ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 30 January 2018

माँ ताप्ती ट्रस्ट की पहली बैठक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

ताप्ती मंदिर के नाम दर्ज है 20 एकड़ जमीन17 दुकानों के साथ अस्थाई अतिक्रमण हटाने का निर्णय 
ताप्ती मंदिर का सरकारी ट्रस्ट बनने के बाद पहली बैठक में मंदिर की चल-अचल संपति की जानकारी सामने आई। अभी तक ताप्ती मंदिर के नाम दर्ज जमीन के संबंध में कम ही लोगों को जानकारी थी। बैठक में राजेंद्र भार्गव ने मंदिर के नाम दर्ज जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत किए। बैठक में मंदिर की परिसंपत्ति को सूचीबद्ध करने, मंदिर की भूमि का सीमांकन करने सहित अन्य प्रस्ताव लिए। एसडीएम राजेश शाह, मुख्य ट्रस्टी तहसीलदार राकेश शुक्ला, सचिव नपा सीएमओ राहुल शर्मा की उपस्थित में बैठक हुई। मंदिर में दान पेटी की व्यवस्था करने के साथ अध्यक्ष-सचिव के नाम से बैंक खाता खोलने, मां ताप्ती के जेवर को बैंक लॉकर में रखने का निर्णय लिया। मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान के लिए 151 रुपए की रसीद कटवाने का प्रस्ताव लिया। चिंटू खन्ना ने कहा परिक्रमा मार्ग पर स्थित 17 दुकानों को हटाया जाना चाहिए। जिसका सभी ने समर्थन करतेहुए दुकानों को हटाने का प्रस्ताव लिया। राजेंद्र भार्गव ने बताया पारेगांव रोड पर ताप्ती मंदिर जीर्णोद्घार समिति के नाम से 20 एकड़ जमीन है। सरोवर में जल आपूर्ति करने वाले नालों से अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित किया जाए। अनिल सोनी ने कहा परिक्रमा मार्ग पर होने वाले अनुष्ठान सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए ट्रस्ट से अनुमति ली जाना चाहिए। इसके लिए निर्धारित राशि लेकर अनुमति दी जाए। सौरभ जोशी, कमल सोनी, प्रशांत भार्गव, गोलू खंडेलवाल, पंकज भार्गव, मोनित बोबड़े 
में पता चला, 

सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से निकले 30 हजार, ना तो चेक बुक और ना ही ATM

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सारनी।। प्रमोद गुप्ता ।।



पाथाखेड़ा के भारतीय स्टेट बैंक से ठगी का एक नया मामला प्रकाश में आया है। सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी के खाते से 30,000 ₹ की रकम निकाल ली गई और इसकी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों को नहीं हुई । आश्चर्य की बात तो यह है कि डब्ल्यूसीएल की छतरपुर वन खदान से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी के पास ना तो भारतीय स्टेट बैंक का ATM है और ना ही चेक बुक उसके बाद भी उनके खाते से अलग-अलग तारीख पर लगभग 30, 000 ₹ निकाले जा चुके हैं। 

डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान से सेवानिवृत्त होकर वह अब उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में निवास कर रहे हैं और 2 दिन पूर्व ही वे पाथाखेड़ा अपने पुत्र के पास आए और जब मंगलवार को वह अपने खाता क्रमांक 10913755837 में से विपिन निकालने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में से पहले भी  12 अप्रैल 2017 से लेकर 25 अक्टूबर 2017 तक अलग-अलग तिथि में 30,000 ₹ की राशि निकाली जा चुकी है। इसकी जानकारी लेने जब मतुबर राम भारतीय स्टेट बैंक पाथाखेड़ा के शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे तो उन्होंने इस मामले की जांच करने के बजाय सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी को सीधे मुंह कह दिया कि इस मामले की जाकर आप शिकायत करें पुलिस मामले की जांच करेगी।


।। कौन है यह आशा सिंह मौर्य ।।

आश्चर्य की बात तो यह है कि पाथाखेड़ा के अस्पताल कॉलोनी में रहने वाले मतुबर राम छतरपुर वन माइंस में डीलर के पद पर कार्यरत थे और वर्ष 2012 में अपने कार्य से सेवानिवृत्त होने के बाद वह उत्तर प्रदेश के बलिया में चले गए । उनके खाते से बिहार के गया जिले की किसी आशा सिंह मौर्य के खाता क्रमांक 34743304310 पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाथाखेड़ा के कर्मचारी अधिकारियों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए गए । अब सवाल यह उठता है कि जब डब्ल्यूसीएल से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी उत्तर प्रदेश के बलिया में है और उनके नाम पर किस व्यक्ति ने आशा सिंह मौर्य के खाते में पैसे डाले हैं । यह आश्चर्य का विषय बना हुआ है ।बलेकिन अपने गांव से वापस आने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी को जब अपने खाते में 30,000 की रकम कम मिली तो उनका दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच गया।


।। कर्मचारी अधिकारियों की मिलीभगत तो नहीं ।।

पाथाखेड़ा के भारतीय स्टेट बैंक में इस तरह का मामला प्रकाश में आ जाने के बाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाथाखेड़ा में हड़कंप का माहौल मचा हुआ है । कर्मचारी एक दूसरे को शक की दृष्टि से देख रहे हैं । अब सवाल यह उठता है कि भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारी के बिना अनुपस्थिति के  उनके खाते से 30000 की भारी भरकम रकम कैसे ट्रांसफर हो गई ।


इस मामले को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक कार्यालय के टेलीफोन क्रमांक 270 807 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया ।
 www.graminmedia.com

मोटर साइकिल एक्सीडेंट में ग्रामीण घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|दुनावा 

डेमो पिक्चर 

प्राप्त जानकारी अनुसार घायल ने बताया की मै  धनराज पिता महादेव सिह रघुवंशी नि.सोनेगांव अपनी मो.सा.क्र. MP48ME3217 से अपने गांव सोनेगांव से दुनावा आ रहा था कि सोंडिया के पास, सामने से मो.सा. MP48BA 3079 के चालक तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और मुझे सामने से ठोस मार दी मेरे चेहरे पर दोनो हाथ ,दोनो पैरो मे गंभीर चोट लगी । मुझे तुरंत मुलताई अस्पताल मेरे साथी विजय खपरिये एवं कुवेरसिह लेकर गये वहा थोडा इलाज के बाद मुझे गंभीर चोट होने से उसी समय नागपुर चाणक्य अस्पताल लेकर गये |  बाद मे पता चला कि मो.सा. MP48BA 3079 मेरे गांव का विजयसिह चला रहा था उसके पीछे तरोडा के संजय एवं मनोज बैठे थे । 
www.graminmedia.com

मुलताई में फिर धराये जुआरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | मुलताई 


प्राप्त जानकारी अनुसार कामथ रोड के पास गोलू उबनारे के ढाबे के पिछे कुछ व्यक्ति जूआ खेल रहे थे  सुचना के बाद पुलिस नई घेरा बंदी कर  1. राजू पिता शंकर पवार जाति पवार उम्र 45 साल नि.गांधी वार्ड मुलताई ,2. नन्दनसिह पिता कलीराम बिंजाडे जाति चमार उम्र 40 साल नि. छिन्दी ,3. राहुल पिता गणपति मेहरा उम्र 29 साल नि.पटेल वार्ड मुलताई के फड एवं पास से 4875 रुपये ताश के 52 पत्ते समक्ष गवाहान जप्त हुए |  आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
                     www.graminmedia.com

कलेक्टर द्वारा रोक के बावजूद भी हो रही थी बोरिंग, पुलिस ने वाहन जप्त किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|चोपना, शांतिपुर 


देवीराम यादव थाना चोपना की जानकारी अनुसार जरिये मोबाईल के सूचना प्राप्त हुई की ग्राम शान्तिपुर मे संजीत बाला के प्लाट मे अवैध रुप से नलकूप का उत्खनन किया जा रहा है । कि सूचना पर ग्राम शान्तिपुर पहुचा जहा पर संजीत बाला का प्लाट मे बोरिंग मशीन से अवैध रुप से नलकूप उत्खनन वाहन चालक एस.बालाकष्णन तथा कार्तिक द्वारा किया जा रहा था जो श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला बैतूल के आदेश दिनांक 27.11.17 के नियम का उलघन करना पाया गया । अवैध उत्खनन को रुकवाया गया तथा वाहन क्र. KA 01/MK1156 तथा ट्रक क्र. KA01/MK1157 के चालक बालाकष्णन पिता आर.सुब्रामण्यम उम्र 33 वर्ष कार्तिक पिता नटराज उम्र 25 साल दोनो नि. वलाईमा देवी थाना आतूर जिला आतूर तमिलनाडू के द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेश का उल्लघन करना पाया जाने से समक्ष गवाहन मधु यादव एवं धीरज यादव दोनो नि.सीताफल के समक्ष जप्त कर थाना लाया आरोपी गणो द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाया जाने से आरोपियो को धारा 41(क) द.प्र.स.का नोटिस तामील कराया गया । जप्त सुदा वाहनो को थाना प्रांगण मे सुरक्षित खडा कराया गया । आरोपियो के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

                      www.graminmedia.com


ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें