ग्रामीण मीडिया संवाददाता ग्राम परमंडल से प्रेम इवीने ने जानकारी में बताया कि, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्राम प्रधान परमंडल से जोलखेड़ा सड़क निर्माण 4.3 किलोमीटर राशि 183.95 लाख ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्य की गुणवत्ता ठीक नही की शिकायत परमंडल से संवाददाता प्रेम इवीने से सूचना प्राप्त,, आगे वीडियो देखें।
www.graminmedia.comख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें
Tuesday, 27 November 2018
पवित्र नगर मुलताई में 300 करोड़ की सम्पत्ति वाला राम मंदिर आर्थिक संकट में
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई में आपका स्वागत है, निवेदन गांधी चौक स्थित भगवान का राम मंदिर की पूजा पाठ व्यवस्था और मन्दिर की क्षतिग्रस्त हालत को सुधार। कुछ षड़यंत्र कार्यो ने इस 200 करोड़ के व्यवसायिक राम भगवान के खेत को उधारी में खरीद लिया था। जागरूक नागरिको और तत्कालीन एसडीएम गणेश शंकर मिश्रा के निष्पक्ष न्याय से बचा , २०१२ से इस मंदिर की हालत खस्ता है।
एक तरफ मन्दिर की सम्पत्ति करोड़ में है,दूसरी तरफ मन्दिर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। पूर्वजो ने करोड़ो की सम्पत्ति इसलिए दे गए थे कि भगवान की पूजा-पाठ में कभी भी धन और साधनों की कमी नही आए। कलयुग के इस दौर में भगवान भी परेशान है। देखे वीडियो, खुलने में समय लगता है, इन्जार करे,,,,graminmedia.com
Subscribe to:
Posts (Atom)