ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 5 August 2018

विधायक हेमंत खंडेलवाल और चंद्रशेखर देशमुख ने कहा जिलेभर में सूदखोरों का आंतक बना है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

 बैतूल, मुलताई विधायक ने सावंगी पहुंचकर मृतक के परिजनों से की चर्चा  विगत दिनों मुलताई विधान सभा क्षेत्र में एक नहीं, दो किसान इस सूदखोरी के शिकार हुए। एक ने तो परिवार सहित कुए में कूद करके जान दे दी। दूसरे परिवार की भी एक ने ग्राम कपासिया में पेड़ से लटक करके जान दी। अगर जांच करे, ग्राम कपासिया के परिजनों ने मुलताई पुलिस को इस घटना के करीब  15 दिन पूर्व एक शिकायत आवेदन और एक पेनड्राइव जिसमें  पीड़ित पक्ष और सूदखोर के लम्बी चर्चा है। . इसमें जिस व्यक्ति ने पीड़ित को मन माने ब्याज और बहुत अधिक कीमत का खेत सस्ती दर  पर खरीदने के बात के पुख्ता सबूत है। कपासिया के इस किसान को मुलताई पुलिस ने सूदखोरी का प्रकरण न मानते हुए, यह कह करे आवेदन वापस कर दिया की ये प्रकरण पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य की श्रेणी में आता है। आप व्यहवार न्यायालय में जाकर न्याय ले। जबकि ये सूत खोरी का प्रकरण था. मुलताई ने इस प्रकार के प्रकरणो में दोषीओ को  कुछ स्वयं भू बहुबलीओ का संरक्षण भी मिल जाता है, और पीड़ित थाने से निकलकर या तो कुए में या फिर पेड़ से लटक करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। इस के लिए पूरा एक क़ानून है। moneylondring Act.है। जिसके प्रकरण जिला कलेक्टर की अदालत में चलते है। बैतूल और मुलताई विधायक सावंगी के परिजनों को मुख्यमंत्री से न्याय की बात करके सांत्वना दे करके आये है। मुलताई नगर में नगरपालिका इस प्रकार के लाइसेंस जारी करती है। इसकी भी जांच करे तो पाएगे की आधी अधूरी जान कारी लाइसेंस धारीओ ने दी है।  आयकर की तीन साल की रिटर्न नहीं दी है। पुराना गिरवी रजिस्टर नहीं है। पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र सजा यफताओ को भी मिला है। उनको लाइसेंस मिल गए है। नगर पालिका ने जारी लायसेंसों सही जांच हो जाए। एक ही परिवार के कई कई लाइसेंस है।  नगद का लेनदेन होता है।  जबकि नियम से चेक से लेनदेन होना चाहिए। सरकार शोषण न हो का क़ानून बना करके सूत खोरो से मुक्ती की बात करती है। वही ये खेल चल रहा है। विभागों और संरक्ष्ण अधिकारी को भी जांच के घेरे में लाए अंकुश लगेगा।   
विधायक जी, सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर ही हमारे भाई विनोद ने अपनी पत्नी सुशीला और पुत्री पूर्वी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की है। कब तक इस प्रकार सूदखोर गरीबों की जान लेते रहेंगे। 
सूदखोरों के खिलाफ पुख्ता जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में किसी का घर उजड़ने से बच सके। यह बात रविवार को सावंगी निवासी विनोद बारस्कर के भाइयों ने सांत्वना देने पहुंचे बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े, जिपं उपाध्यक्ष नरेश फाटे से कही। मृतक विनोद बारस्कर के भाई राजकुमार, मुकेश, सुनील व अनिल ने कहा भाई बैतूल में कैश वेन चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था। आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सूदखोरों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर, राजू संत, सुभाष देशमुख, अशोक पांसे, जगदीश पीएल पवार, बैतूल पार्षद बंडू माकोड़े सहित अन्य भाजपा नेता भी सावंगी पहुंचे थे। सावंगी निवासी विनोद बारस्कर ने अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
सीएम से मिलकर कराएंगे टीम गठित 
विधायक हेमंत खंडेलवाल और चंद्रशेखर देशमुख ने कहा जिलेभर में सूदखोरों का आंतक बना है। जिसकी शिकायतें भी मिल रही हैं। विनोद बारस्कर के प्रकरण के संबंध में सोमवार को सीएम से भेंट कर भोपाल से टीम गठित कर पुख्ता जांच की मांग की जाएगी। जिससे दोषी को कड़ी सजा मिल सके। इस संबंध में एसपी से मामले की जांच के लिए कहा है। भोपाल की टीम से बैतूल, मुलताई सहित अन्य स्थानों के सूदखोरों को चिन्हित कराया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

बैतूल जिला , बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

शराब पिलाने के बहाने बुजुर्ग महिला के साथ किया दुष्कर्म
बेहोश हालात में मिली महिला आरोपी मौके से फरार


आमला। आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत निमझिरी में बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है घटना शुक्रवार की बताई जा रही है ग्राम निमझरी थाना आमला के रहने वाले गुड्डू कोरकू उम्र 30 वर्ष ने एक बुजुर्ग महिला को शराब पिलाने के बहाने ग्राम निमझिरी के बाहर ले जाकर उक्त बुजुर्ग महिला को नशे में करके उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया महिला ने शनिवार को अपने परिजनों घटना के बारे में बताया महिला के परिजनों सहित पूरे परिवार ने शनिवार को थाना आमला कर रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच की जांच के उपरांत गुड्डू कोरकू को पर धारा 376 का मामला पंजीबद्ध किया गया है इस विषय में थाना प्रभारी संतोष चौहान से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर आरोपी गुड्डू खिलाफ धारा 376 का मामला पंजीबद्ध किया गया है।पीड़िता ने बोला चार लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म और पुलिस बोली कि एक युवक ने ही किया दुष्कर्म।

 www.graminmedia.com

छात्रा को लिफ्ट देकर झोपड़ी में ले जाकर किया दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



चिचोली| थाना क्षेत्र की एक नाबालिग  स्कूली छात्रा को लिफ्ट देकर स्कूल  छोड़ने के बहाने एक युवक ने  मऊपानी गांव में झोपड़ी में ले जाकर  दुष्कर्मकिया। नाबालिग छात्रा ने थाने  में मामले की शिकायत की है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी  युवक पर मामला दर्ज कर हिरासत में  ले लिया है। एसआई मोनिका पटले  ने बताया 15 वर्षीय 9वीं की छात्रा घर से स्कूल जा रही थी। रास्ते में  खेड़ी निवासी सोनू प्रजापति 23 वर्ष  ने बाइक से अाकर छात्रा को स्कूल  छोड़ने के लिए लिफ्ट दी। युवक  छात्रा को स्कूल के बहाने मऊपानी  गांव में ईंट भट्टे के पास एक झोपड़ी  में ले गया। जहां उसने छात्रा से  दुष्कर्म किया। इससे पहले भी युवक  उसके साथ दुष्कर्म कर चुका था। दो  माह से लगातार उसके साथ डरा- धमकाकर दुष्कर्म कर रहा था। छात्रा की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।


 www.graminmedia.com

पेट पर घूंसे मारकर कर दी छात्र की हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

हत्याकांड का खुलासा| शराब पीने व गर्लफ्रेंड बनाने के लिए करते थे बैटरी चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार



आठनेर के छात्र सुमित लहरपुरे  हत्याकांड का शनिवार को पुलिस  ने खुलासा किया। सुमित की हत्या बैटरी चोर गिरोह ने की थी। इस  मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार  हैं। आरोपियों ने बैटरी चोरी के दौरान  ट्रक में सोए सुमित के जागने पर  इस घटना को अंजाम दिया। पहले  आरोपियों ने सुमित को टवेरा में  डालकर घंूसों से पेट पर वार कर  हत्या कर दी, उसके बाद ताप्ती घाट में शव को फेंक दिया। आरोपियों ने  घटना को शराब के नशे में अंजाम  दिया।  आठनेर निवासी छात्र सुमित पिता नंदकिशोर लहरपुरे (19) 9  जुलाई से लापता था। 11 जुलाई  की शाम उसका शव ताप्ती घाट के पास मिला था। छात्र की हत्या की आशंका को लेकर आठनेर  लोगों ने पुलिस की लापरवाही  पर सवाल उठाकर दुकानों में  तोड़फोड़ व आगजनी की थी।  इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन  में इस मामले का खुलासा करने  एसआईटी का गठन किया था।  शनिवार को पुलिस टीम ने सुमित हत्याकांड में लिप्त सादाब पिता लाल खान (20) निवासी इंदिरा कॉलोनी बैतूल, सलमान पिता शेख मोहम्मद (19) निवासी इंदिरा कॉलोनी, बबलू उर्फ शाहरुख पिता रेहमत खान (20) निवासी सदर,  शाहरुख पिता गफ्फार खान (18)  निवासी सदर, गजानंद पिता रमेश  धाड़से (19) सदर को गिरफ्तार  किया है। जबकि दो आरोपी गोलू  उइके पिता शेषराव उइके (22)  सदर एवं अब्बास खान फरार है। 

पुलिस ने मृतक का टूटा मोबाइल भी जब्त किया 

पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने इन  आरोपियों को टारगेट में रखकर  विवेचना शुरू की थी और जब  पुख्ता सबूत मिले तो पुलिस ने इन्हें  पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो  आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल  कर लिया। इस दौरान आरोपियों की  निशानदेही पर बैतूल के एक नाले  से मृतक के मोबाइल के कुछ पार्ट्स बरामद किए हैं।  

ऐसे की थी सुमित की हत्या 

 घटना की रात सुमित लहरपुरेअपनेट्रक मेंसोया था। देर रात को बैतूल सेटवेरा मेंसवार होकर 7 बैटरी चोर निकले। पहले  उन्होंनेढाबेपर शराब पी। उसकेबाद नशेमेंबैटरी चुरानेआठनेर पहुंच गए। पटेल मोहल्ले में खड़ेट्रक की बैटरी चोरी कर  रहेथे। इसी ट्रक मेंमृतक सुमित सो रहा था। आरोपी सादाब खान नेबताया हम लोग बैटरी चोरी कर रहेथे, उसी दौरान ट्रक  मेंसोए सुमित की नींद खुल गई तो उसनेपूछा आप लोग यहां क्या कर रहेहैं। आरोपियों नेसुमित सेकहा हमेंप्यास लगी है  पानी देदो। इस पर मृतक सुमित टवेरा का नंबर लिखनेलगा और युवकों सेबोला तुम लोग बैटरी चुरा रहेहो। इस दौरान  छात्र नेशाहरुख को अपनी तरफ खींचकर गर्दन पकड़ ली। इसकेबाद सभी आरोपियों नेसुमित को पकड़कर टवेरा मेंबैठा   लिया और छह लोगों नेउसकेपेट पर लगातार घूंसों से वार कर बैतूल की ओर रवाना हो गए। पेट पर अधिक चोट लगनेसे  सुमित की मौत हो गई। इसकेबाद ताप्ती घाट मेंशव फेंक दिया।

पुलिस की ढील, उसी दिन पकड़ लिए  थे आरोपी, लेकिन नहीं थे सबूत

 सुमित हत्याकांड मेंबैतूल बाजारपुलिस ने11 जुलाई को सादाबखान, बबलूउर्फशाहरुखखान, शेखसलमान, शाहरुख पिता गफ्फारखान कोपकड़ा था।पुलिस ने आरोपियों सेबैटरी चोरी केमामलेकेसाथ ही शक केआधार पर सुमित हत्याकांड की भीपूछताछ की थी।एक सप्ताह तक पूछताछ केबाद भी आरोपियों नेहत्या करना नहीं कबूला।इसकेबाद पुलिस नेआरोपियों को बैटरी चोरी के आरोप मेंजेल भेज दिया। कोर्टसेइन्हेंजमानत मिलनेकेदो दिन बाद हीएसआईटी टीम नेआरोपियों कोपकड़कर सख्ती  सेपूछताछ कर सबूत जुटाकर मामलेका खुलासा कर दिया

मृतक के पिता बोले: पहले ही पकड़ा गए  थे आरोपी, पुलिस ने बरती लापरवाही 

सुमित के पिता नंदकिशोर लहरपुरेनेबताया सुमित 9 जुलाई की रात को लापता हुआ था। 11 जुलाई को बैतूल बाजार पुलिस ने चार बैटरी चोरों को पकड़ा था। 11 जुलाई को पुलिस नेहमारेसामनेबैटरी चोरों सेसुमित  केबारेमेंपूछताछ की थी। इसकेबाद वापस आठनेर आतेसमय ताप्ती घाट पर सुमित का शव मिला था। यदि पुलिस सख्ती से चारों आरोपियों सेपूछताछ करती तो पहले दिन ही मामलेका खुलासा हो जाता, लेकिन मामलेमेंपुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज करनेके बाद सेही लापरवाही बरत रही थी।


मामले को सनसनीखेज  में किया चिन्हित ^

अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिला स्तरीय समिति नेमामले को जघन्य सनसनीखेज का चिह्नांकन किया है। मामलेकेखुलासेमेंविशेष सहयोग देने वालेअधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

डीआर तेनीवार, एसपी, बैतूल

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें