ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 26 September 2018

नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे का इस्तीफा, मैं नपाध्यक्ष के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हो सकती, इसलिए दिया इस्तीफा : उपाध्यक्ष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


भाजपा की नगर पालिका परिषद  में ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के  बीच तालमेल  नहीं बैठ रहा है।  नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे ने नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा की  कार्यप्रणाली पर  सवाल उठाते हुए  बुधवार को पद से इस्तीफा देने का  पत्र जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े को  भेजा। उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे ने बताया  वह इंदिरागांधी वार्ड से पार्षद हैं।  उनके वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं। नपा कार्यालय  में महिला जनप्रतिनिधि के बैठने के  लिए कोई व्यवस्था नहीं है। नपाध्यक्ष उनके खिलाफ नपा के कर्मचारी से झूठी शिकायत करा चुके हैं। नपा  की बैठक में भी उन्हें बुलाया नहीं  जाता। वर्ष 2009 में उन्होंने भाजपा  उम्मीदवार बतौर नपा अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था तभी से हेमंत  शर्मा राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रखते हैं। उपाध्यक्ष पद से हटाने कई बार  कोशिश कर चुके हैं।  रेखा शिवहरे ने कहा वह  नपाध्यक्ष और सीएमओ राहुल शर्मा द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार में शामिल  नहीं हो सकती हैं और न ही भ्रष्टाचार  होते हुए देख सकतीं। भ्रष्टाचार के  संबंध में सांसद, विधायक और  संगठन मंत्री को भी शिकायत की  थी। कलेक्टर से भी शिकायत  की, लेकिन अभी तक निराकरण  नहीं हुआ। इन सभी कारणों के  चलते वह अपना इस्तीफा पार्षद और  उपाध्यक्ष पद से संगठन के माध्यम  से दे रही हैं।

नपाध्यक्ष ने कहा छवि  धूमिल करने की कोशिश   

नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे द्वारा   लगाए गए आरोपों और इस्तीफे के   संबंध में नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा से  प्रतिक्रिया ली तो नपाध्यक्ष ने कहा   उपाध्यक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार   सहित अन्य आरोप निराधार हैं।   परिषद नगर में विकास कार्य  कर रही है। सभी पार्षदों के साथ   मिलकर विकास कार्य किए जा रहे  हैं। जिससे नगर में पार्टी की छवि  अच्छी बन रही है। इन सब कारणों   को देखते हुए उपाध्यक्ष आरोप लगा   रही हैं।




www.graminmedia.com

12 गाँवो के 200 किसान 50 लाख के मुआवजे के लिये 18 माह से परेशान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



मुलताई विधान सभा के दर्जन भर ग्राम के लगभग 200 किसान 50 लाख की वृक्षो की मुआवजा राशि के लिये करीब 18 माह से बैतूल के सहारा ग्राम में स्थित पवार ग्रेड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड बैतूल के कार्यलय के चक्कर काट कर परेशान हो रहे है। ग्रामीण मीडिया मुलताई को उक्त जानकारी ग्राम सालईढाना के पीड़ित किसान चन्द बरखेड़े ने बताया कि, उनके पिताजी के नाम के खेत काचरू पिता गोविन्द ग्राम सालईढाना खसरा नम्बर 673/3 में दिनांक 23 अगस्त 2017 वृक्षो की कटाई 400 के.वी. मोदा बैतूल विधुत लाईन टावर 412,419,480 आदि का इस किसान का करीब 1लाख 50 हजार मुआवजा राशि के लिये परेशान है।

ग्रामीण मीडिया ने इस बारे में जानकारी निकाली तो पता चला की, मुलताई विधान सभा के ग्राम कुंडई,बोथिया, बानूर,सनोली, हिराखापा, खड़ा आमला, चौथिया,बोरगांव,शेरगढ़,गाडरा, बिछुया, सालई ढाना के लगभग 200 किसानों का 50 लाख की राशि के लिये परेशान है । लाईन का काम पूरा हो चुका है। कोई अधिकारी और जनप्रतिनिघि इस में किसानों की मदद कर राशि प्राप्त करने में मदद नही कर रहा है। ग्रामीण मीडिया के मार्ग दर्शन में आंदोलन,प्रदर्शन और आखिर में मुआवजा के लिये कोर्ट।
 www.graminmedia.com

मुलताई विधायक देशमुख के गृह किसान परेशान सोयाबीन की फसल बिगड़ी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 

विधायक चन्द्रशेखर देशमुख के गृह ग्राम से किसानों ने ग्रामीण मीडिया से मदद और सलाह मांगी की हमारी सोयाबीन की फसल खराब ही गई है। मार्ग दर्शन दो।



मुलताई तहसील में बरसात की कमी के कारण हल्की भूमि की ढ़ालनुमा बर्री जमीनों की सोयाबीन का उत्पादन बड़े पैमाने में प्रभावित हुआ है। जिसके कारण क्षेत्र का बड़ी संख्या में किसान परेशान है। ग्रामीण मीडिया को इस प्रकार की जानकारी मिल रही है। हालत ये है कि , एक एकड़ में 5 किलोग्राम औसत उत्पादन भी नही होगा। जो सामान्य तौर पर प्रति एकड़ 300 से 400 किलोग्राम होता था । कारण समय से बरसात न होने से फूल और फल वाली अवस्था में पानी अभाव में फसल का सुखना कहि तो इस कारण से अफलन, कहि पूर्ण रूप से पौधे का अपरिपक्क्व अव्यस्था में सुखना।
ग्रामीण मीडिया को अनुसूचित जाति के युवा किसान बाबूराव खातरकर ने जानकारी में बताया कि, उनकी 5 एकड़ की सोयाबीन की फसल में 50 किलो उत्पादन भी नही होगा। खेत उनकी माता बेवा सकू पति स्व.दयाराम ग्राम सिरडी पटवारी हल्का 99 बायगाव खसरा 175/1,177/2 रकबा 3.411 हे. में से 5 एकड़ में 335 नम्बर की सोयाबीन लगाई थी। आधे से अधिक सुख गई और बाकी में फली नही आई है। फसल का बीमा है। बैक आफ महाराष्ट्र मासोद शाखा से।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की किसानों को सलाह है कि, इस प्रकार की विपरीत हालत में गलत कदम न उठाए। फसल की लिखित सूचना, पटवारी,कोटवार,तहसीलदार और सम्बधित बैंक से बीमा कम्पनी को दे। मौका फोटो,पंचनामा आवेदन दो प्रति में दे पावती जरूर ले। साथ में आवक नम्बर भी। जिनका बीमा नही है वे तहसील दर को आरबीसी 6 (4) में मुआवजा के तहत दे। संगठित हो करके दे। विशेष ग्राम सभा का आपातकालीन सत्र बुलाय नियम है। प्रस्ताव पारित करके दे। फसल कटाई प्रयोग के समय रहे। वीडियो ग्राफी करे। साथ में अनावरी जाने। ग्रामीण मीडिया आपके साथ है।
 www.graminmedia.com

निजी स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


बैतूल के एक निजी स्कूल में एक सात वर्षीय छात्र की संदिग्द हालत में मौत हो गयी | परिजन बच्चे की मौत पर आशंका जता रहे है जबकि स्कूल प्रबंधन किसी भी तरह की घटना से इंकार करते हुए इसे सामान्य मौत बता रहा है | पुलिस मामले की जांच कर रही है बैतूल के गंज इलाके भग्गुढाना छेत्र में माइंडस ऑय क इंटरनेशनल स्कूल है | यहाँ विनोभा नगर निवासी राजेश देशमुख का सात वर्षीय पुत्र प्रियांक कक्षा फर्स्ट स्टैण्डर्ड का छात्र था  | स्कूल से मिली एक शिकायत  बाद आज प्रियंक के माता पिता उसे लेकर  करीब नौ बजे स्कूल आये थे जहाँ उन्होंने पप्रियांक  को स्कूल में छोड़ा और वे घर चले गए | दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उसकी तबियत बिगड़ने और उसे एक निजी अस्पताल लेकर जाने की बात पता चली परिजन जब अस्पताल पहुचे तो प्रियांक उन्हें मृत हालत में मिला | जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | यहाँ बालक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया |  प्रियांक के पिता राजेश मुताबिक स्कूल से यह शिकायत आई थी कि प्रियांक ने किसी बच्चे को अश्लील शब्द कह दिया था | जिसकी शिकायत पर वे बच्चे को लेकर स्कूल  पहुंचे थे |  जहाँ प्रबंधन से चर्चा बाद वे बेटे  छोड़कर घर आ आ गए थे  उसके मरने की खबर ही उन्हें मिली बालक के दादा ने इस मामले में बालक की मौत पर अज्ञात घटना होने की आशंका जताई है | जबकि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की बात कही है | ईधर स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में किसी भी तरह के हादसे से इनकार किया है।जबकि जिला अस्पताल। के डॉक्टरों के मुताबिक प्रथमदृष्टया यह कार्डियक अरेस्ट के जैसा लग रहा है।लेकिन पीएम तक कुछ भी कह पाना संभव नही है।


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें