 टी 0382 से मोटर सायकल भिड़ गई। जिससे दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

 हाईवे की एम्बुलेंस से दोनों को उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहा धरमु पिता गणेश को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया, जबकि महेश गंभीर रूप से घायल होने पर उसे प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया। घायल महेश को उपचार हेतु नागपुर ले जाया गया। बताया जा रहा कि महेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें